आज के दौर में जब हम ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो तमाम चीजों पर नजर रखते हैं. सीट कहां है, टाइमिंग क्या है, खाना मिलेगा या नहीं और किराया कितना है. लेकिन हममें से बहुत कम लोग यह सोचते हैं कि जिस फ्लाइट में हम सफर करने जा रहे हैं, उसकी उम्र कितनी है?
हां, आपने सही पढ़ा. हर प्लेन की भी एक उम्र होती है. यह ठीक वैसे ही है जैसे किसी कार या बस की. फर्क बस इतना है कि इसे ठीक से मेंटेन किया गया हो तो ये 30 साल तक भी उड़ सकता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हर पुराना विमान आपकी सेफ्टी और कंफर्ट के लिए आदर्श होता है.
फ्लाइट की एज के बारे में आप खुद पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक ऐप का इस्तेमाल करना होगा. यानी यह बेसिक जानकारी आप खुद निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको जिस ऐप का इस्तेमाल करना है उसका नाम है Flightradar24.
Flightradar24 एक लोकप्रिय वेबसाइट और मोबाइल ऐप है जो दुनियाभर की हजारों फ्लाइट्स को रियल टाइम में ट्रैक करता है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी ताकत सिर्फ ट्रैकिंग नहीं है. यह किसी भी फ्लाइट के पीछे छिपे एयरक्राफ्ट की पूरी हिस्ट्री, उम्र, मॉडल और यहां तक कि किस एयरलाइन ने पहले चलाया, ये सब बताता है.
यह टूल खास उन लोगों के लिए काम का है जो बार-बार फ्लाइट से सफर करते हैं, लेकिन अब वो अपनी सेफ्टी, कंफर्ट और अनुभव को बेहतर बनाना चाहते हैं.
सबसे पहले अपना फ्लाइट नंबर जानिए. यह टिकट या बोर्डिंग पास पर एक कोड लिखा होता है. जैसे AI-303 या 6E-7152, यही आपका फ्लाइट नंबर है. फिर आपको Flightradar24 की वेबसाइट या ऐप को ओपन करना होगा. इसके लिए आप https://www.flightradar24.com पर जा सकते हैं. आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसका ऐप Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है.
इसके बाद सर्च बार में फ्लाइट नंबर डालें. यानी ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में अपना फ्लाइट नंबर टाइप करें और एंटर दबाएं. आपकी फ्लाइट जैसे ही लिस्ट में दिखे, उस पर क्लिक करें. इससे एक डिटेल विंडो खुलेगी. इसके बाद Aircraft Details सेक्शन पर ध्यान दें.
यहां आपको कई डिटेल्स मिलेंगी:
मान लीजिए आपने Indigo की फ्लाइट 6E-2041 बुक की है. Flightradar24 पर इसे सर्च करने पर दिखता है कि यह Airbus A320 है, जिसकी डिलीवरी 2010 में हुई थी और अब 14 साल पुराना है. हालांकि, Flightradar24 हमेशा 100% सटीक नहीं होता, लेकिन आमतौर पर इसकी जानकारी भरोसेमंद होती है. इस फीचर का इल
यह भी पढ़ें: बिना वारंट सरकार देख सकेगी आपका सारा डेटा! ईमेल से सोशल मीडिया तक का होगा एक्सेस, नया नियम जानते हैं आप?