PVC Aadhaar Update
आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लेकर इस साल कई बड़े बदलाव हुए हैं और एक सबसे बड़ा बदलाव अगले महीने से लागू होने जा रहा है. UIDAI ने 1 अक्टूबर से आधार अपडेट कराने की फीस तो बढ़ा दी है, लेकिन अब वह यूजर्स को एक बड़ी राहत देने की तैयारी में है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 नवंबर, 2025 से, आपको अपना नाम, पता, या जन्मदिन जैसी डिटेल्स बदलवाने के लिए आधार सेवा केंद्र के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. आप यह सब कुछ घर बैठे ऑनलाइन ही कर पाएंगे, वह भी बिना कोई डॉक्यूमेंट अपलोड किए! आइए, आधार से जुड़े इन सभी नए और जरूरी अपडेट्स को विस्तार से समझते हैं.
तो चलिए, सबसे पहले बात करते हैं उस अपडेट की जिसका हम सबको बेसब्री से इंतजार था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 नवंबर, 2025 से UIDAI आधार कार्ड अपडेट प्रक्रिया में एक बड़ा डिजिटल परिवर्तन लागू कर सकता है. इस बदलाव के तहत, नागरिक नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग और मोबाइल नंबर जैसी डेमोग्राफिक जानकारी को पूरी तरह से ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे.
कैसे होगा यह ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन? UIDAI का नया सिस्टम सरकारी डेटाबेस और डिजिटल वेरिफिकेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से यूजर की पहचान को ऑटोमैटिक रूप से वेरिफाई करेगा, जिससे डॉक्यूमेंट अपलोड या मैनुअल वेरिफिकेशन की जरूरत खत्म हो जाएगी. यह बदलाव ग्रामीण और छोटे शहरों के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगा, जिन्हें पहले आधार अपडेट के लिए लंबी लाइनों और यात्रा की आवश्यकता होती थी. अब, myAadhaar पोर्टल या UIDAI मोबाइल ऐप के माध्यम से लॉग इन करके और OTP वेरिफिकेशन के जरिए बदलाव किए जा सकते हैं.
हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि बायोमेट्रिक अपडेट (जैसे फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटो) के लिए आपको अभी भी आधार सेवा केंद्र जाना होगा, क्योंकि ये बदलाव केवल तकनीकी उपकरणों की मदद से ही संभव हैं.
अब बात करते हैं उस बदलाव की जो आपकी जेब पर थोड़ा असर डालेगा. UIDAI ने 1 अक्टूबर, 2025 से आधार अपडेट की फीस बढ़ा दी है:
डेमोग्राफिक अपडेट: नाम, पता, जन्म तिथि, या मोबाइल नंबर बदलने जैसे ‘डेमोग्राफिक अपडेट’ के लिए अब आपको 50 रुपये की जगह 75 रुपये खर्च करने होंगे.
बायोमेट्रिक अपडेट: इसी तरह, बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आइरिस, फोटो) के लिए फीस 100 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये कर दी गई है.
इस बढ़ोतरी के बीच, UIDAI ने बच्चों के लिए बड़ी राहत दी है. 7 से 15 साल के बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन) अब पूरी तरह से मुफ्त में किए जाएंगे. पहले इसके लिए भी फीस लगती थी.
यह भी पढ़ें: Jio का धमाका! 200 रुपये से कम में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, जान लीजिए कंपनी के सबसे सस्ते 5G प्लान