क्या होती है iSIM? eSIM से कैसे अलग है iSIM, जानें दोनों के बीच का अंतर और अन्य महत्त्वपूर्ण बातें

Updated on 19-Oct-2023
HIGHLIGHTS

क्या है iSIM, क्या इस समय किसी फोन में इसका सपोर्ट मौजूद है।

eSIM के बहुत से लाभ के साथ क्या कोई ऐसी बिन्दु भी है जो आपको नुकसान की ओर ले जाता है।

iSIM आने वाले समय में बहुत से स्मार्टफोन्स में मिलने वाला है।

eSIM हम सब के लिए एक जाना माना कॉन्सेप्ट है। इसके बारे में कभी न कभी आपने सुना होगा। हालांकि iSIM आपके लिए एक नया कॉन्सेप्ट हो सकता है। हालांकि ऐसा नहीं है, iSIM के बारे में हम पहले से ही जानते हैं।

ऐसा भी माना जाता है कि यह eSIM से कहीं अधिक बेहतर है। असल में, iSIMs की घोषणा अभी हाल ही में कुअलकॉम की ओर से की गई है।

इस घोषणा में कहा गया है कि भविष्य में स्नैपड्रैगन चिप्स के साथ ही स्मार्टफोन्स में iSIM को लाया जाएगा। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर में यह सपोर्ट मौजूद है।

भविष्य में लाखों स्मार्टफोन्स में iSIM को इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि इसके क्या लाभ होने वाले हैं, यह कैसे काम करने वाला है। आइए जानते हैं कि आखिर eSIM से iSIM कितना अलग है।

यह भी पढ़ें: Security Alert! एंड्रॉइड पर आया सबसे अडवांस Malware का खतरा, SMS, फोन कॉल्स सब कर लेगा चोरी, जानें पूरा माजरा | Tech News

SIM eSIM vs iSIM

क्या है eSIM?

हालांकि इसके पहले कि हम आपको iSIM के बारे में जानकारी देना शुरू करें, आइए जानते है कि आखिर eSIM क्या होती है। असल में eSIM एक ऐसा कॉन्सेप्ट है, जिसे डायरेक्टली आपके फोन के हार्डवेयर में एम्बेड कर दिया जाता है। इसके अलावा इसके बाद आपको एक फिज़िकल सिम की जरूरत नहीं होती है।

इतना ही नहीं, फोन में eSIM के इस्तेमाल के बाद ऐसा लगता है कि सिम स्लॉट की भी कोई जरूरत नहीं है। अगर केवल eSIM का ही इस्तेमाल किया जाए तो स्मार्टफोन्स के डिजाइन और अधिक बदल सकता है।

कैसे इनेबल करें eSIM?

सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपके नेटवर्क प्रदाता के पास ये सुविधा उपलब्ध है या नहीं। अगर उपलब्ध है तो आपको इसके लिए नेटवर्क प्रदाता से रीक्वेस्ट करना होगा।

हालांकि आपकी रीक्वेस्ट के बाद आपको eSIM मिल तो जाने वाला है, इसे लेने का प्रोसेस भी आसान है लेकिन अलग अलग नेटवर्क पर इसे अलग अलग तरीके से उपलब्ध कराया जाता है।

क्या है iSIM?

आइए अब जानते है कि आखिर iSIM क्या है। असल में iSIM लगभग लगभग eSIM से मिलता जुलता ही कॉन्सेप्ट है। हालांकि iSIM को डायरेक्ट आपके चिपसेट में ही डाल दिया जाने वाला है, इसके लिए आपको अलग से एक चिप की जरूरत नहीं होने वाली है।

eSIM VS iSIM difference

यह भी पढ़ें: Apple Diwali Sale 2023: Apple iPhones, iPads और MacBooks पर दे रहा धमाकेदार डिस्काउंट, ऐसे ऑफर के यकीन न हो

कुअलकॉम का कहना है कि iSIM एक Nano SIM के मुकाबले 100X ज्यादा चोटी होती है। यह अभी के लिए मात्र Snapdragon 8 Gen 2 Processor में ही उपलध है।

क्या हम केवल एक फिज़िकल सिम ही इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं?

असल में फिज़िकल सिम लंबे समय से स्मार्टफोन्स में चल रही है। यह आज भी चल रही है। हालांकि eSIM और iSIM भी अब बाजार में आ चुके हैं।

बहुत से लोग eSIM का इस्तेमाल कर रहे हैं और आने वाले समय में बहुत से लोग iSIM का भी इस्तेमाल करने वाले हैं। असल में Physical SIM को अगर फोन्स से हटाया जाता है तो जाहिर है कि स्मार्टफोन्स के डिजाइन में बड़ा बदलाव हो सकता है।

अगर फिज़िकल सिम की भूमिका न हो तो स्मार्टफोन्स ब्रांडस को और कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिवाइस बनाने में मदद मिलने वाली है। इसके अलावा फोन ज्यादा ड्यूरेबल हो सकते हैं।

इन्हें धूल और पानी के डैमिज से भी बचाया जा सकता है। eSIM और iSIM के ज्यादा इस्तेमाल से स्मार्टफोन्स ब्रांडस को अन्य कॉम्पोनेन्टस को फोन में जोड़ने की आजादी मिलने वाली है।

SIM Card, Physical sim card eSIM and iSIM

इसके अलावा विदेशों में भी ट्रैवल करना बेहद आसान हो जाने वाला है, क्योंकि आपको वहाँ जाकर भी एक फिसिकल सिम खरीदने की जरूरत नहीं होने वाली है। इतना सब अगर आपको आसानी से मिलने वाला है तो क्यूँ न eSIM और iSIM पर ही स्विच कर लिया है। हालांकि इसके बावजूद आपको बता देते है कि इन दोनों ही तरह की सिम के कुछ नुकसान भी हैं।

यह भी पढ़ें: क्या है APAAR ID? इनको देने वाली है भर भर के फायदे, देखें कैसे कर सकते हैं इसके लिए रजिस्टर

eSIM के क्या नुकसान हैं?

eSIM का सबसे बड़ा नुकसान उस समय देखने को मिलता है, जब आप जल्दी जल्दी अपने डिवाइस को बदलते हैं। ऐसे में फिज़िकल सिम को आसानी से एक डिवाइस से दूसरे में लागया जा सकता है। हालांकि eSIM के मामले में ऐसा नहीं है। आपको नए डिवाइस के लिए नए सिरे से Activation Process को फिर से करना होता है।

इसके बाद ही आपके नए डिवाइस में आपको eSIM मिलता है। आइए अब जानते है कि आखिर क्या अभी तक किसी फोन में iSIM का सपोर्ट दिया जा रहा है या नहीं।

अभी तक किसी फोन में मिल रहा है iSIM Support?

अभी के लिए ऐसा कोई फोन नहीं है जिसमें यह सेवा दी जा रही हो। हालांकि स्मार्टफोन ब्रांडस इसे लेकर चीजें खोज रहे हैं और आने वाले समय में बहुत से स्मार्टफोन्स में iSIM नजर आने वाली है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग के अलावा अन्य कई ब्रांडस में फोन्स में आने वाले समय में iSIM का सपोर्ट दिया जाने वाला है। इसके अलावा 2023 तक यह आंकड़ा लाखों में पहुँचने वाला है।

यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A05s, कीमत भी बजट में…

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :