उत्तर भारत में गर्मी अब अपने चरम पर पहुँच रही है। ऐसे में मई महीना भी शुरू हो गया है, इसका मतलब है कि हर साल कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ देने वाली गर्मी इस बार भी कुछ नया ही कर सकती है। इन गर्मियों से पार पाने का एकमात्र उपाय एक अच्छा AC ही होने वाला है। AC कुछ लोग इसलिए नहीं खरीद पाते हैं क्योंकि इनकी कीमत बेहद ज्यादा होती है। ऐसे में लोग कूलर की ओर चले जाते हैं। इसके साथ साथ AC की देखरेख में भी बड़ा खर्च होता है। हालांकि, अगर आपको किसी भी ब्रांड का AC सस्ते में मिल जाए तो कैसा हो। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Amazon.in और Flipkart पर इस समय Summer Sale का आयोजन, दोनों ही जगह पर आपको AC और Cooler बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर में मिल रहे हैं।
यहाँ हम आपके साथ Flipkart पर सस्ते में मिल रहे 1.5 Ton के कुछ AC आदि की डिटेल्स शेयर करने वाले हैं। असल में, Flipkart पर इस समय SASA LELE सेल में आपको बेहतरीन डिस्काउंट और डील्स मिल सकती हैं। यहाँ ऐसे ऑफर मिलने वाले हैं जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। सेल के दौरान आप 60% तक के डिस्काउंट के साथ अलग अलग ब्रांडस के दमदार और गजब की परफॉरमेंस देने वाले एसी खरीद सकते हैं। आइए अब इनकी डिटेल्स को बारीकी से जानते हैं, इसके अलावा बैंक ऑफर, कूपन डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और अन्य सभी डील्स और डिस्काउंट आदि के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें: मात्र 10,499 रुपए में भारत में लॉन्च हुआ नया नवेला विवो फोन, फीचर्स एकदम तगड़े
अगर आप अपने घर के लिए इन गर्मियों में एक दमदार AC को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको SASA LELE सेल में Flipkart से LG के इस Split AC को खरीद लेना चाहिए। इस Dual Inverter AC को आमतौर पर 84,990 रुपये प्राइस में (Listing Price) सेल किया जा रहा था, हालांकि इस समय इस एसी पर Flipkart SASA LELE Sale में 55% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद आप इस LG AC को मात्र 37,690 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं। आपको 1000 रुपये का बैंक ऑफर और 5600 रुपये तक का एक्सचेंज भी दिया जा रहा है।
अगर आप Godrej के 1.5 Ton के एसी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इस 5-in-1 Convetible Cooling वाले एसी को 45,900 रुपये के प्राइस में आमदिनों में खरीद सकते हैं। हालांकि, SASA LELE सेल के दौरान इसे आप केवल और केवल 32,490 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं। यह Split AC आपक्कों 29% के डिस्काउंट पर मिल रहा है। इसके अलावा आपको 1000 रुपये का बैंक ऑफर और 5600 रुपये के आसपास का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
Flipkart पर इस समय आप बजट प्राइस में MarQ के 1.5 Ton AC को भी खरीद सकते हैं। इसका मॉडल नंबर 103|PG25WQV2 है। आमतौर पर इसे 48,999 रुपये के प्राइस में सेल किया जा रहा था। हालांकि, आप Flipkart Sale के दौरान इसे 59% के डिस्काउंट पर मात्र 19,990 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर आप Exchange Offer का लाभ भी लेते हैं तो आप लगभग लगभग 14000 रुपये के आसपास की बचत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Pro VS Motorola Edge 50 Pro: देखें नए फोन के नए अपग्रेड
Voltas AC के मामले में एक जाना माना नाम है। अगर आप Voltas के एक एसी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप Flipkart Sale में सस्ते में एसी खरीद सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह 1.5 Ton वाला Split AC आमतौर पर 62,990 रुपये के प्राइस में सेल किया जाता है। हालांकि, आप इसे इस समय SASA LELE Sale में 47% के आसपास के डिस्काउंट में मात्र 32,990 रुपये के आसपास के प्राइस में खरीद सकते हैं। इस एसी पर आपको 5600 रुपये के आसपास का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है।
अगर आप सोचते हैं कि आपको बाजार में चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन एसी महंगे मिलते हैं, तो अब आपके पास एसी सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका है। आप इस सेल का लाभ लेकर अपने घर में कश्मीर वाली कूलिंग बेहद ही कम प्राइस में लेकर आ सकते हैं। यह सेल कब खत्म होने वाली है, इसके बारे में अभी के लिए कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आप जितना जल्दी हो सके इस सेल में डील और डिस्काउंट का लाभ लेकर यह एसी सस्ते में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Apple की ओर से मिला ये वार्निंग मैसेज, आपके लिए कितना जरूरी और इसके बाद क्या करें