गर्मियों का तांडव पिछले कुछ महीने से चल रहा है, और भारत के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री तक पहुँच चुका है, या पारा इससे भी ज्यादा बढ़ चुका है। ऐसे में आपको अपने घर में बच्चों, बुजुर्गों, या दिनभर रहने वालों के लिए ठंडक का इंतजाम करना जरूरी है। एयर कूलर इस मौसम में एक स्मार्ट चॉइस हैं, ये किफायती हैं, बिजली कम खाते हैं, और आसानी से कहीं भी ले जाए जा सकते हैं। हमने आपके लिए 5 ऐसे एयर कूलर चुने हैं, जो छोटे कमरों से लेकर बड़े हॉल तक हर जरूरत को पूरा करते हैं। ये कूलर हनीकॉम्ब पैड्स, इनवर्टर कम्पैटिबिलिटी, और एंटी-बैक्टीरियल टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स से लैस हैं। आइए, इनके बारे में डिटेल में जानते हैं और देखते हैं कि कौन सा तुम्हारे घर के लिए परफेक्ट है!
यह भी पढ़ें: ना चाहिए कोई एजेंट, ना ही करनी पड़ेगी भागदौड़, इन 5 स्टेप्स में आपके हाथों में होगा E-Passport
बजाज PX97 टॉर्क न्यू 36L पर्सनल एयर कूलर कीमत: ₹5,749 क्यों खरीदें: छोटे कमरों और बजट वालों के लिए ये कूलर एकदम जबरदस्त है। टैंक कैपेसिटी: 36 लीटर एयर थ्रो: 30 फीट
खास फीचर्स:
एंटी-बैक्टीरियल हेक्साकूल पैड्स हवा को साफ और ठंडा रखते हैं। हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स तेज और लंबी ठंडक देते हैं। क्विक कूलिंग टेक्नोलॉजी कमरे को मिनटों में ठंडा कर देती है। इनवर्टर कम्पैटिबल—पावर कट में भी चलता है। छोटे बेडरूम, स्टडी रूम, या ऑफिस के लिए बेस्ट। ओरिएंट इलेक्ट्रिक ड्यूराचिल 40L पोर्टेबल एयर कूलर कीमत: ₹6,099 क्यों खरीदें: स्टाइल और परफॉर्मेंस का शानदार मिक्स। टैंक कैपेसिटी: 40 लीटर एयर डिलीवरी: 2100 m³/घंटा
खास फीचर्स:
3-साइड हनीकॉम्ब पैड्स ज्यादा ठंडी हवा देते हैं। हाई-स्पीड एयर डिलीवरी कमरे के हर कोने तक पहुंचती है। फास्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी तुरंत राहत देती है। पोर्टेबल डिजाइन, कहीं भी लाने ले जाने में बेहद आसान। बजाज DMH90 नियो 90L डेजर्ट एयर कूलर कीमत: ₹10,999 क्यों खरीदें: बड़े स्पेस के लिए दमदार कूलिंग। टैंक कैपेसिटी: 90 लीटर एयर थ्रो: 90 फीट
खास फीचर्स:
एंटी-बैक्टीरियल हनीकॉम्ब पैड्स हेल्दी और ठंडी हवा देते हैं। ड्यूरामरीन पंप लंबे समय तक चलता है। इनवर्टर कम्पैटिबल—बिजली जाए तो भी टेंशन नहीं। बड़े लिविंग रूम, गेमिंग रूम, या हॉल के लिए बेस्ट। क्रॉम्प्टन ऑप्टिमस 100L डेजर्ट एयर कूलर कीमत: ₹14,499 क्यों खरीदें: बड़े स्पेस और सुपर कूलिंग के लिए बेस्ट। टैंक कैपेसिटी: 100 लीटर एयर डिलीवरी: 5500 m³/घंटा
खास फीचर्स:
स्ट्रॉन्ग कूलिंग परफॉर्मेंस बड़े हॉल को भी ठंडा कर देता है। हनीकॉम्ब पैड्स लंबे समय तक ठंडक बनाए रखते हैं। इनवर्टर कम्पैटिबिलिटी बिजली बचाने में मदद करता है। ओपन स्पेस, बड़े हॉल, या रेस्तरां जैसे एरिया के लिए आदर्श। सिम्फनी आइस क्यूब 27 पर्सनल एयर कूलर कीमत: ₹5,791 क्यों खरीदें: छोटे कमरों के लिए सस्ता और स्मार्ट ऑप्शन। टैंक कैपेसिटी: 27 लीटर एयर डिलीवरी: हाई-स्पीड ब्लोअर
