साल 2025 के Digit Zero1 Awards, Digit Best Buy Awards और Digit Popular Choice Awards इवेंट की घोषणा, इन कैटेगरी में मिलेंगे अवार्ड

Updated on 11-Nov-2025

भारत की प्रमुख टेक पब्लिकेशन Digit ने दो दशक से भी ज्यादा समय तक टेक प्रोडक्ट्स को सबसे सख्त और साइंटिफिक तरीकों से टेस्ट किया है. अब इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए Digit Zero1 Awards 2025 और Best Buy Awards 2025 की घोषणा कर दी गई है. दोनों ऐसे प्रोग्राम हैं जो हर साल टेक इंडस्ट्री के बेस्ट इनोवेशन और बेस्ट वैल्यू को सेलिब्रेट करते हैं.

Zero1 Awards का मकसद है परफॉर्मेंस में टॉप परफॉर्मर्स को सामने लाना, यानी वो प्रोडक्ट्स जो अपने कैटेगरी में तकनीकी सीमाओं को आगे बढ़ाते हैं. वहीं, Best Buy Awards का फोकस उन प्रोडक्ट्स पर है जो कम कीमत में बेहतरीन क्वालिटी और रिजल्ट देते हैं.

Zero1 Awards

Zero1 का सवाल हमेशा सीधा होता है- सबसे तेज और सबसे बेहतर क्या है? इस वजह से इन अवॉर्ड्स में प्राइस या डिजाइन नहीं, बल्कि प्योर परफॉर्मेंस देखी जाती है. हर शॉर्टलिस्टेड प्रोडक्ट को डीप टेस्टिंग के दौर से गुजारा जाता है ताकि यह तय हो सके कि वह अपने सेगमेंट में सचमुच बेस्ट है या नहीं.

Zero1 की यह ट्रांसपेरेंसी ही उसे भारत के सबसे प्रतिष्ठित टेक अवॉर्ड्स में शामिल करती है. चाहे आप सबसे तेज गेमिंग लैपटॉप ढूंढ रहे हों या सबसे दमदार कैमरा फोन, Zero1 का विजेता ही आपका अंतिम रेफरेंस पॉइंट होता है.

Zero1 Awards 2025 की कैटेगरी

इस साल कुल 40 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाएंगे.

मोबाइल

प्रीमियम या फ्लैगशिप (50 हजार से ऊपर)
हाइएंड (35-50 हजार तक)
मिड रेंज स्मार्टफोन्स (20-35 हजार तक)
बजट स्मार्टफोन (20 हजार के अंदर)
कैमरा फोन (कोई बजट सीमा नहीं)
गेमिंग स्मार्टफोन (कोई बजट सीमा नहीं)
फोल्डेबल फोन (फ्लिप और फोल्ड)
AI स्मार्टफोन
बेस्ट बैटरी फोन (कोई बजट सीमा नहीं)

लैपटॉप

गेमिंग लैपटॉप (कोई बजट सीमा नहीं, 2.5 लाख से ऊपर)
गेमिंग लैपटॉप (1.51 से 2.5 लाख तक)
गेमिंग लैपटॉप (60 हजार से 1.5 लाख तक)
मेनस्ट्रीम लैपटॉप
क्रिएटर लैपटॉप
प्रीमियम थिन और लाइट लैपटॉप

TVs

बेस्ट OLED Mini LED TVs
बेस्ट Mini LED TVs

ऑडियो

ब्लूटूथ स्पीकर्स
वायरलेस हेडफोन्स
प्रीमियम ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स
मिड-रेंज ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स
बजट ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स

कंप्यूट

डेस्कटॉप प्रोसेसर
स्मार्टफोन SoC

स्टोरेज

NVMe SSD
एक्सटर्नल SSD

ग्राफिक्स

ग्राफिक्स कार्ड

नेटवर्किंग

Wi-Fi 6 राउटर (10 हजार के अंदर)

कीबोर्ड

मैकेनिकल कीबोर्ड

माइस

गेमिंग माइस

वेयरेबल

स्मार्टवॉच (कोई बजट सीमा नहीं)

टैबलेट्स

टैबलेट्स

मॉनिटर्स

गेमिंग मॉनिटर्स

टेस्टिंग प्रोसेस- मार्केटिंग नहीं, सच्ची परफॉर्मेंस पर भरोसा

Digit की टीम हर डिवाइस को एक सख्त टेस्ट बेंच पर जांचती है. कोई भी प्रोडक्ट सिर्फ विज्ञापन या ‘पहला इंप्रेशन’ देखकर नहीं चुना जाता है. Zero1 में प्राइस, एक्स्ट्रा फीचर्स या दिखावे को पूरी तरह हटा दिया जाता है. फोकस सिर्फ एक बात पर होता है क्या यह डिवाइस अपने मुख्य काम में इंडस्ट्री स्टैंडर्ड से बेहतर है या नहीं? यही सख्ती Zero1 Awards को भारत का सबसे ऑथेंटिक टेक बेंचमार्क बनाती है.

एलिजिबिलिटी और पार्टिसिपेशन

ब्रांड्स के लिए नॉमिनेशन विंडो खुल चुकी है. जो प्रोडक्ट्स 15 नवंबर 2024 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच भारत में लॉन्च और उपलब्ध हैं, वे इसमें भाग ले सकते हैं. जल्दी एंट्री भेजने पर डिवाइस को डीप टेस्ट करने का पूरा मौका मिलता है.

Best Buy Awards

Digit के Best Buy Awards उन प्रोडक्ट्स को सम्मानित करते हैं जो अपनी कीमत के हिसाब से सबसे समझदारी भरे विकल्प साबित होते हैं. यहां सिर्फ स्पेक्स नहीं, बल्कि प्राइस-टू-परफॉर्मेंस रेशियो, रनिंग कॉस्ट, और यूजेबिलिटी जैसे पैरामीटर भी देखे जाते हैं. सीधे शब्दों में कहे तो Best Buy बताता है कि कौन-सा प्रोडक्ट आपकी जेब और जरूरत दोनों के लिए बेस्ट है.

Digit कम्युनिटी के लिए भी खास कैटेगरी है Popular Choice Awards 2025. यहां रीडर्स और व्यूअर्स वोट करके अपने पसंदीदा फोन, लैपटॉप या गैजेट को पीपल्स चॉइस विनर बना सकते हैं.

2025 के विजेताओं पर नजर रखें

चाहे वो परफॉर्मेंस में बेस्ट डिवाइस हो या सबसे समझदार वैल्यू-फॉर-मनी गैजेट Digit Zero1 Awards 2025 और Best Buy Awards 2025 बताएंगे कि इस साल टेक्नोलॉजी की दुनिया में किसने बाजी मारी.

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :