क्रेडिट कार्ड, लोन, और ना जाने किन-किन चीजों के लिए आने वाली स्पैम कॉल्स से अगर आप भी तंग आ चुके हैं तो Apple आपकी इस सबसे बड़ी मुश्किल का एक स्मार्ट समाधान लेकर आया है. iPhone का पुराना ‘साइलेंस अननोन कॉलर्स’ फीचर स्पैम तो रोक देता था, लेकिन कई बार डिलीवरी बॉय जैसी जरूरी कॉल्स भी मिस हो जाती थीं.
अब, नए iOS 26 में ‘Ask Reason for Calling’ नाम का एक कमाल का फीचर आया है. अब आपका आईफोन खुद एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह अनजान कॉल्स को उठाकर कॉलर से पूछेगा, ‘भाई, क्यों फोन किया है?’ और उसका जवाब आपको स्क्रीन पर दिखाएगा. आइए, जानते हैं यह जादुई फीचर कैसे काम करता है.
तो चलिए, इस फीचर के काम करने का तरीका समझते हैं, जो वाकई में काफी स्मार्ट है. जब आप इस फीचर को इनेबल कर देते हैं और आपके पास किसी अनजान कॉन्टैक्ट से कॉल आती है तो ये फीचर कॉल करने वालों से पहले बात करेगा.
अब, यह आप पर निर्भर करता है कि आप उस कॉल को उठाना चाहते हैं या नहीं. अगर यह स्पैम है, तो आप इसे काट सकते हैं, और अगर यह जरूरी है तो आप बात कर सकते हैं.
इस तरह, आपका आईफोन यह सारा काम बैकग्राउंड में कर लेता है, और आपको सिर्फ तभी सूचित किया जाता है जब आपके पास कॉल उठाने या न उठाने का फैसला लेने के लिए पर्याप्त जानकारी होती है.
अब आप सोच रहे होंगे कि ‘साइलेंस’ कॉल फीचर भी तो यही काम करता था. हां, वह फीचर सभी स्पैम कॉल्स को वॉइसमेल पर भेजने का एक अच्छा काम करता था, लेकिन उसकी एक बड़ी कमी थी. वह आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव न होने वाले हर नंबर को साइलेंट कर देता था, जिसमें किसी डिलीवरी एक्जीक्यूटिव, कैब ड्राइवर या किसी नए क्लाइंट की जरूरी कॉल भी मिस हो सकती थी. लेकिन, ‘Ask Reason for Calling’ फीचर के साथ, आप कोई भी जरूरी कॉल मिस नहीं करेंगे, क्योंकि आपको कॉल उठाने से पहले ही पता चल जाएगा कि वह क्यों की गई है.
कॉल स्क्रीनिंग के इस नए फीचर को इनेबल करना बहुत आसान है. आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है. सबस पहले अपने आईफोन की Settings ऐप में जाएं. फिर नीचे स्क्रॉल करें और ‘Phone’ ऐप पर टैप करें. यहां, आपको ‘Screen Unknown Callers’ का एक सेक्शन दिखाई देगा. बस, ‘Ask Reason for Calling’ फीचर को सेलेक्ट कर लें. आपको बता दें कि यह फीचर उन सभी iPhones के लिए उपलब्ध है जो लेटेस्ट iOS 26 पर चल रहे हैं.