खास फीचर्स:
3-साइड हनीकॉम्ब पैड्स तेज और साफ कूलिंग देते हैं। i-Pure तकनीकी एयर और डस्ट आदि से सुरक्षा प्रदान करती है। वॉटर लेवल इंडिकेटर टैंक खाली होने की टेंशन नहीं। इनवर्टर कम्पैटिबल—पावर कट में भी चलता है। खरीदने से पहले ये बातें ध्यान रखें कमरे का साइज: छोटे कमरे और बड़े दोनों ही तरह के कमरों के लिए बेस्ट हैं। हालांकि, आप लीटर के हिसाब से अपने लिए बेस्ट ऑप्शन चुन सकते हैं। हनीकॉम्ब पैड्स: ये वुड वूल पैड्स से ज्यादा ठंडक और टिकाऊपन देते हैं। इनवर्टर कम्पैटिबिलिटी: बिजली कट की दिक्कत है, तो इनवर्टर सपोर्ट वाला कूलर लें। एंटी-बैक्टीरियल फीचर्स: हेल्दी हवा के लिए ये जरूरी है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए। मेंटेनेंस: रेगुलर सफाई और पानी बदलते रहें, ताकि कूलर की लाइफ बढ़े। कहां से खरीदें? आप इन सभी एयर कूलर को Amazon India से खरीद सकते हैं, यहाँ आपको कुछ सबसे आकर्षक डिस्काउंट, EMI ऑप्शन्स, और अन्य ऑफर मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: मनोरंजन का तगड़ा डोज़ हैं Vi के ये दो प्लान्स,अनलिमिटेड 5G डेटा, फ्री Netflix और ढेरों फायदे
Latest Article साइबर फ्रॉड से सुरक्षा की मास्टर गाइड: फंस जाएँ तो ये रहा समाधान, तुरंत होगी कार्रवाई सावधान! अगर इस एंड्रॉयड फोन से करते हैं चैटिंग, तो बॉस पढ़ सकते हैं आपके सारे मैसेज, Google के नए अपडेट पर बवाल! Maharaja और Drishyam जाएंगे भूल! OTT पर आ गई धमाकेदार साउथ इंडियन फिल्म, थ्रिल देख गायब हो जाएगी रातों की नींद IndiGo का सिस्टम क्रैश, 400 फ्लाइट रद्द, एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, जानें कैंसिल होने पर कैसे मिलेगा रिफंड और मुआवजा, फौरन कर दें अप्लाई फोन का पासवर्ड या पैटर्न भूल गए? सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ऐसे तोड़ें लॉक, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका “देख रहा है बिनोद, कैसे सत्ता पलट गई है!”..जानें Panchayat Season 5 की रिलीज डिटेल्स, क्या रिंकी के लिए MBA छोड़ देंगे सचिव जी? OTT This Week: इस हफ्ते एक से बढ़कर एक धमाकेदार मूवी और सीरीज, सस्पेंस से लेकर कॉमेडी तक, देखें पूरी लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2025
Digit Zero1 Awards 2025: किसके सिर सजा बेस्ट स्मार्टफोन का खिताब और कौन है साल का बेस्ट लैपटॉप, देखें किस कैटेगरी में कौन विजेता महंगाई के दौर में Vi का केवल 1 रुपये वाला रिचार्ज! जानें क्या मिलते हैं बेनिफिट्स, कॉल करने की भी मिलती है सुविधा SIR 2025: क्या Voter List में है आपका नाम? चुनाव आयोग का विशेष अभियान, ऐसे डाउनलोड करें अपना डिजिटल कार्ड