SIR 2025: क्या Voter List में है आपका नाम? चुनाव आयोग का विशेष अभियान, ऐसे डाउनलोड करें अपना डिजिटल कार्ड

Updated on 03-Dec-2025

क्या आपने यह चेक किया है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं? अगर नहीं, तो अब जागने का वक्त आ गया है. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मतदाता सूची के लिए ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (Special Intensive Revision) शुरू कर दिया है. आप घर बैठे चेक कर सकते हैं कि आपका नाम लिस्ट में सही है या नहीं, कोई गलती है तो उसे सुधार सकते हैं.
अच्छी बात है कि अपना डिजिटल वोटर आईडी (e-EPIC) डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या है ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’?

आसान भाषा में समझें तो यह चुनाव आयोग की एक ‘सफाई और अपडेट’ प्रक्रिया है. आगामी चुनावों से पहले, आयोग इस प्रक्रिया के जरिए नए पात्र मतदाताओं को जोड़ता है (जो अभी 18 साल के हुए हैं), उन लोगों के नाम हटाता है जो अब उस पते पर नहीं रहते या जिनका निधन हो चुका है, और मौजूदा रिकॉर्ड्स में गलतियों को सुधारता है.

अगर आपको लगता है कि आपके नाम की स्पेलिंग गलत है, पता पुराना है, या उम्र गलत लिखी है, तो यह उसे ठीक कराने का सही समय है. यहां तक कि अगर आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से गायब है, तो आप इसी प्रक्रिया के जरिए खुद को जोड़ भी सकते हैं. यह आने वाले चुनावों में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए बेहद जरूरी है.

Voter List 2025 में अपना नाम कैसे चेक करें?

यह काम अब आप मिनटों में कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले ECI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. उस सेक्शन को खोलें जो E-Roll PDF का एक्सेस देता है. अपना राज्य (State) चुनें. फिर अपना जिला (District) और विधानसभा क्षेत्र (Constituency) सेलेक्ट करें. इसके बाद अपने पोलिंग स्टेशन की फाइनल इलेक्टोरल रोल PDF डाउनलोड करें. PDF खोलें और लिस्ट में अपना नाम खोजें. अपनी डिटेल्स को ध्यान से चेक करें ताकि वोटिंग के दिन कोई दिक्कत न हो.

e-EPIC (डिजिटल वोटर कार्ड) कैसे डाउनलोड करें?

अगर आपका नाम लिस्ट में है, तो आप अपना डिजिटल कार्ड भी तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं, जो फिजिकल कार्ड की तरह ही मान्य है.

  • ऑफिशियल वोटर सर्विसेज पोर्टल (voters.eci.gov.in) पर जाएं.
  • अपने मोबाइल नंबर से साइन इन करें और OTP से वेरिफाई करें.
  • ‘Download e-EPIC’ के विकल्प पर जाएं.
  • अपना EPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर) या रिफरेंस नंबर डालें.
  • स्क्रीन पर दिख रही डिटेल्स कन्फर्म करें और डाउनलोड पर क्लिक करें. आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

पुराने रिकॉर्ड्स (2003) की जांच कैसे करें?

अगर आपको किसी कारणवश बहुत पुराने रिकॉर्ड्स, जैसे 2003 की वोटर लिस्ट, में अपना नाम चेक करना है, तो इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी. यह डेटा ऑनलाइन नहीं है. अपने क्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) के कार्यालय जाएं. अपने साथ अपना पूरा नाम, माता-पिता का नाम, 2003 में आपका पता और उस समय की आपकी उम्र जैसी जानकारी लेकर जाएं.

अधिकारियों से 2003 के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के रिकॉर्ड्स देखने का अनुरोध करें. मिलने पर आप उनसे लिखित पुष्टि या फोटोकॉपी मांग सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दिसबंर में लॉन्च होने वाले हैं एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स, OnePlus से Redmi तक शामिल, देखें लिस्ट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :