भूल जाइए महंगे गीजर, कौड़ियों के दाम में मिलते हैं ये डिवाइस, बस नल में कर दें सेट, मिलेगा खौलता पानी

Updated on 01-Dec-2025

हल्की ठंड ने उत्तर भारत में दस्तक दे दी है. ऐसे में सबसे बड़ी दिक्कत ठंडे पानी को लेकर आती है. खासकर घर में ठंडे पानी से बर्तन धोने का मन लोगों का नहीं करता है. इसका एक ऑप्शन है कि आप इंस्टैंट गीजर लगा सकते हैं. लेकिन, कई बार किचन में जगह की कमी पड़ जाती है. जिसकी वजह से गीजर उनके लिए अच्छा ऑप्शन रह नहीं जाता है.

लेकिन, आज हम आपको एक इससे भी जबरदस्त एक तरीका बता रहे हैं. अब हर नल पर तो बड़ा और महंगा गीजर लगवाना संभव नहीं है, और बजट की भी चिंता रहती है. लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताएं कि आप सिर्फ 1200-1500 रुपये खर्च करके अपने साधारण नल को एक ‘हॉट वाटर डिस्पेंसर’ में बदल सकते हैं?

Amazon और Flipkart पर कुछ ऐसे कमाल के ‘इंस्टेंट वाटर हीटर’ मौजूद हैं जो महंगे गीजर का खर्चा बचा सकते हैं और आपकी सर्दियों को आसान बना सकते हैं.

Deckline इंस्टेंट वॉटर हीटर फॉसेट

अगर आप Amazon पर कोई सस्ता विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो Deckline का यह इंस्टेंट वॉटर हीटर एक अच्छा विकल्प हो सकता है. 38% की छूट के बाद, यह डिवाइस अभी 1,249 रुपये में बिक रहा है. Amazon पर दी गई लिस्टिंग के अनुसार, यह एक LED इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर है जो किसी भी समय तुरंत गर्म पानी प्रदान करने में सक्षम है. इसे आप सीधे अपने मौजूदा नल की जगह या उसके ऊपर लगा सकते हैं. इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले भी होता है जो पानी का तापमान दिखाता है, ताकि आपके हाथ न जलें.

TOINSHO फॉसेट इंस्टेंट हीटिंग वॉटर हीटर

यह डिवाइस Flipkart पर 59% की भारी छूट के बाद 1,537 रुपये में बेचा जा रहा है. आप इस डिवाइस को न केवल रसोई में बल्कि बाथरूम के बेसिन में भी इंस्टॉल कर सकते हैं. Flipkart की लिस्टिंग के मुताबिक, यह इंस्टेंट वॉटर हीटर भारी बिजली बिलों की चिंता किए बिना सिर्फ 3 से 5 सेकंड में गर्म पानी देने में सक्षम है. यह उन लोगों के लिए एकदम सही है जो पानी के गर्म होने का घंटों इंतजार नहीं करना चाहते.

किचन के लिए छोटे ‘इंस्टेंट गीजर’ भी हैं विकल्प

अगर आपको लगता है कि नल वाले हीटर ज्यादा टिकाऊ नहीं होते या आप नल के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहते, तो आप एक छोटा इंस्टेंट गीजर भी खरीद सकते हैं. अपनी रसोई के लिए, आप 3-लीटर या 5-लीटर का इंस्टेंट गीजर इंस्टॉल कर सकते हैं. आप आसानी से 2,500 रुपये से 3,000 रुपये में 3-लीटर का गीजर पा सकते हैं, लेकिन 5-लीटर के गीजर की कीमत 4,000 रुपये तक हो सकती है.

बाजार में V-Guard, Orient, Havells, Bajaj, Haier और AO Smith जैसी कई बड़ी कंपनियों के गीजर उपलब्ध हैं. ये थोड़े महंगे जरूर होते हैं, लेकिन लंबे समय तक चलते हैं और इनमें सुरक्षा के ज्यादा इंतजाम होते हैं. तो इस सर्दी अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से इनमें से कोई भी गैजेट चुनकर अपनी जिंदगी आसान बनाएं.

यह भी पढ़ें: दिसबंर में लॉन्च होने वाले हैं एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स, OnePlus से Redmi तक शामिल, देखें लिस्ट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :