PAN Card 2.0 Apply: इनकम टैक्स विभाग ने कुछ समय पहले PAN Card 2.0 को लॉन्च किया है. यह भारत के ट्रेडिशनल पैन सिस्टम का आधुनिक अपग्रेड है. यह नया सिस्टम सिक्योरिटी बढ़ाने और प्रोसेस को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. e-PAN में अब स्कैन करने लायक QR Code दिया गया है जो तेज ऑथेंटिकेशन और फ्रॉड रोकने में मदद करता है.
आपको बता दें कि e-PAN का डिजिटल वर्जन फ्री है और तुरंत ईमेल पर मिल जाता है. हालांकि, इसकी फिजिकल कॉपी के लिए मामूली फीस देनी होगी. अच्छी बात यह है कि आपका मौजूदा PAN Card बिना QR Code के भी वैलिड रहेगा और इसे अपडेट करना जरूरी नहीं है.
लेकिन, अगर आप PAN Card 2.0 या e-PAN के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए काफी आसान प्रोसेस है. इन स्टेप्स को आप फॉलो करके अपने लिए e-PAN अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन, इसके लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. तो चलिए बिना किसी देरी के आपको e-PAN के बारे में सबकुछ बताते हैं.
सबसे पहले आपको पता करना होगा कि आपका पैन नंबर किस एजेंसी ने जारी किया है. आपको बता दें कि भारत में PAN सेवाओं के लिए दो अधिकृत एजेंसियां हैं. इसको Protean (पहले NSDL e-Governance) या UTI Infrastructure Technology and Services Ltd (UTIITSL) जारी करती है.
यह जानने के लिए कि आपका मौजूदा PAN Card किस एजेंसी ने जारी किया, अपने कार्ड के पीछे देखें. इससे आपको सही प्लेटफॉर्म के जरिए अप्लाई करने में मदद मिलेगी.
इसके लिए सबसे पहले Protean PAN Reprint Portal (www.onlineservices.nsdl.com/pan/reprint.html) पर विजिट करें. इसके बाद अपना PAN नंबर, आधार नंबर (इंडिविजुअल्स के लिए), जन्म की तारीख और डिक्लेरेशन को एक्सेप्ट करें. फिर Submit पर क्लिक करें.
आपकी मास्क्ड PAN डिटेल्स दिखेंगी. OTP के लिए मोबाइल, ईमेल या दोनों चुनें. फिर डिस्पैच एड्रेस कन्फर्म करें. OTP मिलने पर उसे 10 मिनट के अंदर डालें और वैलिडेट करें. इसके बाद पेमेंट पेज पर जाएं. टर्म्स और कंडीशन्स को एक्सेप्ट करें और 50 रुपये की रीप्रिंट फी दें. आप UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं.
आपको बता दें कि पेमेंट के बाद एक Acknowledgement Receipt जनरेट होगी. 24 घंटे बाद e-PAN डाउनलोड करें और सेव करें. यह ईमेल पर भी आएगा. Reprinted PAN Card आपके रजिस्टर्ड पोस्टल एड्रेस पर 15-20 वर्किंग डेज में पहुंचेगा.
UTIITSL Portal (www.pan.utiitsl.com) पर जाएं. फिर Apply for PAN Card या Reprint PAN Card ऑप्शन चुनें. यहां पर भी पैन, आधार, जन्म तारीख जैसी डिटेल्स डालें. इसके बाद OTP वेरिफिकेशन पूरा करें. फिर 50 रुपये की फीस दें और पेमेंट कन्फर्म करें.आपको e-PAN तुरंत आपके ईमेल पर मिल जाएगा और फिजिकल कार्ड 15-20 दिनों में डिलिवर होगा.
यह भी पढ़ें: रास्ता साफ, भारत में जल्द आने वाला है Starlink, लॉन्च से पहले जान लें कीमत और लगाने का खर्च