/var/www/html/wp-shared-data/advanced-cache.php
गर्मियों में AC की जरूरत तो हर किसी को होती है, लेकिन अगर AC को सर्दियों में ही खरीद लिया जाए तो आपके लिए बड़ा फायदा हो सकता है। इस फायदे के अलावा आपको यह भी देखना चाहिए कि आपके घर के लिए आखिर कौन सा एयर कन्डिशनर बेस्ट हो सकता है। बहुत से लोग स्प्लीट एसी खरीदना पसंद करते हैं और बहुत से लोग विंडो एसी के साथ जाना चाहते हैं। हालांकि, अगर आप किराये आदि के घर में रहते हैं तो की बार मकान मालिक एसी के लिए किसी भी तरह की तोड़फोड़ के लिए मना कर देता है, ऐसे में आपके लिए एक ही ऑप्शन बचता है आप पोर्टेबल एसी को खरीद सकते हैं। इससे आपके घर की दीवार में ड्रिलिंग, दीवार तोड़ने और भारी इंस्टॉलेशन खर्च से भी बचाव हो जाता है। आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते हैं की Portable Air Conditioner एक स्मार्ट और किफायती ऑप्शन है। इस समय Amazon India पर इस समय कई ऐसे पोर्टेबल AC उपलब्ध हैं, जिन पर भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर, कैशबैक और कूपन ऑफर छूट का लाभ भी मिल रहा है, आइए जानते हैं की आप इन पोर्टेबल एसी को सस्ते में कहाँ से और कैसे खरीद सकते हैं।
अगर आप छोटे कमरे या पर्सनल स्पेस के लिए कोई कॉम्पैक्ट ऑप्शन चाहते हैं, तो ZAPORA Mini Portable Air Conditioner आपके काम आ सकता है। यह साइज में छोटा है, ज्यादा जगह नहीं घेरता और डिजाइन इतना हल्का व कंविनिएंट है कि इसे बेडरूम से लेकर स्टडी रूम तक कहीं भी रखा जा सकता है। इसे आप गर्मी शुरू होने से पहले ही ले लेते हैं तो आपको ज्यादा का फायदा हो सकता है। इससे आपको बेहतर एयर सर्कुलेशन मिलती है, और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत भी है। इस समय Amazon India पर Great Republic Day Sale चल रही है, ऐसे में आपको यह बेहद ही कम प्राइस में मिल सकता है। खास बात यह है कि आज सेल का आखिरी दिन है।
थोड़ा ज्यादा पावरफुल और मल्टी-पर्पस ऑप्शन चाहिए तो CLUB BOLLYWOOD 1881 BTU Portable Air Conditioner आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है। यह पोर्टेबल AC कम शोर में बेहतर कूलिंग देने के लिए जाना जाता है और इसमें 550W की कूलिंग क्षमता मिलती है। इसके साथ रिमोट कंट्रोल, एग्जॉस्ट पाइप, ड्रेन स्क्रू, अडैप्टर और सेफ्टी प्लग जैसे जरूरी एक्सेसरीज भी मिलते हैं। इसे आप बिना किसी परेशानी के कमरे में सेट कर सकते हैं।
अगर आपको हाई-लेवल कंप्रेसर कूलिंग वाला पोर्टेबल AC चाहिए, तो ATORSE™ Portable Air Conditioner एक दमदार ऑप्शन है। इसमें इंस्टॉलेशन की कोई जरूरत नहीं होती और इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। 650W कूलिंग क्षमता के साथ यह बड़े कमरों के लिए भी असरदार साबित होता है। Amazon India पर इस समय आप इसे बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं।
वहीं अगर आप पोर्टेबल AC में ज्यादा पावर और फीचर्स चाहते हैं, तो AMFAH AMF-PDAC-18 (1.5 Ton Portable AC) एक प्रीमियम ऑप्शन माना जा सकता है। इसमें 1.5 टन की कूलिंग कैपेसिटी, डी-ह्यूमिडिफायर, ऑटो शट-ऑफ, मल्टी ऑटो मोड्स और एनर्जी सेविंग फीचर्स मिलते हैं। इसे आप हर सीजन में आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं और यह उन लोगों के लिए खास है जो बिना स्थायी इंस्टॉलेशन के फुल-फ्लेज्ड AC जैसी ठंडक चाहते हैं।