प्रतीकात्मक फोटो
क्या आप भी एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन की लंबी लाइनों में खड़े-खड़े थक जाते हैं? क्या आपको भी डर लगता है कि आपका पासपोर्ट कभी खो गया या चोरी हो गया तो कोई इसका गलत इस्तेमाल कर लेगा? अगर हां, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. भारत सरकार ने अब ‘ई-पासपोर्ट’ (e-Passport) जारी करना शुरू कर दिया है.
यह कोई नया दस्तावेज नहीं, बल्कि आपका वही पुराना पासपोर्ट है, लेकिन एक ‘जादूई चिप’ के साथ! यह न सिर्फ आपकी यात्रा को तेज बनाएगा, बल्कि इतना सुरक्षित बना देगा कि कोई भी इसकी नकल नहीं कर पाएगा. आइए, जानते हैं इस हाई-टेक पासपोर्ट के बारे में सबकुछ. भारत ने हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट (ई-पासपोर्ट) पेश किया है, जो एक आधुनिक यात्रा दस्तावेज है जिसे सुरक्षा में सुधार और इमिग्रेशन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.
यह आपकी मौजूदा पासपोर्ट बुकलेट जैसा ही दिखेगा. लेकिन, इसकी पहचान बिल्कुल अलग है. इसके फ्रंट कवर पर ‘पासपोर्ट’ टाइटल के ठीक नीचे एक छोटा सा सोने के रंग का सिंबल (emblem) बना होगा, जो चिप का लोगो है. यही इसकी असली पहचान है.
इस पासपोर्ट के कवर के अंदर एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक चिप (RFID Chip) लगी होती है. यह चिप आपकी बायोमेट्रिक जानकारी को स्टोर करती है, जैसे कि आपके फिंगरप्रिंट्स, आपका डिजियल फेशियल स्कैन, और आपकी पर्सनल डिटेल्स (नाम, जन्मतिथि आदि). यह चिप पूरी तरह से सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड होती है.
अब आप सोच रहे होंगे कि इस चिप का फायदा क्या है? इसके दो सबसे बड़े फायदे हैं: स्पीड और सिक्योरिटी.
जबरदस्त सिक्योरिटी: यह ई-पासपोर्ट आपकी सुरक्षा को कई गुना बढ़ा देता है. इसमें लगी चिप के कारण इस डॉक्यूमेंट के साथ छेड़छाड़ करना या इसका नकली बनाना लगभग नामुमकिन है. यह आइडेंटिटी थेफ्ट (पहचान की चोरी) को रोकने में एक गेम-चेंजर साबित होगा. धोखेबाज अब आपकी डिटेल्स को आसानी से कॉपी नहीं कर पाएंगे.
एयरपोर्ट पर मिलेगी सुपरफास्ट स्पीड: इसका दूसरा बड़ा फायदा एयरपोर्ट पर मिलेगा. इमिग्रेशन अधिकारी अब आपके पासपोर्ट को सिर्फ स्कैन करके आपकी पहचान को तुरंत वेरिफाई कर लेंगे. इससे इमिग्रेशन की प्रक्रिया बहुत तेज हो जाएगी और लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा. चूंकि यह अंतरराष्ट्रीय मानकों (ICAO) का पालन करता है, इसलिए यह दुनिया भर में स्वीकार किया जाएगा.
अब सबसे जरूरी सवाल: आप यह ई-पासपोर्ट कैसे बनवा सकते हैं? तो घबराने की जरूरत नहीं है, इसके लिए कोई नया या जटिल प्रोसेस नहीं है. ई-पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने का तरीका बिल्कुल वैसा ही है जैसा आप रेगुलर पासपोर्ट के लिए करते हैं.
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ई-पासपोर्ट अभी मौजूदा पासपोर्ट को तुरंत रिप्लेस नहीं कर रहा है. यह ट्रैवलर्स के लिए एक एडवांस्ड ऑप्शन है. फिलहाल, ई-पासपोर्ट देश भर के कुछ चुनिंदा पासपोर्ट सेवा ऑफिसों में ही उपलब्ध हैं, लेकिन सरकार की योजना जल्द ही इसे सभी सेंटर्स पर उपलब्ध कराने की है.
यह भी पढ़ें: शशि थरूर गले में लटका रहता है ये खास डिवाइस, जानें क्या करता है काम, खासियत जान अभी कर देंगे ऑर्डर