आ गया है EPFO का ये वाला नया रूल: Umang App से UAN जेनेरेशन के लिए अब आधार-बेस्ड Face Authentication Mandatory हो गया है.
आइये जानते है कि आपको App पर जाकर कैसे और क्या करना है.
हम यहाँ आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस देने वाले हैं.
EPFO - UAN Update 2025
Employees Provident Fund Organisation EPFO ने एक नई ही घोषणा कर दी है. इस घोषणा के अनुसार अब Univarsal Account Number यानी UAN के जेनेरेशन के लिए खासतौर पर अगर आप इसे Umang App पर जाकर कर रहे हैं तो Aadhaar-Based Face Authentication Technology (FAT) से ही करना होगा. इसका मतलब है कि अब आप अपने Face के माध्यम से आधार आधारित Authentication करके अपने लिए UAN नंबर का इंतज़ाम कर सकते हैं. आइये जानते है कि आखिर EPFO की और से इस बड़े बदल को क्यों और किसलिए उठाया गया है, इसके अलावा यह भी जानते है कि आखिर आप इस प्रोसेस को कैसे पूरा कर सकते हैं, हम आपको आगे EPFO के नए रूल के आधार पर Umang App से कैसे UAN जेनेरेट कर सकते हैं, स्टेप बाय स्टेप से आपको हम इसकी जानकारी देंगे.
क्यों उठाया गया है ये कदम?
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस कदम को EPFO की और से इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि वह UAN के निर्माण को पूरी तरह से पेपरलेस करने की प्लानिंग पर काम कर रही है. इसका मतलब है कि अब आधार कार्ड के द्वारा अपने फेस के प्रमाणीकरण के साथ आप UAN को निर्मित कर सकते हैं. आइये अब जानते है कि आखिर मेंबर्स के लिए अब क्या चेंज हो गया है.
EPFO मेंबर्स के लिए क्या कुछ बदल गया है?
अगर EPFO की और से जारी किये गए सर्कुलर को देखा जाये तो जानकारी मिलती है कि यह नए नियम केवल और केवल उन यूजर्स और मेंबर्स के लिए हैं जो अपने UAN का निर्माण Umang App के माध्यम से करने जा रहे हैं. इस स्थिति में FAT को EPFO की ओर से Mandatory कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अब आपको Umang App पर UAN निर्मित करने के लिए Face Identity Verification Process से गुजरना होगा ही. आइये अब जानते है कि आखिर इस प्रक्रिया के लिए आपके फोन में किन ऐप्स का होना जरुरी है.
epfo uan face authentication mandatory 2025
UAN निर्मित करने के लिए फोन में किन ऐप्स का होना जरुरी
अगर आप Umang App से अपने UAN को निर्मित जेनेरेट करने का रहे हैं तो आपके फोन में Umang App का होना तो बेहद ही ज्यादा जरुरी है. इसके अलावा आपके फोन में Aadhaar Face RD App का होना भी जरुरी है. इसका मतलब है कि अगर आप UAN निर्मित करने जा रहे हैं तो आपके फोन में इन दो ऐप्स का होना बेहद ज्यादा जरुरी है. यह आप आपको Google Play Store और App Store पर आसानी से मिल जाने वाले हैं.
पुराने प्रोसेस का अब क्या होने वाला है?
अब आप सोच रहे होंगे कि इस नई UAN जेनेरेशन प्रोसेस के आने के बाद आखिर पुराणी प्रोसेस का क्या होने वाला है. अगर आपके मन भी में भी ऐसा ही सवाल उठ रहा है तो आइये इसका जवाब देखते है. असल में, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि पुराना प्रोसेस अभी भी जारी रहने वाला है. हालाँकि यह केवल कुछ मामलों में ही काम करने वाला है. इंटरनेशनल वर्कर आदि के लिए और Nepal और Bhutan के नागरिकों के लिए. मुझे आशा है कि आपको अपने सवाल का जवाब मिल चुका है.
Umang App पर नए रुल के हिसाब से आपको क्या क्या मिलने वाला है?
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आप इस नए रूल के हिसाब से Umang App केवल UAN जेनेरेशन तक ही सिमित नहीं है. Umang App पर आप अन्य कई सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.
इसमें UAN Activation के साथ साथ New UAN Generation को भी अंजाम दिया जा सकता है.
आप इसके माध्यम से वर्तमान केवल Unverified UAN को भी Activate कर सकते हैं.
इसके अलावा अब Umang App में Biometric आधारित Face Authentication को भी शुरू कर दिया गया है.
Umang App से कैसे Genarate और Activate होगा UAN Number? देखें पूरी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
आपको सबसे पहले अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा.
इसके बाद आपको Aadhaar-Based Authentication के लिए अपने कंसेंट को प्रदान करना होगा.
इसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होने वाला है. इस OTP को आपको जहां दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है, वहां दर्ज करना है.
इसके बाद आपको एक Live Face Scan से Aadhaar Face RD App की मदद से गुजारा जाने वाला है.
इस प्रक्रिया के पूरे हो जाने के बाद आपको SMS के द्वारा एक UAN प्राप्त हो जाने वाला है.
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.