Aadhaar Card New Rules Coming Into Effect From November 1 Major updates
अगर आपने हाल ही में घर बदला है या किसी नए शहर में शिफ्ट हुए हैं तो अपने आधार कार्ड की जानकारी अपडेट करना आपके To-Do लिस्ट में होना चाहिए. अब इसमें राहत की बात यह है कि UIDAI (Unique Identification Authority of India) आधार अपडेट की पूरी प्रक्रिया को आसान और डिजिटल बनाने जा रहा है.
नवंबर 2025 से UIDAI एक नया ऑनलाइन सिस्टम शुरू कर रहा है जिससे आप नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारियां घर बैठे अपडेट कर पाएंगे. इससे न तो आधार केंद्र जाने की जरूरत होगी, न ही बार-बार एक ही दस्तावेज अपलोड करने की झंझट होगी.
इस नए सिस्टम की खास बात यह है कि अब आधार अपडेट के लिए PAN कार्ड, पासपोर्ट और राशन कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेज सीधे UIDAI की ओर से वेरिफाई किए जाएंगे. यानी खुद से दस्तावेज अपलोड करने की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी. इससे न सिर्फ वक्त बचेगा बल्कि प्रक्रिया भी ज्यादा आसान हो जाएगी.
इसके अलावा, UIDAI अब बिजली बिल जैसे यूटिलिटी डॉक्यूमेंट्स को भी वैध एड्रेस प्रूफ के तौर पर मान्यता देने जा रहा है. ऐसे में अगर आपके पास किराए का एग्रीमेंट या पासपोर्ट नहीं है, तो भी आधार में एड्रेस अपडेट कर पाना अब मुश्किल नहीं होगा.
UIDAI ने हाल ही में एक नया मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है जो डिजिटल आधार एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाा है. इस ऐप के जरिए यूजर्स एक सुरक्षित डिजिटल आधार साथ लेकर चल सकेंगे जिसमें QR कोड भी शामिल होगा. इससे केवाईसी या अन्य वेरीफिकेशन के वक्त फिजिकल कॉपी की जरूरत खत्म हो जाएगी और आधार को मास्क्ड फॉर्मेट में भी साझा किया जा सकेगा.
यदि अभी तक आपका फोन नंबर आधार से लिंक नहीं है तो अब समय है इसे लिंक करवाने का क्योंकि आधार से जुड़ी ज्यादातर सरकारी और निजी सेवाएं डिजिटल होती जा रही हैं और सही जानकारी अपडेट रखने से आपके लिए हर प्रक्रिया तेज़, आसान और सुरक्षित हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: UPI को लेकर बड़ा अपडेट, बिना पिन डाले ही हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे काम करेगा नया सिस्टम