AC या कूलर नहीं, चिपचिपी गर्मी का काल है ये डिवाइस, घर से चूस लेगा उमस, कीमत भी बजट में

Updated on 04-Jun-2025

भारत में हर साल की तरह इस बार जोरदार गर्मी नहीं पड़ रही है. लेकिन, लोग उमस से ज्यादा परेशान है. टेम्परेचर बढ़ते ही लोग AC या कूलर की तरफ भागते हैं. AC तो फिर भी ठीक है लेकिन इस चिपचिपी गर्मी में कूलर काम नहीं आता है. ऐसे में आपके पास फिर भी उमस को कम करने का एक ऑप्शन है.

हम यहां पर एक अंडररेटेड अप्लायंस डिह्यूमिडिफायर की बात कर रहे हैं. यह सिर्फ मानसून के लिए नहीं, बल्कि दिल्ली, राजस्थान, गुजरात जैसी ड्राई समर वाली जगहों में भी कमाल करता है. अगर आपने इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको इसका इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए.

डिह्यूमिडिफायर क्या करता है?

डिह्यूमिडिफायर हवा में मौजूद नमी को कम करता है. उत्तर और पश्चिम भारत जैसे दिल्ली, राजस्थान या गुजरात में गर्मी के दौरान घरों में हवा बहुत ड्राई हो जाती है. यह ड्राईनेस स्किन इरिटेशन, ड्राई आँखें, गले में खराश और स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी जैसी प्रॉब्लम्स पैदा कर सकती है. एक अच्छा डिह्यूमिडिफायर ह्यूमिडिटी लेवल को 30% से 50% के बीच बैलेंस करता है, जिससे तुरंत राहत मिलती है.

लोकप्रिय धारणा के उलट, यह सिर्फ नमी कम नहीं करता है. यह एलर्जन्स, डस्ट माइट्स और बैक्टीरिया को भी फिल्टर करता है, जो बहुत ड्राई या डैम्प जगहों में पनपते हैं. इससे एलर्जी, अस्थमा या सांस की परेशानी वाले लोगों को खास फायदा होता है.

भारत में कीमत और कहां खरीदें?

भारत में डिह्यूमिडिफायर अब आसानी से मिलते हैं. Philips, Havells, Sharp और Origin जैसे ब्रांड्स के एंट्री-लेवल मॉडल्स 8,000 रुपये से 15,000 रुपये में शुरू होते हैं. HEPA फिल्टर्स, एयर प्यूरिफायर्स या स्मार्ट फीचर्स वाले हाई-एंड मॉडल्स की कीमत 25,000 रुपये से 40,000 रुपये तक जा सकती है.

आप इन्हें Amazon, Flipkart, Croma या TataCliQ से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. ऑफलाइन, मेट्रो सिटीज में बड़े अप्लायंस स्टोर्स और इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर्स जैसे Vijay Sales पर भी उपलब्ध हैं.

डिह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल कैसे करें?

डिह्यूमिडिफायर यूज करना बेहद आसान है. इसे उस कमरे में रखें जहां आप ज्यादा टाइम बिताते हैं, जैसे बेडरूम या लिविंग रूम. इसके बाद प्लग इन करें और ह्यूमिडिटी लेवल 40%–50% के बीच सेट करें. आप मैक्सिमम इफेक्टिवनेस के लिए दरवाजे और खिड़कियाँ बंद रख सकते हैं. इसके अलावा वॉटर टैंक और फिल्टर्स को रेगुलरली साफ करें ताकि परफॉर्मेंस बनी रहे.

कई मॉडल्स में ऑटोमैटिक शट-ऑफ, ह्यूमिडिटी सेंसर्स और चाइल्ड लॉक जैसे फीचर्स भी आते हैं, जो यूज को और स्मार्ट बनाते हैं. ध्यान देने वाली बात है कि डिह्यूमिडिफायर AC की तरह हवा को ठंडा नहीं करता, लेकिन ये एयर क्वालिटी इम्प्रूव करता है, ह्यूमिडिटी बैलेंस करता है, और घर को हेल्दी बनाता है. खासकर वर्क-फ्रॉम-होम करने वालों, बच्चों, या बुजुर्गों के लिए ये लो-मेंटेनेंस सॉल्यूशन है.

यह भी पढ़ें: 30 दिन तक धकाधक चलेगा सिम, साथ में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत केवल 147 रुपये से शुरू

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :