इस समय Flipkart पर Flipkart Appliances Bonanza Sale चल रही है. यह सेल आपको टीवी से लेकर AC/cooler के साथ साथ वाशिंग मशीन आदि पर भी बेहतरीन ऑफर दे रही है. इस सेल के दौरान आपको इन आइटम (TV और Appliances) पर लगभग लगभग 75 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफ़र किया जा रहा है. फ्लिप्कार्ट की यह सेल 19 जुलाई को शुरू हुई थी, और यह 25 जुलाई तक लाइव रहने वाली है. सेल में आपको HDFC Bank की और से 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर किया जाने वाला है. हम जानते है कि अब गर्मी का सीजन ख़त्म होने पर है, ऐसे में अगर आप इस समय एक AC खरीदते हैं तो आपको यह बेहद ही सस्ते में मिल जाने वाला है. इसके अलावा आपको TV के साथ साथ वाशिंग मशीन और फ्रिज भी बेहद ही सस्ते दाम में सेल में मिल रहे हैं. हम आज सभी प्रोडक्ट्स की बात न करते हुए सीजन ख़त्म होते होते केवल और केवल ACs पर मिलने वाले बेस्ट ऑफर्स की बात करने वाले हैं.
आइये जानते है कि Flipkart Appliances Bonanza Sale में आपको किन ACs पर सबसे बेहतरीन ऑफर और डिस्काउंट दिया जा रहा है.
लिस्टिंग प्राइस: 75,000 रुपये
Flipkart Sale Price: 44,290 रुपये
यह एक आपको किन खूबियों के साथ मिलने वाला है, आइये इसकी चर्चा कर लेते हैं. असल में आपको इस AC में Voice Command Technology मिलने वाली है. इसके अलावा यह AC Smart App के माध्यम से वाई-फाई से भी कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें आपको 5-in-1 Convertible Cooling तकनीकी भी मिलती है. इन सभी खूबियों के साथ साथ इस एक के साथ आपको बेहतरीन कुलिंग भी मिलती है. इस समय आप इसे 75000 के लिस्टिंग प्राइस में नहीं, बल्कि 44,290 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card कस इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक अलग से दिया जाने वाला है. सेल में आपको HDFC Bank की और से भी 1750 रुपये के आसपास का फ्लैट डिस्काउंट मिल सकता है. इन डिस्काउंट के बाद आपको यह एक और भी सस्ते में मिलेगा.
लिस्टिंग प्राइस: 66,590 रुपये
Flipkart Sale Price: 35,990 रुपये
इस AC में आपको स्मार्ट एनर्जी डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा आपको इसमें HD और PM 2.5 फ़िल्टर के साथ साथ Dual Filtration मिलता है. इसमें भी आपको वाई-फाई कनेक्ट मिलता है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको इसपर भी HDFC की और से पिछ्ला वाला ही डिस्काउंट मिलने वाला है. इसके अलावा अगर आप Flipkart Axis bank Cards का इस्तेमाल करते हैं तो 5% का कैशबैक भी आपको मिलने वाला है. इस एक पर आपको 7000 रुपये के आसपास का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. इस डिस्काउंट ऑफर के बाद आप इस AC को बेहद ही सस्ते में अपने घर ले सकते हैं.
लिस्टिंग प्राइस: 71,990 रुपये
Flipkart Sale Price: 38,990 रुपये
यह AC भी एक दमदार AC है, इसमें आपको AI Feature मिलते हैं. इसके अलावा आपको इसमें 100% Copper Coil भी मिलती है, जो लम्बे समय तक चलती हैं. इस एक की खास बात यह है कि यह आपको 2 टन क्षमता के साथ मिल रहा है. इस प्राइस में आपको इस क्षमता वाले कम ही AC मिलते हैं. ऐसे में आपको जानकारी दे देते है कि यह AC आपको Flipkart Axis Bank Credit Card पर 5% के कैशबैक के साथ मिलने वाला है. इसके लावा आपको IDFC First Power Women Platinum और Signature Debit Cards पर 5% के डिस्काउंट में मिलने वाला है. इसपर भी 7000 रुपये के आसपास तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह सेल 25 जुलाई तक चलने वाली है, ऐसे में आपको मौक़ा मिल रहा है कि आप इस साल का पूरा पूरा फायदा उठा सकते हैं. जिन भी एक के बारे में हमने ऊपर बात की है. आपको इनके अलावा भी बहुत से अन्य AC बेहद सस्ते में खरीदने के लिए मिल रहे हैं. आप इस सेल का लाभ इसी समय ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: शुरुआत से लेकर एंड तक सिर्फ थ्रिल! 1 घंटा 45 मिनट की फिल्म, खून भरी ट्रेन और दिल दहलाने वाला ट्विस्ट