BharatPe launches shield
इस महीने की शुरुआत में BharatPe की ओर से एक नए फीचर को पेश किया गया था, जिसे Shield नाम दिया गया है। इस फीचर को खासतौर पर इसलिए लॉन्च किया गया था, ताकि किसी भी UPI Fraud से बचा जा सके। हम देख रहे हैं कि आजकल ऑनलाइन ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं के बढ़ जाने से इसके साथ फ्रॉड होने के खतरे भी बढ़ते ही जा रहे हैं। इन फ्रॉड आदि की चपेट में आकर लोग अपना बड़ा आर्थिक नुकसान कर रहे हैं। ऐसे में BharatPe का Shiled आपके काम आ सकता है। कैसे यह आपको ऑनलाइन सुरक्षित रखने वाला है, इसके अलावा इस नए फीचर को इस्तेमाल कैसे करना है। आइए जानते हैं।
यहाँ आपको बता देते है कि अगर आप Shiled का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह आपके लिए पहले 30 दिनों तक फ्री रहने वाला है। हालांकि इसके बाद आपसे इस सेवा के लिए 19 रुपये महीने लिए जाने वाले हैं। यह पैसा अगर आपको हजारों की चपत से बचा सकता है तो यह कुछ भी नहीं है। 19 रुपये के प्लान को लेकर आप 5000 रुपये तक के फ्रॉड आदि का कवर प्राप्त कर लेते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह सेवा आपको BharatPe App पर मिलने वाली है, इसका मतलब है कि आपको इस सेवा के लिए BharatPe App को अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस में डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद इस फीचर को आप होम पेज से ही डायरेक्ट शुरू कर सकते हैं, इसके लिए आपको यहाँ एक बैनर नजर आने वाला है। पहली बार इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको अपने किसी भी कॉन्टेक्ट को 1 रुपये का पेमेंट करना होगा। इसके बाद यह फीचर Activate हो जाने वाला है।
माँ लीजिए कि आपने इस फीचर के प्लान को खरीदा हुआ है। इसके बाद आपके साथ कोई फ्रॉड हो जाता है तो आप क्लेम के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इस प्रोसेस को आसान बनाने के लिए BharatPe की ओर से OneAssist के साथ साझेदारी की है। आप या तो OneAssist App को डाउनलोड कर सकते हैं, या 1800-123-333 पर कल करके इनसिडेंट की रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं।
आपको एक बात का खास ध्यान रखना होगा, अगर आपके साथ कोई भी फ्रॉड होता है तो आपको उसके 10 दिन के भीतर ही अपनी शिकायत को दर्ज करना होगा। जरूरत के हिसाब से आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जा सकते हैं जैसे UPI लेनदेन की स्टैटमेंट, FIR की कॉपी आदि। इसके अलावा आपसे UPI अकाउंट को ब्लॉक करने का प्रूफ भी देना होगा। इसके अलावा भी अगर जरूरत पड़ती है तो आपसे कुछ अन्य दस्तावेज भी मांगे जा सकते हैं।