यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी प्राइम डे सेल से पहले स्कैमर्स ने 1,20,000 से भी ज्यादा नकली Amazon वेबसाइट्स बना डाली थी. ये वेबसाइट्स इतनी असली दिखती हैं कि कोई भी धोखा खा सकता है. इससे पहले कि आप ‘buy now’ पर क्लिक करें, आइए जानते हैं इन AI पावर्ड स्कैम्स के बारे में और इनसे बचने के 5 सबसे जरूरी तरीके.
रिसर्चर्स ने इस मेगा शॉपिंग इवेंट से पहले धोखाधड़ी की गतिविधियों में एक परेशान करने वाली वृद्धि का खुलासा किया है. इसमें बताया गया है पिछले कुछ महीनों में ही 1,20,000 से अधिक फर्जी Amazon वेबसाइट्स सामने आई हैं. ये स्कैम साइट्स फिशिंग के जालों, मैलवेयर और नकली प्रोडक्ट लिस्टिंग से भरी हुई हैं, जिन्हें शॉपिंग के जुनून का फायदा उठाने के लिए बनाया गया है. Flipkart Sale को लेकर भी आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा.
अब आपको यह समझना होगा कि ये स्कैम्स पहले जैसे नहीं रहे, जहां आप गलत स्पेलिंग या खराब डिजाइन देखकर ही नकली वेबसाइट को पहचान लेते थे. अब धोखेबाज AI का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे ये स्कैम्स और भी ज्यादा स्मार्ट और खतरनाक हो गए हैं.
सिक्योरिटी कंपनी McAfee की रिसर्च में 36,000 से ज्यादा नकली Amazon वेबसाइट्स और 75,000 स्कैम टेक्स्ट्स का पता चला है, जिनका मकसद सिर्फ आपका पर्सनल और फाइनेंशियल डेटा चुराना है. भारत में इस साल ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज चरम पर है, और करीब 96% भारतीय इस सेल में शॉपिंग करने की योजना बना रहे हैं, जिससे हम स्कैमर्स के लिए एक बड़ा टारगेट बन गए हैं.
ऐसा नहीं है कि Amazon हाथ पर हाथ धरे बैठा है. कंपनी लगातार इन स्कैम ऑपरेशन्स को बंद कराने के लिए काम कर रही है, अकेले 2024 में 55,000 से ज्यादा फिशिंग साइट्स और 12,000 फर्जी नंबर्स को बंद कराया गया है. लेकिन धोखेबाज इतने शातिर हैं कि वे फिल्टर्स को बायपास करने के नए-नए तरीके ढूंढ लेते हैं. इसलिए, अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी काफी हद तक हम शॉपर्स पर ही आ जाती है.
हमेशा ऑफिशियल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें: शॉपिंग हमेशा Amazon की ऑफिशियल वेबसाइट (amazon.in) या मोबाइल ऐप से ही करें. आपको WhatsApp, SMS या ईमेल पर आने वाले ‘शानदार डील’ वाले लिंक्स पर बिल्कुल क्लिक नहीं करना है. स्कैमर्स अक्सर मिलते-जुलते URL जैसे ‘arnazon.com’ या ‘amaz0n-sale.com’ का इस्तेमाल करते हैं.
फोन पर कभी भी पर्सनल जानकारी न दें: याद रखें, Amazon आपको कभी भी कॉल करके आपका पासवर्ड, OTP या पेमेंट डिटेल्स नहीं पूछेगा. अगर कोई ऐसी कॉल आती है, तो तुरंत फोन काट दें.
गिफ्ट कार्ड वाले स्कैम से बचें: अगर कोई आपको Amazon का गिफ्ट कार्ड खरीदकर उसका कोड भेजने के लिए कहता है, तो यह 100% स्कैम है. कोई भी असली प्रतिनिधि ऐसे पेमेंट नहीं मांगता.
एंटीवायरस का इस्तेमाल करें: अपने फोन और कंप्यूटर पर एक अच्छा एंटीवायरस जरूर रखें. यह आपको खतरनाक वेबसाइट्स और मैलवेयर से बचा सकता है.
जल्दबाजी में क्लिक न करें: स्कैमर्स हमेशा ‘लिमिटेड टाइम ऑफर’ का डर दिखाकर आपसे जल्दबाजी करवाते हैं. अगर कोई डील सच होने से भी ज्यादा अच्छी लग रही है, तो रुकें, सोचें और वेरिफाई करें.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Samsung ने जारी कर दिया One UI 8, जानें किन डिवाइस को मिलेगा अपडेट