पुराना फोन बन जाएगा हाई-टेक CCTV कैमरा, बेकार समझ फेंकने की न करें गलती, ऐसे करें फ्री में सेटअप, कहीं से 24×7 रहेगी नजर

Updated on 21-Dec-2025

क्या आपके घर की दराज में भी कोई पुराना स्मार्टफोन (Smartphone) धूल खा रहा है? हम अक्सर नया फोन आते ही पुराने को बेकार समझकर फेंक देते हैं या कबाड़ में दे देते हैं. लेकिन रुकिए. वह पुराना फोन आपके हजारों रुपये बचा सकता है. आपको महंगे CCTV कैमरे खरीदने की जरूरत नहीं है.

आप अपने पुराने फोन को ही एक स्मार्ट होम सिक्योरिटी कैमरे में बदल सकते हैं. यह तरीका न सिर्फ आपकी जेब के लिए अच्छा है, बल्कि इससे इलेक्ट्रॉनिक कचरा (E-waste) भी कम होगा. चाहे घर की निगरानी करनी हो, बच्चों पर नजर रखनी हो या पालतू जानवरों को देखना हो- यह देसी जुगाड़ बहुत काम का है. आइए जानते हैं इसे सेट करने के 6 आसान स्टेप्स.

दो फोन की जरूरत

सबसे पहले आपको दो स्मार्टफोन्स की जरूरत होगी.

  • पुराना फोन: यह आपका ‘कैमरा’ (Camera) बनेगा जो घर पर रहेगा और रिकॉर्डिंग करेगा.
  • नया फोन: यह आपका ‘व्यूअर’ (Viewer) बनेगा, जिस पर आप ऑफिस या बाहर से फुटेज देख सकेंगे.

सही ऐप चुनें और इंस्टॉल करें

अपने डिवाइस के ऐप स्टोर (Google Play Store या Apple App Store) पर जाएं और एक Security Camera App डाउनलोड करें. (मार्केट में Alfred Camera जैसे कई फ्री और पेड ऐप्स मौजूद हैं).

  • फीचर्स: अच्छे ऐप्स में रिमोट रिकॉर्डिंग, लाइव स्ट्रीमिंग, टू-वे ऑडियो (बात करने की सुविधा) और मोशन डिटेक्शन जैसे फीचर्स होते हैं.
  • इंस्टॉलेशन: दोनों फोन (पुराने और नए) में एक ही ऐप इंस्टॉल करें.

दोनों डिवाइस को कनेक्ट करें

ऐप खोलें और दोनों फोन में एक ही अकाउंट (Gmail या Facebook) से साइन इन करें. यह कनेक्शन के लिए जरूरी है. ऐप के निर्देशों का पालन करते हुए पुराने फोन को “Camera” और अपने नए फोन को “Viewer” के रूप में सेट करें.

सही जगह पर लगाएं

अब अपने पुराने फोन (कैमरा) को सही जगह पर सेट करें. इसे सीढ़ियों, मुख्य दरवाजे या लिविंग रूम जैसी जगहों पर थोड़ी ऊंचाई पर लगाएं ताकि पूरा व्यू मिल सके और बच्चे या पालतू जानवर इसे गिरा न सकें. ध्यान रहे कि कैमरा वाला फोन Wi-Fi रेंज में हो. चूंकि वीडियो रिकॉर्डिंग से बैटरी जल्दी खत्म होती है, इसलिए इसे लगातार चार्जिंग पर लगा रहने दें. अगर केबल छोटी है, तो आप पावर बैंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सिस्टम टेस्ट करें

कैमरा सेट करने के बाद एक बार चेक जरूर करें. अपने नए फोन (Viewer) पर लाइव वीडियो चलाकर देखें कि सब साफ दिख रहा है या नहीं. अपनी जरूरत के हिसाब से मोशन डिटेक्शन (हिलना-डुलना पहचानने की क्षमता) और नोटिफिकेशन सेटिंग्स को एडजस्ट करें.

कहीं से भी करें निगरानी

बधाई हो! आपका DIY सिक्योरिटी सिस्टम तैयार है. अगर आपके पास एक से ज्यादा पुराने फोन हैं, तो आप उन्हें घर के अलग-अलग कमरों में लगाकर पूरे घर को कवर कर सकते हैं. अब आप महंगे सिस्टम पर खर्च किए बिना अपने घर को सुरक्षित रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: OnePlus 15R भारत में लॉन्च, 7400mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 की ताकत, गेमर्स को खूब भाएगा ये फोन, जानें कीमत

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :