इस समय देश में हवा चलने के बाद भी पसीने निकालने वाली गर्मी पड़ने लगी है। इसी कारण लोगों के AC ज्यादा लंबे समय के लिए अब चलने लगे हैं, जिन लोगों के पास AC नहीं है, वह Cooler का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, हममें से बहुत से लोग कूलर से ठंडी हवा लेने के सही ट्रिक नहीं जानते हैं। आज हम आपको कूलर से सुपर कूलर बनाने के कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताने वाले हैं। आइए ज्यादा दे न करते हुए जानते हैं कि कैसे आप ऐसा कर सकते हैं।
अगर आप अपने कूलर से शिमला वाली कूलिंग चाहते हैं तो आपको अपने कूलर के साथ कुछ एक्सपेरीमेंट करना होगा। आप अपने कूलर से बेहतरीन कूलिंग के लिए टंकी में कुछ मटके तोड़कर डाल सकते हैं, अब जैसे मटके में पानी ठंडा हो जाता है, ऐसे ही टंकी का पानी भी ठंडा हो जाने वाला है और इसके बाद आपको भी ठंडी हवा मिलने वाली है। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। आपको केवल और केवल कुछ मटके लेने हैं एक मटके में बड़ा हॉल करके आप उसे कूलर के बीच में रख सकते हैं और इसके बाद इसमें आप कूलर की मोटर को डाल दीजिए। इसके बाद कुछ मटके तोड़कर कूलर की टंकी में उस मटके के सभी ओर फैला दीजिए ऐसा करने से पानी ठंडा हो जाने वाला और आपको शिमला वाली कूलिंग मिलने वाली है। इस ट्रिक में आपके ज्यादा से ज्यादा 50-100 रुपये खर्च होने वाले हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपके कूलर शिमला मनाली वाली कूलिंग देने लग जाए और आपके AC को भी फेल कर दे तो आप कूलर की टंकी में बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब यहाँ से ट्रिक शुरू होती है। असल में, बर्फ को अगर आप लंबे समय तक वैसा ही रखना चाहते हैं जैसा आपने कूलर में डाला है तो आप बर्फ के साथ ही नमक भी डाल सकते हैं, बर्फ में नमक डालने से बर्फ का पिघलना बड़ी धीमी गति से होने वाला है, ऐसे में लंबे समय के लिए कूलर के अंदर का पानी ठंडा रहने वाला है। अब जब पानी ठंडा रहेगा तो जाहिर है कि पानी से गुजरकर आने वाली हवा भी बेहद ही ज्यादा ठंडी होने वाली है। इस ट्रिक को आप 20 रुपये के आसपास के खर्च के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह बेहद ही प्रभावी नुस्खा है, इसे आपको एक बार जरूर आजमाकर देखना चाहिए। असल में, इसमें एक बात का ख्याल भी आपको रखना होगा। वह यह है कि आपको नमक लिमिटेड मात्रा में ही इस्तेमाल करना है। अगर आप ज्यादा नमक का इस्तेमाल करते हैं तो कूलर को नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में आपको नमक को बड़े ही संभालकर इस्तेमाल करना चाहिए।
कई बार हम देखते हैं कि कूलर के पंखे कम हवा देने लगते हैं। इसका मुख्य कारण तो नहीं पता है लेकिन अगर आप पंखे के साथ लगे Capacitor को बदल दें तो कुछ फायदा हो सकता है। असल में, MFD रेटिंग वाला एक Capacitor खरीद कर आप अपने कूलर में अपने आप चेंज कर सकते हैं यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही बाजारों में बेहद ही आसानी और बेहद ही सस्ते में मिल सकता है। इसका इस्तेमाल करके आप अपने कूलर के पंखों की हवा को बढ़ा सकते हैं, अगर फैन की स्पीड धीमी पड़ रही है तो इस नुस्खे को अपनाकर आप फैन की स्पीड को बढ़ा सकते हैं, ऐसा होते ही आप देखने वाले हैं कि कूलर एक बार फिर से बेहतरीन कूलिंग करने लगा है। अगर आप एक Capacitor खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग लगभग 100 से 400 रुपये के आसपास का खर्च करना होगा।
अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर आपको बेहतरीन कूलिंग देता रहे तो आपको एक चीज का ध्यान रखना है। आपको इन सभी नुस्खों से पहले अपने कूलर की गांस को चेंज करना है। आप इस समय बाजार में प्रचलित Honeycomb Pads का इस्टेमाल कर सकते हैं, यह पानी को लंबे समय तक अपने में समाए रखते हैं और आपको ठंडी हवा देते रहते हैं। यह भी आपको इस समय बाजार में सस्ते में मिल जाते हैं। आप किसी भी कूलर की दुकान या हार्डवेयर की दुकान से इन्हें खरीद सकते हैं। यह आपको 100-200 रुपये के आसपास की कीमत में मिल जाने वाले हैं।
अगर आप इन उपाय और नुस्खों को आजमाकर देखते हैं तो आपको बेहद ही ज्यादा कूलिंग मिलने वाली है। ऐसी कूलिंग जो आपको रजाई निकालने पर मजबूर कर देने वाली है।
यह भी पढ़ें: एक बार की AC सर्विस नहीं चलती पूरे सीजन, एक्सपर्ट्स का बड़ा खुलासा, नज़र अंदाज़ किया तो…