साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है. अगर आप Apple के स्टोर पर नजर डालेंगे, तो आपको नजारा बिल्कुल बदला हुआ दिखेगा. पिछले 12 महीनों में Apple ने शांति से लेकिन बहुत ही निर्णायक रूप से अपनी अलमारियों की सफाई की है. कंपनी ने इस साल कुल 25 डिवाइस और एक्सेसरीज को हमेशा के लिए बंद कर दिया है.
आपको बता दें कि यह सिर्फ पुराने प्रोडक्ट्स को हटाने की बात नहीं है, बल्कि यह Apple के एक नए युग में प्रवेश करने का संकेत है. सबसे बड़ा झटका उन फैंस को लगा है जो अभी भी ‘होम बटन’ और ‘टच आईडी’ से प्यार करते थे, क्योंकि अब ये फीचर्स इतिहास बन चुके हैं. iPhone SE से लेकर MacBook Air M3 तक, कई लोकप्रिय प्रोडक्ट्स अब आपको आधिकारिक स्टोर पर नहीं मिलेंगे. आइए विस्तार से जानते हैं कि Apple ने किन-किन दिग्गजों को रिटायर किया है और इसका आपके लिए क्या मतलब है.
इस साल का सबसे बड़ा बदलाव और शायद सबसे भावुक पल iPhone SE लाइनअप का अंत था. फरवरी में iPhone 16e के लॉन्च के बाद Apple ने 3rd Gen के iPhone SE को बंद कर दिया. इसके साथ ही 2016 में शुरू हुआ एक अध्याय समाप्त हो गया.
अब क्या नहीं मिलेगा: इस कदम के साथ, अब Apple आधिकारिक तौर पर ऐसा कोई भी iPhone नहीं बेचता जिसमें होम बटन, टच ID, एलसीडी डिस्प्ले, 6-इंच से छोटी स्क्रीन, या लाइटनिंग पोर्ट हो. यह अतीत से एक पूर्ण विराम है.
SE की विरासत: ओरिजिनल iPhone SE उन लोगों का आखिरी सहारा था जो कॉम्पैक्ट फोन पसंद करते थे. यह iPhone 5s के डिजाइन पर आधारित था लेकिन इसमें नए चिप्स थे. 2025 में यह ‘सहारा’ आधिकारिक तौर पर गायब हो गया है.
सिर्फ छोटे फोन ही नहीं, बड़े और अफोर्डेबल फोन्स पर भी गाज गिरी है. iPhone 14 Plus और iPhone 15 Plus दोनों को इस साल बंद कर दिया गया. माना जा रहा है कि Apple Plus आइडिया को iPhone Air (अल्ट्रा-थिन फोन) से रिप्लेस करने की तैयारी कर रहा है. iPhone 16 Plus के भी भविष्य में लौटने की उम्मीद कम है.
जैसा कि हर साल होता है, नए iPhone 17 Pro सीरीज के आते ही Apple ने पिछले साल के फ्लैगशिप्स iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को बंद कर दिया है.
कुल मिलाकर 2025 में कुल 7 iPhone मॉडल्स बंद किए गए. iPhone 16 Pro Max, iPhone 16 Pro, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 14, iPhone 14 Plus और iPhone SE.
मैक यूजर्स के लिए भी यह साल काफी उथल-पुथल भरा रहा. Apple ने अपनी चिप ट्रांजिशन को तेज करते हुए कई पावरफुल मशीनों को रिटायर किया.
MacBook Air: M3 चिप वाले 13-इंच और 15-इंच MacBook Air मॉडल्स को हटा दिया गया. यहां तक कि पुराने M2-आधारित 13-इंच MacBook Air को भी बिक्री से हटा लिया गया.
MacBook Pro: M4 चिप वाले 14-इंच MacBook Pro को भी (संभवतः नए अपडेट के बाद) रिटायर कर दिया गया.
Mac Studio: M2 Max और M2 Ultra चिप्स वाले Mac Studio को नए कॉन्फ़िगरेशन पेश करने के बाद बंद कर दिया गया.
यहां बदलाव डिजाइन में कम और इंटरनल हार्डवेयर में ज्यादा थे.
iPad: Apple ने ज्यादातर लाइनअप को तेज चिप्स के साथ रिफ्रेश किया. नतीजतन, iPad Pro (M4), iPad Air (M2), और 10th-Gen iPad के पुराने वेरिएंट्स को नए मॉडल्स से रिप्लेस कर दिया गया.
Apple Watch: वॉच में भी यही पैटर्न दिखा. Apple Watch Ultra 2, Series 10, और SE 2 को चुपचाप रिटायर कर दिया गया. उनकी जगह Ultra 3, Series 11 और SE 3 ने ले ली.
दिलचस्प बात: नए वॉच मॉडल्स में इस साल कोई ‘नया चिप’ पेश नहीं किया गया, जिससे ये अपग्रेड क्रांतिकारी के बजाय केवल पुनरावृत्त लगे.
कोर डिवाइसेज के अलावा, Apple ने अपनी एक्सेसरीज की लिस्ट भी छोटी की है.
AirPods: लोकप्रिय AirPods Pro 2 की जगह अब AirPods Pro 3 ने ले ली है.
Vision Pro: M2 चिप वाला ओरिजिनल Vision Pro हेडसेट भी नए वर्जन के आने के बाद बंद हो गया.
केबल्स: एक छोटा लेकिन प्रतीकात्मक बदलाव Lightning to 3.5mm ऑडियो केबल का अंत. यह इस बात का सबूत है कि Apple अब पूरी तरह से USB-C और वायरलेस भविष्य की ओर बढ़ चुका है. (नोट: इनमें से कुछ बदलाव अमेरिका, भारत, यूके जैसे चुनिंदा बाजारों तक सीमित थे).
2025 में Apple का संदेश साफ है पुरानी तकनीक (होम बटन, लाइटनिंग पोर्ट) के लिए अब कोई जगह नहीं है. अगर आप अभी भी इन पुराने डिवाइसेज को खरीदना चाहते हैं, तो आपको थर्ड-पार्टी सेलर्स या रिफर्बिश्ड मार्केट का रुख करना होगा, क्योंकि Apple के दरवाजे इनके लिए हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं.