भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देशभर में अपनी 4G कवरेज को तेजी से बढ़ा रहा है. कंपनी की योजना 4G कवरेज को भी बढ़ाना है. 4G कवरेज के लिए अब तक हजारों साइट्स को ऑपरेशनल कर दिया गया है. इसके प्लान प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से काफी सस्ते हैं. ऐसे में लोगों का झुकाव इसकी ओर होना लाजिमी है.
BSNL की 2G/3G नेटवर्क की तुलना में इसकी 4G सेवा कई मायनों में बेहतर है. इसमें हाई-स्पीड और कम लेटेंसी वाली वायरलेस इंटरनेट सुविधा और VoLTE (Voice-over LTE) कॉलिंग सपोर्ट शामिल है जो सुपरियर और कम लेटेंसी कॉलिंग अनुभव देता है.
अगर आप BSNL यूजर हैं और अक्सर वॉयस कॉल्स करते हैं तो अच्छी 4G कवरेज के होने पर VoLTE को एक्टिवेट करना आपके लिए कॉल क्वालिटी को बेहतर बना सकता है. कुछ यूजर्स के लिए VoLTE डिफॉल्ट रूप से चालू होता है, लेकिन कई बार इसे मैन्युअली एक्टिवेट करना पड़ता है. आइए आपको BSNL नेटवर्क पर VoLTE सर्विस एक्टिवेट करने का तरीका बताते हैं.
2G या 3G नेटवर्क में जब आप कॉल करते हैं, तब आपका मोबाइल डेटा अपने आप बंद हो जाता है. लेकिन अगर आप 4G नेटवर्क पर हैं और VoLTE चालू है,तो डेटा एक्टिव रहेगा और कॉल के दौरान इंटरनेट बंद नहीं होगा. अगर VoLTE बंद है तो कॉल करते समय नेटवर्क ऑटोमैटिक 3G या 2G पर शिफ्ट हो जाता है, जो कि कॉल क्वालिटी को प्रभावित कर सकता है.
अगर आप BSNL के 4G यूजर हैं तो VoLTE एक्टिवेट करने के लिए अपने मोबाइल से “ACTVOLTE” टाइप करें और उसे 53733 पर SMS करें. जैसे ही आपका मैसेज सफलतापूर्वक चला जाता है VoLTE आपकी डिवाइस पर एक्टिव हो जाएगा. यह प्रोसेस Android और iOS दोनों डिवाइस पर काम करता है.
अगर VoLTE सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो गया है तो Android फोन की स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में आपको VoLTE का आइकन दिखाई देगा. iPhone यूजर्स अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर और क्विक पैनल के टॉप लेफ्ट में भी VoLTE का इंडिकेशन देख सकते हैं.
Airtel, Jio, और Vi जैसे नेटवर्क्स पर VoLTE पहले से उपलब्ध है और BSNL में इसके जुड़ने से अब क्रॉस-नेटवर्क कॉलिंग की ऑडियो क्वालिटी भी बेहतर हो जाएगी. कुछ स्मार्टफोन्स पर तो VoLTE की मदद से नेटिव वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है, जिससे यूजर का अनुभव और भी सहज बनता है.
यह भी पढ़ें: आज से तत्काल टिकट का नया नियम! फटाफट कर लें ये काम वर्ना नहीं होगी बुकिंग, 2 मिनट का है प्रोसेस