Reasons for AC blast and prevention tips
गर्मियाँ एक बार फिर से धीरे धीरे अपने पैर बढ़ा रही है, ऐसे में हम जानते है कि दिल्ली-एनसीआर में तापमान का ज्यादा बढ़ना तो तय है, पिछले साल हमने देखा था कि तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुँच गया था, जिसके कारण एयर कंडीशनर्स (ACs) का इस्तेमाल भी धड़ल्ले से बढ़ा था। हालांकि, पिछले साल हमने देखा था कि जैसे जैसे हीटवेव बढ़ी थी, तो AC आदि ने भी सही प्रकार से काम करना बंद कर दिया था, ऐसे में इनमें विस्फोट होना शुरू हो गया था। AC में विस्फोट के बहुत से मामले पिछले साल सामने आए थे, जो भयावह तो थे, कई मामलों में तो घरों में भी AC के कारण आग लगने की खबर आई थी। पिछले साल हम जिस त्रासदी को देख चुके हैं, मैं चाहता हूँ कि इस साल आप न देखें। किसी भी AC में विस्फोट न हो। इसके लिए आपको गर्मियों के शुरू होने से पहले ही कुछ उपाय कर लेने चाहिए। इसके अलावा कुछ बातों का ख्याल भी रख लेना चाहिए। आइए जानते है कि आपको किन बातों पर ध्यान देना है।
AC यूनिट के साथ विस्फोट या आग को अक्सर ‘AC ब्लास्ट’ कहा जाता है। ऐसी घटनाएं विभिन्न कारणों से हो सकती हैं, जिनमें सबसे सामान्य मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल खराबी होती है। आइए अब जानते है कि आपको इन गर्मियों की शुरुआत से पहले ही किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra पर भारी भरकम छूट! देखते ही खुशी से उछल पड़े ग्राहक
AC से जुड़े एक्स्पर्ट्स की मानें तो आपको अपने AC के Air Filter को समय के साथ साथ चेंज करते रहना चाहिए। अगर फिल्टर ब्लॉक हो जाते हैं तो इससे ओवरहीटिंग हो सकती है। इसी कारण आपको ऐसा करते रहना चाहिए, ताकि एयरफ्लो सही तरीके से बना रहे।
जानकार ऐसा भी मानते हैं कि आपको AC के आउटडोर यूनिट को मलबे से साफ रखने पर ज्यादा जोर देना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो AC की कार्यक्षमता कमी आ सकती हैं, हालांकि, अगर आप इसे साफ रखते हैं तो आप ओवरहीटिंग से बच सकते हैं। आपको ध्यान रखना चाहिए कि कंप्रेसर कॉइल्स से किसी भी तरह का कोई कूड़ा कर्कट न फंसा हो।
अपने AC को सांस लेने का मौका दें। आपको आउटडोर यूनिट के चारों ओर कम से कम दो फीट जगह रखनी चाहिए, ताकि चारों ओर से यूनिट को हवा मिल सके। ऐसा करके आप सही एयरफ्लो सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके अलावा, यूनिट के पास कोई भी ऐसी चीज न रखें जो ज्वलनशील हों, ऐसा करने से किसी भी दुर्घटना से बचना चाहिए।
AC यूनिट्स के साथ एक्सटेंशन कॉर्ड का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है। इसके बजाय, यूनिट को सीधे एक डेडिकेटेड आउटलेट में प्लग करें ताकि सर्किट ओवरलोड और आग के खतरे से बचा जा सके।
आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपने AC की सर्विसिंग किसी पेशेवर से ही करवानी चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है कि आपके ऐसी की सर्विस सही प्रकार से न हो और इसके बाद आपको इसे लेकर कोई दिक्कत आ जाए। पेशेवर आपको AC में किसी भी अन्य खराबी भी पहले ही जानकारी दे सकता है, ऐसा करके भी आप अपने AC को सुरक्षित रख सकते हैं और किसी भी समस्या से बच सकते हैं,
जानकारों का मानना है कि AC यूनिट से आने वाली किसी भी असामान्य आवाज़ या गंध को नजरंदाज नहीं करना चाहिए। यदि कुछ भी असामान्य लगता है, तो वे तुरंत यूनिट को बंद कर दें और किसी पेशेवर की सलाह लें।
गर्मियों में AC के ब्लास्ट या आग से बचने के लिए नियमित सर्विसिंग, एयर फिल्टर बदलना, और आउटडोर यूनिट की सफाई बेहद जरूरी है। सही वेंटिलेशन और अलग सर्किट का इस्तेमाल भी सुरक्षा को बढ़ाता है। किसी भी असामान्य स्थिति को नजरअंदाज न करें और पेशेवर से सलाह लें। इन कदमों से आप अपने AC को सुरक्षित रख सकते हैं।