Eid-ul-Fitr 2025 Wishes: ईद के दिन करीबियों को और WhatsApp स्टेटस पर शेयर करें ये खूबसूरत विशेज़, बन जाएगा दिन

Updated on 30-Mar-2025

ईद, जिसे ईद-उल-फितर या ईद अल-फितर भी कहा जाता है, मुसलमानों द्वारा हर साल मनाई जाती है। यह रमज़ान के पाक महीने के खत्म होने के बाद मनाई जाती है, जब लोग सूरज निकलने से लेकर सूरज ढलने तक रोज़ा रखते हैं। ईद एकता, शुक्रगुज़ारी और दरियादिली का त्योहार है। इस साल भारत में ईद 31 मार्च को मनाई जाने वाली है।

अगर आप और आपके करीबी जैसे दोस्त और परिवार वगैरह 2025 में ईद को उत्साह के साथ मना रहे हैं, तो यहां कुछ खास विशेज़ और तस्वीरें हैं, जिन्हें आप खुशियां फैलाने के लिए उनके साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उनका दिन और भी स्पेशल बन जाए।

यह भी पढ़ें: ड्रिलिंग और दीवार तोड़ने के सिरदर्द से मिलेगा छुटकारा, कमरे को झटपट ठंडा कर देंगे ये वाले 5 पोर्टेबल एसी

Eid ul-Fitr 2025 Wishes In Hindi

चाँद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा,
खुशियों से भर जाए आंगन तुम्हारा।
हर दुआ कबूल हो तुम्हारी,
बस यही है दिल से तमन्ना हमारी।
ईद मुबारक!

चाँद की चाँदनी, खुशियों की बहार,
सितारों की रोशनी, अपनों का प्यार।
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार!
ईद मुबारक!

ईद का दिन है गले मिल लो गले,
साथ रहो तुम हमेशा बनके साए के तले।
खुशियां बांटो और प्यार लुटाओ,
आज की रात तो बस मुस्कुराओ।
ईद मुबारक!

ईद आई, खुशियां लाई,
रब से रहमत की बारिश लाई।
दुआ है ये दिल से हमारी,
आपके जीवन में सदा रहे रोशनी प्यारी।
ईद मुबारक!

रौशन रहे चाँद आपकी दुनिया में,
खुशबू रहे हर घड़ी आपकी वफ़ा में।
बस इतनी दुआ है हमारी रब से,
खुशियां मिले आपको इस जहां में।
ईद मुबारक!

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा।
फना हो लबों से ग़म का फसाना,
बसे दिल में बस प्यार का नज़ारा।
ईद मुबारक!

रहमतों की बौछार हो,
गुनाहों से तौबा की बहार हो।
इस ईद पर आपकी ज़िंदगी,
खुशियों से गुलज़ार हो।
ईद मुबारक!

खुशबू की तरह ज़िंदगी में बिखर जाओ,
ईद आई है, चलो गले लग जाओ।
सभी को मुबारक हो ये प्यारा त्योहार,
रहें हरदम साथ अपने यार-दोस्त परिवार।
ईद मुबारक!

खुशियों से भर जाए झोली तुम्हारी,
हर दुआ कुबूल हो प्यारी तुम्हारी।
रब से यही है इल्तिजा हमारी,
सदा सलामत रहे हंसी तुम्हारी।
ईद मुबारक!

रब की रहमत बनी रहे,
हर मुश्किल आसान हो जाए।
जो मांगो वो मिल जाए,
ईद मुबारक का ये तोहफा कुबूल हो जाए।
ईद मुबारक!

आपको और आपके परिवार को ढेर सारी खुशियों भरी ईद मुबारक!

यह भी पढ़ें: Realme GT 6T को कौड़ियों के दाम घर ले जाने का सुनहरा मौका, यहां चल रही शानदार डील

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :