उत्तर भारत की गर्मी ने जैसे ही अपने तेवर दिखाने शुरू किए, वैसे ही हर घर, दफ्तर और दुकान में सीलिंग फैन की स्पीड बढ़ गई. पंखे अब बिना रुके चल रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक छोटा सा सवाल कई लोगों को परेशान कर रहा है क्या Fan को Speed 3 पर चलाना, Speed 4 से कम बिजली खपत करता है?
इसका सीधा जवाब है, हां करता है. लेकिन असली बात समझने के लिए थोड़ा गहराई में जाना होगा क्योंकि इसमें फैन की टेक्नोलॉजी, बिजली की खपत और एक छुपा हुआ किरदार यानी Fan Regulator भी शामिल होता है.
ज्यादातर पारंपरिक AC Induction Ceiling Fans अपनी सबसे तेज स्पीड यानी Speed 4 या 5 पर 70–80 Watt तक की पावर लेते हैं. लेकिन जैसे ही आप फैन की स्पीड को 3 पर करते हैं, तो लगभग 10–15 Watt तक की बचत हो सकती है. हो सकता है यह रोजाना के हिसाब से बहुत न लगे, लेकिन जब आप इसे महीनों और कई फैन पर जोड़ते हैं, तो बिजली के बिल में फर्क दिखने लगता है.
यहां सबसे बड़ी भूमिका आपका फैन रिग्युलेटर निभाता है. पुराने फैन में जो मोटा-सा गोल Regulator होता है, वो Resistive होता है. यानी वो फालतू वोल्टेज को Heat में बदलकर फेंक देता है. ऐसे में पंखा धीरे जरूर चलता है, लेकिन बिजली की बचत उतनी नहीं होती जितनी होनी चाहिए.
लेकिन नए Electronic Regulator इस मामले में ज्यादा समझदार होते हैं. ये बिना ज्यादा ऊर्जा खराब किए, सीधे पंखे को कम पावर देते हैं. यानी अगर आप ऐसे Regulator के साथ Speed 4 से 3 पर आते हैं, तो बिजली की बचत पक्की है.
अगर आप असल में बिजली बचाने का प्लान बना रहे हैं, तो BLDC (Brushless DC) Ceiling Fans को जरूर देखें. ये फैन स्पीड के हर स्टेप पर कम बिजली खाते हैं. इनका फुल स्पीड कंजमप्शन 30–40 Watt होता है. यानि लगभग आधा जितना पुराने फैन खाते हैं. ऊपर से BLDC Motor इतने सटीक होते हैं कि स्पीड कम करते ही बिजली की खपत भी तुरंत घटती है.
अगर आप रोज़ 8 घंटे फैन चलाते हैं और Speed 4 की जगह 3 रखते हैं, तो एक पंखे पर एक महीने में लगभग ₹20–₹30 की बचत हो सकती है. अगर घर में 4-5 फैन हैं तो ये रकम ₹100-₹150 तक पहुंच सकती है. वैसे तो ये अमाउंट बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन लंबे समय और बड़े स्केल पर सोचें, तो Energy Efficient आदतों से ही बिजली और पैसे दोनों की बचत होती है.
यह भी पढ़ें: Realme, Oppo और OnePlus यूजर्स आज ही ऑन कर लें ये दो सेटिंग, चोरों की आ जाएगी शामत, खुद लौटा जाएगा फोन!