न ड्रिलिंग की झंझट, न मकान मालिक की कचर-कचर, घर ले आइए ये पोर्टेबल AC, Amazon सेल में कौड़ियों के दाम में उपलब्ध

Updated on 30-Sep-2025

जब भी घर के लिए एयर कंडीशनर (AC) खरीदने की बात आती है, तो हमारे दिमाग में दो ही नाम आते हैं – विंडो AC या स्प्लिट AC. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक तीसरा ऑप्शन भी है जो शायद आपकी जरूरतों के लिए सबसे बेस्ट हो? हम बात कर रहे हैं पोर्टेबल AC की.

यह एक ऐसा AC है जिसे आप अपनी मर्जी से किसी भी कमरे में ले जा सकते हैं. आज बेडरूम में, तो कल लिविंग रूम में. अगर आप किराए के घर में रहते हैं या एक ही AC से कई कमरों को ठंडा करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक किफायती और शानदार सॉल्यूशन हो सकता है. अभी Amazon पर सेल चल रही है तो आप सस्ते में पोर्टेबल AC खरीद सकते हैं. इससे आप आने वाली गर्मी के लिए तैयार रह सकते हैं.

क्यों खरीदें पोर्टेबल AC?

तो आपको एक पारंपरिक AC की जगह पोर्टेबल AC क्यों चुनना चाहिए? इसके कई फायदे हैं. सबसे बड़ा फायदा तो इसकी पोर्टेबिलिटी ही है. इन्हें पहियों पर आसानी से एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाया जा सकता है. ये उन जगहों के लिए आइडियल हैं जहां आप विंडो या स्प्लिट AC नहीं लगा सकते, जैसे कि छोटे कमरे, अपार्टमेंट्स या ऑफिस. इन्हें इंस्टॉल करना भी बेहद आसान होता है और इसके लिए दीवार में तोड़-फोड़ करने की जरूरत नहीं पड़ती है. खासतौर पर अगर आप किराये के मकान में रहते हैं तो आप पोर्टेबल AC खरीद सकते हैं.

आजकल के पोर्टेबल ACs में आपको एडजस्टेबल टेम्प्रेचर सेटिंग्स, प्रोग्रामेबल टाइमर और रिमोट कंट्रोल जैसे सभी स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं. कई मॉडल्स तो डीह्यूमिडिफिकेशन (नमी कम करना) और एयर प्यूरिफिकेशन (हवा साफ करना) जैसे अतिरिक्त फंक्शन के साथ भी आते हैं, जो आपकी इनडोर एयर क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं. सबसे बड़ी बात, ये पारंपरिक ACs की तुलना में अक्सर सस्ते होते हैं.

Amazon पर उपलब्ध टॉप ऑप्शन्स

Blue Star Portable AC (PC12DB)

सस्ते में अभी खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह ब्लू स्टार का पोर्टेबल AC अपने दमदार बिल्ड और शानदार डिजाइन के लिए जाना जाता है. इसमें एक हाई-एफिशिएंसी रोटरी कंप्रेसर है जो तेजी से कूलिंग सुनिश्चित करता है. इसके अलावा, इसमें एक मल्टी-फिल्ट्रेशन सिस्टम भी है जो हवा की क्वालिटी को बेहतर बनाता है, जो इसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक यूजर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाता है.

Cruise 1 Ton Portable AC with Anti-Bacterial Filter

सस्ते में अभी खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह 1.0 टन का पोर्टेबल AC एक स्टाइलिश लगता है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है. इसमें लगा कॉपर कंडेंसर इसकी ड्यूरेबिलिटी और परफॉर्मेंस को बढ़ाता है. अगर आप स्टाइल के साथ-साथ दमदार कूलिंग चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक आइडियल चॉइस हो सकता है. इसमें एंटी-बैक्टिरियल फिल्टर भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: BSNL 4G देशभर में लॉन्च, गांव-गांव पहुंचेगी कनेक्टिविटी, देश का पहला स्वदेशी नेटवर्क, जियो-एयरटेल के बढ़ते दाम से मिलेगी राहत!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :