जैसे ही गर्मियों का मौसम नजदीक आता है, हर घर में एयर कंडीशनर की सर्विसिंग को लेकर भागदौड़ शुरू हो जाती है। कहीं टेक्नीशियन मिलने में देरी, तो कहीं सर्विस के नाम पर मोटा बिल। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि आजकल बाजार में मिलने वाले ज्यादातर मॉडर्न एयर कंडीशनर्स में एक ऐसा स्मार्ट फीचर दिया जा रहा है, जो AC को खुद-ब-खुद साफ करने का काम करता है। इस फीचर को Auto Clean Function कहा जाता है। खास बात यह है कि यह फीचर न सिर्फ कूलिंग को बेहतर बनाता है, बल्कि AC के अंदर फंगस और बैक्टीरिया को पनपने से रोककर उसकी लाइफ भी बढ़ा देता है। हैरानी की बात यह है कि कई लोगों के AC में यह फीचर पहले से मौजूद होता है, लेकिन उन्हें आज तक इसके बारे में पता ही नहीं होता।
Auto Clean फीचर आज के मॉडर्न और इन्वर्टर AC में दिया जाने वाला एक बेहद काम का फंक्शन है। जैसा कि नाम से ही साफ है, इसकी मदद से AC अपनी इंडोर यूनिट की अंदरूनी सफाई खुद करता है। आमतौर पर AC चलने के दौरान हीट एक्सचेंजर के ऊपर नमी जमा हो जाती है, जो धीरे-धीरे फंगस, बैक्टीरिया और बदबू की वजह बनती है। Auto Clean मोड इसी नमी को पूरी तरह सुखाकर इन समस्याओं को खत्म करता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर को बार-बार सॉफ्ट सर्विस कराने की जरूरत नहीं पड़ती और AC से आने वाली हवा ज्यादा साफ और हेल्दी बनी रहती है।
जब आप अपने AC में Auto Clean मोड को ऑन करते हैं, तो सबसे पहले AC को बंद करना जरूरी होता है। AC बंद होने के बाद यह मोड एक्टिव किया जाता है। इसके बाद इंडोर यूनिट का फैन तेज स्पीड से चलने लगता है, जिससे हीट एक्सचेंजर पर जमी नमी धीरे-धीरे सूखने लगती है। यही नमी फंगस और बैक्टीरिया का सबसे बड़ा कारण होती है। लगभग 15 से 30 मिनट तक फैन लगातार चलता रहता है, ठीक वैसे ही जैसे वॉशिंग मशीन कपड़ों को स्पिन कर सुखाती है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान AC के अंदर मौजूद नमी पूरी तरह खत्म हो जाती है, जिससे बदबू और गंदगी का सोर्स ही खत्म हो जाता है। नतीजा यह होता है कि अगली बार AC चालू करने पर कूलिंग ज्यादा बेहतर और हवा ज्यादा फ्रेश मिलती है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके AC में यह फीचर मौजूद है या नहीं, तो इसके लिए सबसे आसान तरीका है AC का यूजर मैन्युअल चेक करना। अगर मैन्युअल उपलब्ध नहीं है, तो अपने AC के रिमोट पर ध्यान दें। जिन AC में Auto Clean फीचर होता है, उनके रिमोट पर आमतौर पर Auto Clean या Clean नाम का अलग बटन दिया जाता है। अगर ऐसा बटन मौजूद है, तो समझ लीजिए कि आपके AC में यह स्मार्ट फीचर पहले से है और आप इसका फायदा उठा सकते हैं।
यह समझना बेहद जरूरी है कि Auto Clean फीचर सॉफ्ट सर्विस की जगह तो ले सकता है, लेकिन यह हार्ड सर्विस का विकल्प नहीं है। हार्ड सर्विस वह होती है, जिसमें AC को खोलकर या हटाकर मशीनों की मदद से डीप क्लीनिंग की जाती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो सीजन की शुरुआत और सीजन खत्म होने पर AC की हार्ड सर्विस जरूर करानी चाहिए। हालांकि, अगर आप हर 3-4 दिन में Auto Clean फीचर का इस्तेमाल करते हैं, तो फंगस और नमी जमा नहीं होगी, कूलिंग बनी रहेगी और AC की उम्र भी काफी हद तक बढ़ जाएगी। यानी यह फीचर लंबे समय में आपकी जेब और AC, दोनों का ख्याल रखता है।
यह भी पढ़ें: तगड़ी छूट में मिल रहा Samsung Galaxy S24, सुनहरा ऑफर देख टूट पड़े लोग, सेल खत्म होने से पहले उठा लें फायदा