Aavesham एक्टर फहाद फाज़िल के हाथ में दिखा 17 साल पुराना फोन, कीमत लाखों में, फीचर्स जान चौंक जाएंगे!

Updated on 17-Jul-2025

मशहूर अभिनेता फहाद फाज़िल उन गिने-चुने कलाकारों में हैं जो न तो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और न ही स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं. वे शायद ही कभी किसी पब्लिक इवेंट में दिखाई देते हैं. लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह एक पुराने स्टाइल के कीपैड फोन का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. यह वीडियो डायरेक्टर अभिनव सुंदर की फिल्म Mollywood Times के पूजा सेरेमनी के दौरान लिया गया है.

क्यों है ये फोन इतना महंगा?

जिस फोन को फहाद फाज़िल इस्तेमाल कर रहे थे, वह कोई सामान्य फोन नहीं था. यह एक लग्जरी मॉडल है. जिसकी कीमत लाखों में हो सकती है. आज के स्मार्टफोन के जमाने में यह फोन अपनी खास बनावट और कीमत की वजह से सबका ध्यान खींच रहा है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

फीचर्स और डिटेल्स

गैजेट कंटेंट क्रिएटर Effin M द्वारा शेयर किए गए वीडियो के अनुसार, फहाद फाज़िल जिस फोन का उपयोग करते दिख रहे थे वह Vertu Ascent Ti है. यह फोन पहली बार 2007 में अनाउंस हुआ था और 2008 में लॉन्च हुआ. इसकी बॉडी टाइटेनियम से बनी होती है. स्क्रीन पर सेफायर क्रिस्टल प्रोटेक्शन होता है और पीछे की तरफ हैंड-स्टिच्ड लेदर होता है.

हालांकि, यह मॉडल अब बंद हो चुका है, लेकिन कुछ वेबसाइट्स पर सेकंड-हैंड यूनिट्स अब भी उपलब्ध हैं. लेकिन वीडियो को ध्यान से देखने पर, फहाद के हाथ में जो फोन दिख रहा है, वह Vertu Ascent Retro Classic Keypad Phone Grey मॉडल से काफी मिलता-जुलता है, जो Vertu की ऑफिशियल यूके वेबसाइट पर लिस्टेड है. फोन की बनावट और पीछे की टेक्सचर, इस मॉडल से मेल खाती है.

कीमत और उपलब्धता

Vertu Ascent Ti की लॉन्च कीमत करीब ₹5.54 लाख थी. वहीं Vertu Ascent Retro Classic की मौजूदा कीमत करीब $11,920 (लगभग ₹10 लाख) है. Onmanorama की रिपोर्ट के अनुसार, Vertu के फोन की कीमत ₹1 लाख से शुरू होकर ₹70 लाख तक जाती है.

असली Vertu फोन की पहचान कैसे करें?

Vertu के असली फोन सेफायर क्रिस्टल स्क्रीन, प्रीमियम लेदर और एक्सक्लूसिव कंसर्ज सर्विस जैसी हाई-एंड सुविधाओं के लिए जाने जाते हैं. अगर आपको यह जानना है कि आपका फोन असली है या नहीं, तो आप IMEI नंबर को Vertu की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज को पढ़ने का तरीका जान लें, साल 2025 में एंड्रॉयड फोन पर करेगा काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :