उत्तर भारत के साथ साथ देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है, जहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा है। इस झुलसाने वाली गर्मी में एयर कंडीशनर (AC) हर घर की जरूरत बन गया है। AC तुरंत ठंडक तो देता है, लेकिन इसके कुछ स्वास्थ्य और पर्यावरणीय नुकसान भी हैं। रातभर AC चलाने से स्किन, सांस, और नींद पर बुरा असर पड़ सकता है। लेकिन एक पुराना, सस्ता, और प्राकृतिक नुस्खा, ‘पानी की बाल्टी’ इन समस्याओं से निजात दिला सकता है। यह न सिर्फ आपके कमरे की हवा को संतुलित रखता है, बल्कि सेहत और पर्यावरण को भी फायदा पहुंचाता है। आइए, जानते हैं AC के साइड इफेक्ट्स, पानी की बाल्टी के फायदे, और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका।
AC गर्मी और नमी को खींचकर कमरे को ठंडा करता है, लेकिन इससे हवा बेहद ड्राई हो जाती है। इसी ड्राईनेस समस्या का कारण बनती है। आइए जानते है कि आखिर कैसे यह आपको प्रभावित कर सकती है।
यह भी पढ़ें: कैसे खरीद सकेंगे FASTag का Annual Pass, क्या होने वाली है वैलिडीटी और कीमत की सम्पूर्ण जानकारी
स्किन पर पड़ सकता है बुरा असर: ड्राई हवा स्किन की नमी छीन लेती है, जिससे स्किन रूखी और होंठ फटने लगते हैं।
आंखों और गले में जलन: ड्राई हवा से आंखों में खुजली, जलन, और गले में खराश हो सकती है।
साइनस और सांस की तकलीफ: साइनस, अस्थमा, या एलर्जी वालों को ड्राई हवा से नाक बंद होना या सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।
खराब नींद: गले का सूखापन या नाक की जकड़न नींद को बार-बार तोड़ सकती है, जिससे सुबह थकान महसूस होती है।
कमरे में पानी की बाल्टी रखना एक सस्ता, प्राकृतिक, और प्रभावी उपाय है, जो AC की ड्राईनेस को संतुलित करता है। यह एक नेचुरल ह्यूमिडिफायर की तरह काम करता है और कई फायदे देता है।
AC की ठंडी हवा कमरे की नमी को सोख लेती है, लेकिन पानी की बाल्टी से धीरे-धीरे वाष्पीकरण होता है, जो हवा में नमी बनाए रखता है। यह प्राकृतिक प्रक्रिया शांत और सुरक्षित है, जो इलेक्ट्रिक ह्यूमिडिफायर्स की तुलना में बिना शोर और बिजली के काम करती है। नमीयुक्त हवा स्किन, सांस, और नींद को बेहतर बनाती है, जिससे आप तरोताजा रहते हैं।
तापमान नियंत्रण: AC को 24-26 डिग्री सेल्सियस पर रखना सही राहत है। इसे ज्यादा कम न करें।
टाइमर सेट करें: AC को 2-3 घंटे बाद ऑटोमैटिक बंद करने के लिए टाइमर का इस्तेमाल करें।
ह्यूमिडिफायर भी है ऑप्शन: अगर बजट हो, तो इलेक्ट्रिक ह्यूमिडिफायर खरीद सकते हैं, जो नमी को और सटीक नियंत्रित करता है।
हाइड्रेशन: सोने से पहले और सुबह पर्याप्त पानी पिएं ताकि शरीर डिहाइड्रेट न हो।
AC की सफाई: नियमित रूप से AC की सर्विसिंग और फिल्टर की सफाई करें ताकि धूल और बैक्टीरिया से बचा जा सके।
अगर आप ये सभी उपाय अपनाते हैं तो जाहिर है कि आपका मोटा खर्च बच सकता है। असल में, आपको ह्यूमिडिफायर खरीदने की भी जरूरत नहीं है। इसके अलावा आपके स्वास्थ्य को होने वाले बड़े नुकसान के बाद होने वाले खर्च से भी आपको मुक्ति मिलने वाली है। इसीलिए अगर आपके कमरे में रात भर लगातार एसी चलता है तो आपको जरूर एक पानी की बाल्टी को कमरे में रखना चाहिए। अगर आपके घर का कमरा बड़ा है तो आप दो बाल्टी भी रख सकते हैं। इससे आपको फायदा ही होने वाला है, नुकसान नहीं।
यह भी पढ़ें: BSNL ने इन जगहों पर लॉन्च कर दी 5G सेवा, बिना सिम के धड़ाधड़ चलेगा इंटरनेट, Jio-Airtel-Vi की बढ़ गई टेंशन?