Elon Musk के X ने XChat के लॉन्च के साथ “everything app” बनने की राह में बड़ा कदम उठाया है. यह नया मेसेजिंग फीचर WhatsApp, Telegram, और चीन के WeChat जैसे दिग्गजों से सीधा मुकाबला करेगा. XChat में “Bitcoin-style” एन्क्रिप्शन, वैनिशिंग मैसेजेस, ऑडियो/वीडियो कॉलिंग और फाइल शेयरिंग जैसे धांसू फीचर्स हैं.
Elon Musk ने X पर ऐलान किया कि XChat प्राइवेसी और फीचर्स के मामले में गेम-चेंजर है.
एन्क्रिप्शन: Musk के मुताबिक, XChat में “Bitcoin-style” एन्क्रिप्शन है, जो एंड-टू-एंड सिक्योरिटी देता है. हालांकि, क्रिप्टो एक्सपर्ट्स का कहना है कि Bitcoin में एन्क्रिप्शन नहीं, बल्कि elliptic curve cryptography (ECC) और SHA-256 जैसे क्रिप्टोग्राफिक टेक्निक्स यूज होते हैं. फिर भी XChat की सिक्योरिटी WhatsApp, Signal, और Telegram जैसी है.
वैनिशिंग मैसेज: यूजर्स मैसेज को 5 मिनट, 1 घंटे, 8 घंटे या 1 दिन बाद ऑटो-डिलीट करने का टाइमर सेट कर सकते हैं. ऐसा Snapchat और WhatsApp में होता है.
फाइल शेयरिंग: आप किसी भी तरह की फाइल, इमेज, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स को भेज सकते हैं. अच्छी बात है कि इस पर कोई बिना लिमिट नहीं है.
ऑडियो/वीडियो कॉलिंग: फोन नंबर के बिना क्रॉस-प्लेटफॉर्म (Android, iOS, वेब) कॉलिंग सपोर्ट करता है, जो Zoom और Google Meet को टक्कर दे सकता है.
एक्स्ट्रा सिक्योरिटी: रिपोर्ट में बताया गया है कि चैट्स 4-डिजिट पिन से प्रोटेक्टेड हैं, जो प्राइवेसी को और मजबूत करता है.
XChat को Rust प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर बनाया गया है, जो स्पीड और सिक्योरिटी के लिए मशहूर है. Dropbox, Cloudflare और Discord जैसे प्लेटफॉर्म्स भी Rust यूज करते हैं. Musk ने इसे “पूरी तरह से नया डिजाइन” बताया है. यह पुराने X DM सिस्टम से कहीं बेहतर है.
आपको बता दें कि X ने मई 2023 में पेड यूजर्स के लिए एन्क्रिप्टेड DMs शुरू किए थे, लेकिन XChat उसका अपग्रेडेड वर्जन है. X ने पिछले हफ्ते पुराने DM फीचर को पॉज किया, ताकि XChat की लॉन्चिंग पर फोकस कर सके.
बीटा स्टेज: XChat अभी बीटा फेज में है और सिर्फ सेलेक्टेड यूजर्स और डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है.
पेड सब्सक्राइबर्स: फिलहाल X Premium (Basic, Premium, Premium+) यूज़र्स ही इसे एक्सेस कर सकते हैं. TechCrunch के मुताबिक, iOS यूज़र्स खासकर Premium+ टियर वाले, इसे ऐप के साइडबार में देख रहे हैं.
फ्री यूजर्स: यह साफ नहीं है कि फ्री यूजर्स को XChat कब मिलेगा या उनके लिए फीचर्स लिमिटेड होंगे या नहीं.
XChat का फ्यूचर
Musk का विजन X को WeChat जैसा “everything app” बनाना है, जिसमें मैसेजिंग, पेमेंट्स (X Money), डेटिंग, और डिजिटल बैंकिंग शामिल हों. XChat इस विजन का अहम हिस्सा माना जा रहा है. हालांकि, यह कन्फर्म नहीं है कि Musk का AI चैटबॉट Grok XChat में इंटीग्रेट होगा या नहीं,
आपको पता होगा कि Meta ने WhatsApp में अपने AI को जोड़ा है. XChat Android, iOS और वेब पर उपलब्ध होगा, जिससे क्रॉस-प्लेटफॉर्म एक्सपीरियंस मिलेगा.
यह भी पढ़ें: 30 दिन तक धकाधक चलेगा सिम, साथ में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत केवल 147 रुपये से शुरू