भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ अब पारा अचानक ही गिरना शुरू हो गया है, तापमान तेजी से गिरने के कारण सर्दी तेजी से अपने पैर पसार रही है। अब वो समय आ चुका है जब दिन में भी ठंड महसूस होने लगी है, ऐसे में लोग अपने घर में लड़की और कोयला जालना शुरू कर चुके हैं। हालांकि, क्या आप जानते है कि यह आपके लिए जानलेवा हो सकता है, लड़की और कोयले के जलने के दौरान निकालने वाली गैसें आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। इस समय में लड़की और कोयला जलाने के बजाए आपको अपने घर के लिए एक अच्छा रूम हीटर खरीदना चाहिए, जो सस्ते में आपको कश्मीर वाली सर्दी में भी गर्माहट दे सके। Amazon इस समय कई बेहतरीन रूम हीटर्स पर भारी छूट दे रहा है। 1500 रुपये से कम के बजट में आपको कई शानदार ऑप्शन भी मिल जा रहे हैं, आइए जानते है कि आप अपने घर के लिए कौन से सस्ते रूम हीटर को खरीद सकते हैं।
Orient Electric Areva एक पोर्टेबल रूम हीटर है जिसमें 2000W की पावर मिलती है। इसमें दो हीटिंग मोड दिए गए हैं और ओवरहीट प्रोटेक्शन भी मिलता है, जिससे यह सुरक्षित तरीके से काम करता है। इसे वर्टिकल या हॉरिजॉन्टल दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका MRP तो लगभग लगभग 3590 रुपये है, लेकिन Amazon पर इसे आप 1500 रुपये से सस्ते में खरीद सकते हैं।
Amazon India पर एक अन्य ऑप्शन के तौर पर Havells Cozio Nuo Room Heater मौजूद है। यह एक साइलेंट रूम हीटर है, यानी इसके चलने पर आवाज़ नहीं आती है, और यह आपके घर के कमरे में शांति के साथ साथ गर्माहट करता है। इसमें फायर-रिटार्डेंट मटीरियल और एंटी-रस्ट रिफ्लेक्टर लगे हैं। कंपनी इस पर 2 साल की वारंटी भी देती है। इसका MRP 2099 रुपये है, लेकिन इसे भी 1500 रुपये के अंदर के प्राइस में खरीदा जा सकता है।
इसके साथ ही एक अन्य ऑप्शन को Amazon Brand- Solimo 2000 Watts Room Heater के तौर पर खरीदा जा सकता है, जो छोटे कमरों के लिए एक परफेक्ट बजट ऑप्शन है। इसमें एडजस्टेबल थर्मोस्टेट दिया गया है और यह ISI सर्टिफाइड है। इसका MRP 2000 रुपये के आसपास है लेकिन इसे आप 1000 रुपये के अंदर के प्राइस में इस समय खरीद सकते हैं।
अगर आप कुछ अन्य ऑप्शन देखना चाहते हैं तो आपके पास Orpat का OEH-1220 2000-Watt Fan Heater भी है। यह एक फैन हीटर है जिसकी 2000W की पावर मीडियम साइज के कमरों को भी आसानी से गर्म कर देती है। इसका असली MRP 1295 रुपये है, लेकिन इसे आप 1500 रुपये के अंदर के प्राइस में खरीद सकते हैं।
लिस्ट के आखिरी प्रोडक्ट को देखते हैं तो यह Crompton Comfy Plus 800 Watt Quartz Room Heater है। यह 800W की पावर के साथ आता है और इसमें दो हीट सेटिंग मिलती हैं। इसे कहीं भी ले जाने के लिए हैंडल भी दिया गया है, साथ ही नियॉन लाइट इंडिकेटर भी मौजूद है। इसका MRP 2300 रुपये है, लेकिन Amazon India पर इसे लिमिटेड टाइम लिए 1500 रुपये के अंदर प्राइस में खरीदा जा सकता है।
सर्दियों में आरामदायक गर्माहट पाने के लिए ये सभी हीटर बजट में आने वाले बेहतरीन ऑप्शन माने जा सकते हैं। यह आपको लड़की और कोयले से होने वाले नुकसान से भी बचाते हैं साथ साथ आपको कश्मीर वाली इस सर्दी में गर्माहट भी देते हैं।