Aadhaar PVC Card
Free Aadhaar Update: अगर आपने अपना Aadhaar Card पिछले 10 वर्षों में अपडेट नहीं कराया है तो अब आपके पास एक शानदार मौका है. UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार अपडेट प्रक्रिया को 14 जून 2025 तक बिल्कुल मुफ्त कर दिया है लेकिन यह सुविधा केवल ऑनलाइन अपडेट के लिए है.
UIDAI ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने पहचान और पते से जुड़े दस्तावेज अपडेट कर लें ताकि आधार आधारित सेवाओं का लाभ बिना किसी बाधा के लिया जा सके.
यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पहले बनवाया गया था और आज तक कभी अपडेट नहीं कराया गया, तो यह अपडेट करना आवश्यक है. UIDAI का कहना है कि पुराने आधार डिटेल्स को अपडेट न करने पर ऑथेंटिकेशन (प्रमाणीकरण) और सरकारी/निजी सेवाओं का लाभ उठाने में दिक्कत हो सकती है.
मुफ्त ऑनलाइन सेवा के तहत आधारधारक निम्नलिखित विवरण अपडेट कर सकते हैं:
यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और बिल्कुल मुफ्त है (14 जून 2025 तक). इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
Step 1: UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
https://myaadhaar.uidai.gov.in पर विज़िट करें.
Step 2: लॉगिन करें
‘Login’ पर क्लिक करें और अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
Step 3: OTP सत्यापन
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और लॉगिन करें.
Step 4: ‘Document Update’ पर क्लिक करें
‘Document Update’ ऑप्शन चुनें, जहां आपको आधार डिटेल्स की समीक्षा का विकल्प मिलेगा.
Step 5: आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
अपना पहचान प्रमाण (जैसे PAN कार्ड, वोटर ID आदि) और पता प्रमाण (जैसे बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट आदि) स्कैन करके अपलोड करें.
Step 6: सबमिट करें
फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक Acknowledgement Slip मिलेगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
आपका अपडेट अनुरोध UIDAI द्वारा कुछ दिनों में प्रोसेस कर लिया जाएगा. स्थिति की जानकारी के लिए आप UIDAI पोर्टल पर लॉग इन करके स्टेटस चेक कर सकते हैं. ध्यान रखें, अगर आप 14 जून 2025 के बाद ऑनलाइन अपडेट कराना चाहते हैं, तो प्रत्येक अपडेट के लिए ₹50 शुल्क देना होगा. सरकारी योजनाओं (जैसे LPG सब्सिडी, राशन कार्ड, पेंशन आदि) में बिना रुकावट लाभ पाने के लिए इसको अपडेट करवाना जरूरी है.
UIDAI ने सभी नागरिकों को आग्रह किया है कि वे अपने आधार से जुड़े दस्तावेजों को समय पर अपडेट कर लें ताकि भविष्य में किसी तरह की ऑथेंटिकेशन फेलियर या सेवाओं में रुकावट न हो.
UIDAI का यह कदम देश के करोड़ों नागरिकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है. अगर आपने अब तक अपना आधार अपडेट नहीं कराया है, तो यह एक मुफ्त और आसान मौका है. सिर्फ कुछ मिनट ऑनलाइन देकर आप भविष्य में आने वाली असुविधाओं से बच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिना वारंट सरकार देख सकेगी आपका सारा डेटा! ईमेल से सोशल मीडिया तक का होगा एक्सेस, नया नियम जानते हैं आप?