कश्मीर वाली सर्दी भी छूमंतर, 1500 रुपये के अंदर मिलते हैं ये हीटर, बटन दबाते ही करते हैं गर्माहट, नहीं पड़ती सिगड़ी की नीड

Updated on 15-Dec-2025

भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ अब पारा अचानक ही गिरना शुरू हो गया है, तापमान तेजी से गिरने के कारण सर्दी तेजी से अपने पैर पसार रही है। अब वो समय आ चुका है जब दिन में भी ठंड महसूस होने लगी है, ऐसे में लोग अपने घर में लड़की और कोयला जालना शुरू कर चुके हैं। हालांकि, क्या आप जानते है कि यह आपके लिए जानलेवा हो सकता है, लड़की और कोयले के जलने के दौरान निकालने वाली गैसें आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। इस समय में लड़की और कोयला जलाने के बजाए आपको अपने घर के लिए एक अच्छा रूम हीटर खरीदना चाहिए, जो सस्ते में आपको कश्मीर वाली सर्दी में भी गर्माहट दे सके। Amazon इस समय कई बेहतरीन रूम हीटर्स पर भारी छूट दे रहा है। 1500 रुपये से कम के बजट में आपको कई शानदार ऑप्शन भी मिल जा रहे हैं, आइए जानते है कि आप अपने घर के लिए कौन से सस्ते रूम हीटर को खरीद सकते हैं।

Orient Electric Areva

Orient Electric Areva एक पोर्टेबल रूम हीटर है जिसमें 2000W की पावर मिलती है। इसमें दो हीटिंग मोड दिए गए हैं और ओवरहीट प्रोटेक्शन भी मिलता है, जिससे यह सुरक्षित तरीके से काम करता है। इसे वर्टिकल या हॉरिजॉन्टल दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका MRP तो लगभग लगभग 3590 रुपये है, लेकिन Amazon पर इसे आप 1500 रुपये से सस्ते में खरीद सकते हैं।

Havells Cozio Nuo Room Heater

Amazon India पर एक अन्य ऑप्शन के तौर पर Havells Cozio Nuo Room Heater मौजूद है। यह एक साइलेंट रूम हीटर है, यानी इसके चलने पर आवाज़ नहीं आती है, और यह आपके घर के कमरे में शांति के साथ साथ गर्माहट करता है। इसमें फायर-रिटार्डेंट मटीरियल और एंटी-रस्ट रिफ्लेक्टर लगे हैं। कंपनी इस पर 2 साल की वारंटी भी देती है। इसका MRP 2099 रुपये है, लेकिन इसे भी 1500 रुपये के अंदर के प्राइस में खरीदा जा सकता है।

Solimo 2000 Watts Room Heater (Amazon)

इसके साथ ही एक अन्य ऑप्शन को Amazon Brand- Solimo 2000 Watts Room Heater के तौर पर खरीदा जा सकता है, जो छोटे कमरों के लिए एक परफेक्ट बजट ऑप्शन है। इसमें एडजस्टेबल थर्मोस्टेट दिया गया है और यह ISI सर्टिफाइड है। इसका MRP 2000 रुपये के आसपास है लेकिन इसे आप 1000 रुपये के अंदर के प्राइस में इस समय खरीद सकते हैं।

Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater

अगर आप कुछ अन्य ऑप्शन देखना चाहते हैं तो आपके पास Orpat का OEH-1220 2000-Watt Fan Heater भी है। यह एक फैन हीटर है जिसकी 2000W की पावर मीडियम साइज के कमरों को भी आसानी से गर्म कर देती है। इसका असली MRP 1295 रुपये है, लेकिन इसे आप 1500 रुपये के अंदर के प्राइस में खरीद सकते हैं।

Crompton Comfy Plus 800 Watt Quartz Room Heater

लिस्ट के आखिरी प्रोडक्ट को देखते हैं तो यह Crompton Comfy Plus 800 Watt Quartz Room Heater है। यह 800W की पावर के साथ आता है और इसमें दो हीट सेटिंग मिलती हैं। इसे कहीं भी ले जाने के लिए हैंडल भी दिया गया है, साथ ही नियॉन लाइट इंडिकेटर भी मौजूद है। इसका MRP 2300 रुपये है, लेकिन Amazon India पर इसे लिमिटेड टाइम लिए 1500 रुपये के अंदर प्राइस में खरीदा जा सकता है।

सर्दियों में आरामदायक गर्माहट पाने के लिए ये सभी हीटर बजट में आने वाले बेहतरीन ऑप्शन माने जा सकते हैं। यह आपको लड़की और कोयले से होने वाले नुकसान से भी बचाते हैं साथ साथ आपको कश्मीर वाली इस सर्दी में गर्माहट भी देते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung का प्रीमियम 5G फोन मिल रहा बेहद सस्ता, मिल रहा 25000 से ज्यादा का डिस्काउंट.. एंड ऑफ सीजन सेल की मची धूम

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :