Aadhaar Update 2025
आज के डिजिटल भारत में आधार कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं, बल्कि आपकी आर्थिक और सरकारी पहचान की रीढ़ बन चुका है। बैंक खाता खोलने से लेकर सिम कार्ड, सब्सिडी, पेंशन और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। लेकिन दिक्कत तब शुरू होती है जब आधार से लिंक मोबाइल नंबर पुराना हो जाता है या याद ही नहीं रहता कि कौन-सा नंबर दर्ज है। ऐसे में OTP नहीं आता, ऑनलाइन काम रुक जाते हैं और धोखाधड़ी का खतरा भी बढ़ जाता है। राहत की बात यह है कि UIDAI ने मोबाइल नंबर और ई-मेल वेरिफिकेशन का बेहद आसान तरीका बताया है, जिसका इस्तेमाल आपके काम को आसान कर देता है। आइए सम्पूर्ण डिटेल्स देखते हैं।
आधार से जुड़ी ज्यादातर सेवाएं OTP आधारित ऑथेंटिकेशन पर काम करती हैं। अगर सही मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो आप कई अहम सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं। उदाहरण के लिए:- ऑनलाइन e-KYC, बैंक या म्यूचुअल फंड से जुड़े काम, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) वाली सरकारी योजनाएं जैसे पीएम किसान और सब्सिडी, और आधार में पता बदलने जैसी सुविधाएं प्रभावित हो सकती हैं। सबसे बड़ी बात, अगर कोई आपके आधार का गलत इस्तेमाल करता है, तो सिक्योरिटी अलर्ट भी आपके पास नहीं पहुंचेगा।
UIDAI के myAadhaar पोर्टल या mAadhaar ऐप के जरिए आप खुद यह चेक कर सकते हैं। इसके लिए किसी आधार केंद्र जाने की जरूरत नहीं होती। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in को ओपन करें। होमपेज पर आपको Verify Email/Mobile Number का ऑप्शन मिलने वाला है, इस ऑप्शन पर ही क्लिक करें। अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और वह मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी भरें जिसे आप चेक करना चाहते हैं। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करें।
अगर नंबर पहले से आधार से जुड़ा है, तो स्क्रीन पर साफ मैसेज आएगा कि यह मोबाइल नंबर UIDAI रिकॉर्ड में वेरिफाइड है। वहीं, अगर नंबर लिंक नहीं है, तो सिस्टम बता देगा कि यह जानकारी रिकॉर्ड से मैच नहीं कर रही। आइए जानते हैं कि इसके बाद का क्या प्रोसेस होने वाला है!
अगर इस दौरान आपको यह पता चलता है कि आपका मौजूदा मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो इसे ऑनलाइन अपडेट करना संभव नहीं है। सुरक्षा कारणों से इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा। वहां आपको फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन के जरिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराना होगा। अच्छी बात यह है कि मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए किसी अतिरिक्त डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक Update Request Number (URN) मिलेगा, जिससे आप ऑनलाइन स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
आधार कार्ड से जुड़ा सही मोबाइल नंबर न सिर्फ आपके काम आसान बनाता है, बल्कि आपको डिजिटल फ्रॉड और आइडेंटिटी चोरी से भी बचाता है। OTP, अलर्ट और अपडेट्स समय पर मिलते रहें, इसके लिए यह छोटा-सा चेक बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें: जल्द आ रहे हैं WhatsApp के ये नए 5 फीचर..पूरी तरह बदलने वाला है एप इस्तेमाल करने का तरीका, देखें डिटेल्स