भारत जैसे देश में जहां मौसम अक्सर बदलता रहता है, गर्मियों के दौरान एक अच्छा एयर कंडीशनर बेहद जरूरी हो जाता है। हम सभी जानते हैं कि आजकल तापमान 40 डिग्री के भी पार जा रहा है, ऐसे में एसी की जरूरत को देखते हुए पोर्टेबल एयर कंडीशनर एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरे हैं। पोर्टेबल एसी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इन्हें पर्मानेंट इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती और इन्हें किसी भी कमरे में रखकर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत में Voltas, Cruise जैसे भरोसेमंद ब्रांड्स ने कई बेहतरीन पोर्टेबल एसी बाजार में उतारे हैं। इन एसी की कीमतें बजट रेंज से लेकर प्रीमियम कैटेगरी तक जाती हैं।
किसी साधारण स्प्लिट या विंडो एसी की तरह, ये पोर्टेबल एसी भी कंप्रेसर और रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल करके ठंडी हवा देते हैं। इनके छोटे साइज़, एनर्जी एफ़िशिएन्सी और अलग-अलग कमरों में इस्तेमाल करने की सुविधा के कारण ये छोटे कमरों के लिए परफेक्ट माने जाते हैं। कुछ मॉडल्स में इनबिल्ट ह्यूमिडिफायर भी होता है, जो इन्हें अलग-अलग मौसमों में उपयोगी बनाता है। इन्हें इस्तेमाल करने के लिए किसी प्रोफेशनल इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं होती, बस प्लग इन करें और ठंडी हवा के मज़े लें।
अगर आप अपने बेडरूम के लिए एक नए एसी की तलाश में हैं, तो नीचे दिए गए पोर्टेबल एसी ब्रांड्स और उनके मॉडल्स पर एक नज़र जरूर डालें, क्योंकि ये न केवल असरदार कूलिंग देते हैं बल्कि इनका इस्तेमाल भी बेहद आसान है।
Voltas का यह स्लिमलाइन टावर एसी 2 टन की क्षमता के साथ आता है और बड़े कमरों के लिए परफेक्ट है। यह 2700 CMH का एयरफ्लो देता है और हर कोने तक ठंडी हवा पहुंचाता है। इसमें लगा हाई-एफिशिएंसी कंप्रेसर लंबे समय तक कूलिंग देता है और बिजली की बचत भी करता है। इसके ब्लोअर डिजाइन और नॉइस सप्रेशन टेक्नोलॉजी की वजह से यह कम शोर करता है।
Cruise का यह पोर्टेबल एसी 1 टन की क्षमता के साथ आता है और 90 वर्ग फीट तक के कमरे के लिए अच्छा है। इसमें लगा रोटरी कंप्रेसर बेहतर हीट एक्सचेंज करता है जिससे कूलिंग ज्यादा एफेक्टिव होती है। इस एसी में ह्यूमिडिफायर की सुविधा भी है जो नमी को कम करता है। इसमें बैक्टीरिया-रोधी फ़िल्टर भी दिया गया है जो साफ हवा सुनिश्चित करता है। इसके साथ 120 डिग्री ऑटो एयर स्विंग और चार पहियों की सुविधा भी मिलती है, जिससे इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से ले जाया जा सकता है।
AMFAH का यह पोर्टेबल एसी 1.5 टन की क्षमता वाला है और मीडियम साइज कमरों के लिए सही है। इसमें 4-in-1 मोड (एयर कंडीशनर, फैन, डिह्यूमिडिफायर और ऑटो) की सुविधा मिलती है। इसमें हीटिंग का विकल्प भी दिया गया है जिससे यह अलग-अलग मौसमों में उपयोगी बन जाता है। एनर्जी-सेविंग मोड इसकी खासियत है जो बिजली की बचत करता है। एंटी-बैक्टीरियल वॉटर ट्रे और टैंक भी दिया गया है जिससे हवा साफ बनी रहती है।
2025 में लॉन्च हुआ यह नया पोर्टेबल एसी खासतौर पर तेज गर्मी के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें 1100 mL का वाटर टैंक दिया गया है जो बेहतर ठंडक देता है। इस एसी में Fan, Humidifier और Air Conditioner जैसे तीन मोड्स मिलते हैं – पानी और बर्फ डालने पर यह एयर कंडीशनर की तरह काम करता है। 3 मिस्ट मोड्स और 3 विंड स्पीड्स के साथ यह यूज़र को कस्टमाइज़ कूलिंग का विकल्प देता है।
यह छोटा पोर्टेबल एसी 750 वॉट की कूलिंग और 300 वॉट की हीटिंग क्षमता के साथ आता है। यह 6 वर्ग मीटर तक के स्थान जैसे छोटे कमरे, ऑफिस, किचन या पेट रूम के लिए बढ़िया है। ABS मटेरियल से बना यह एसी टिकाऊ और मजबूत है। इसे इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती – सिर्फ प्लग इन करें और इस्तेमाल शुरू करें। इसमें किसी बाहरी यूनिट की भी जरूरत नहीं होती।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13s आज हो रहा लॉन्च, उससे पहले ही गिर गया OnePlus 12 का प्राइस, देखें अब कितने में मिल रहा