गर्मी अपने पीक पर जा रही है. दिल्ली समेत उत्तर भारत की जगहों पर लू चल रही है. ऐसे में लोग ठंडक की तलाश में पंखे से आगे बढ़कर एसी और कूलर की ओर बढ़ रहे हैं. कूलर, पंखे और एसी की मदद से लोग अपने आपको कंफर्ट कर रहे हैं. लेकिन, कई बार आपका कूलर उतना कारगर नहीं साबित होता है जितना आप उससे उम्मीद करते हैं.
लेकिन, आप कुछ टिप्स अपनाकर कूलर की एफिशियंसी को काफी बढ़ा सकते हैं. इसका असर आपकी जेब पर भी नहीं पड़ेगा. इसके बारे में पहले भी कई लोग बता चुके हैं और यह तरीका काम करता है. हम जिस तरीके के बारे में बता रहे हैं वह आसानी से आप 1 रुपये से भी कम में इस्तेमाल कर सकते हैं.
एयर कूलर के साथ अच्छी बात है कि आप बिना बिजली बिल पर ज्यादा असर दिए इसका इस्तेमाल घंटों इस्तेमाल कर सकते हैं. जबकि एसी चलाने पर बिजली बिल काफी तेजी से बढ़ता है. इस ट्रिक से आपका एयर कूलर लंबे समय तक ठंडी हवा देता रहेगा और आपके कमरे को कूल-कूल रखेगा.
यानी केवल 1 रुपये में आप अपने एयर कूलर को एसी में बदल सकते हैं. इसके लिए आपने पारंपरिक तरीका का इस्तेमाल किया होगा. वह है कूलर के अंदर बर्फ डालने का. लेकिन, बर्फ के साथ 1 रुपये की चीज मिलाकर आप इसकी एफिशियंसी को कई गुना बढ़ा सकते हैं. आइए बिना किसी देरी के आपको इस तरीके के बारे में बताते हैं.
आप कूलर में बर्फ के साथ थोड़ा नमक (2-3 चम्मच) मिला कर इसकी कूलिंग पीरियड को बढ़ा सकते हैं. कुछ ही देर में आप देखेंगे कि हवा का फ्लो ठंडा और रिफ्रेशिंग हो जाता है. यानी यह लगभग एसी बन जाता है. हालांकि, कई लोग इस ट्रिक को लेकर शक जताते हैं कि यह काम करेगा या नहीं.
आपको बता दें कि यह ट्रिक काम करती है क्योंकि नमक पानी के Freezing पॉइंट को कम देता है. साइंस का एक सिद्धांत जिसे फ्रीज़िंग पॉइंट डिप्रेशन कहते हैं. जब नमक को बर्फ में मिलाया जाता है तो यह बर्फ को तेजी से पिघलने के लिए मजबूर करता है, लेकिन ऐसा करते वक्त ये आसपास से ज्यादा गर्मी सोख लेता है. जिसमें कूलर के अंदर की हवा और पानी शामिल है.
यह तेज पिघलने की प्रोसेस कूलर के पैड्स से गुज़रने वाली हवा से गर्मी खींच लेती है. इससे बाहर आने वाली हवा सामान्य पानी या सिर्फ बर्फ की तुलना में ज्यादा ठंडी हो जाती है. यानी आसान भाषा में कहें तो आप कूलर टैंक में बर्फ डालते हैं. इससे पानी पहले से ठंडा हो जाता है.
फिर आप नमक डालते हैं जो बर्फ को तेजी से पिघलाता है और ज्यादा गर्मी सोखता है.
ठंडा पानी कूलर पैड्स में सर्कुलेट करता है. फैन इस सुपर-कोल्ड पैड्स से हवा को ब्लो करता है, जिससे नोटिसेबली ठंडी हवा मिलती है. यह तरीका खासकर ड्राई रीजन्स में यूजफुल है, जहाँ इवेपोरेटिव कूलर्स पहले से अच्छा परफॉर्म करते हैं.
हालांकि यह तरीका काम करता है, लेकिन कुछ सावधानियां भी रखनी जरूरी है. नमक का ज्यादा यूज न करें. ज्यादा नमक कूलर के इंटरनल पार्ट्स को corrode कर सकता है. रॉक सॉल्ट या रेगुलर नमक को छोटी मात्रा में यूज करें और कूलर को हफ्ते में एक बार साफ करें ताकि रेसिड्यू बिल्डअप न हो.
यह भी पढ़ें: बिना वारंट सरकार देख सकेगी आपका सारा डेटा! ईमेल से सोशल मीडिया तक का होगा एक्सेस, नया नियम जानते हैं आप?