गर्मियाँ शुरू हो गई हैं। ऐसे में सभी लोग एक एसी खरीदने के लिए निकलते हैं, कुछ लोग ऑनलाइन एसी खरीदना पसंद करते हैं तो कुछ लोग ऑफलाइन खुद आँखों से देखकर एक एसी खरीदना पसंद करते हैं। हालांकि, जब आप अपने घर के लिए एसी खरीदते हैं तो आपको इस बात को गांठ बांध लेना चाहिए कि आपका बिजली का बिल बढ़ने वाला है। ऐसे में, मैं आपको सलाह देने वाला हूँ कि आपको एक ऐसा एसी खरीदना चाहिए जो धूप यानि सोलर पावर से भी चल जाए। आजकल लोग ऐसी तकनीकी का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं।
ऐसा करने से आप अपने घर में या ऑफिस में कितना भी एसी चलायें लेकिन इसके लिए आपका बिजली का बिल 80% तक कम हो जाने वाला है। इसका मतलब है कि आपको बिजली के बिल की टेंशन के बिना खूब एसी चलाने का मौका मिलने वाला है। आज मैं आपको कुछ ऐसे एसी के बारे में बताने वाला हूँ, जो सोलर PCU के साथ आते हैं। इसका मतलब है कि अगर आप इन्हें इस्तेमाल करते हैं तो आपका बिजली का बिल बेहद ज्यादा कम हो जाता है। आइए इन एसी के बारे में आपको बताते हैं, ये एसी आपको Flipkart और Amazon India पर मिल जाने वाले हैं। आइए अब इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस AC को आप इस समय Flipkart से खरीद सकते हैं, इसका लिस्टिंग प्राइस यहाँ 39,999 रुपये है। हालांकि, अगर आप बैंक ऑफर का लाभ लेते हैं तो आपको यह बेहद ही कम प्राइस में मिल जाने वाला है। आपके पास अगर Flipkart Axis Bank Credit Card है तो आपको 5% अनलिमिटेड कैशबैक मिलने वाला है। इसके अलावा आपको किसी भी Axis Bank Credit Card पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि, आपको अन्य कई बैंक ऑफर भी यहाँ मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इंडिया में जल्द लॉन्च होने वाला पेंसिल जैसा पतला फोन, पहले देख लो इसके स्पेक्स और क्या होगा प्राइस
हालांकि, आप इस एसी को Amazon India पर देख सकते हैं लेकिन यहाँ इस समय यह लिस्टिंग में नजर नहीं आ रहा है, जो सकता है कि आने वाले समय में आपको यह मिलना शुरू हो जाए। अगर ऐसा होता है तो आपको इसके असल प्राइस के बारे में भी जानने लो मिलने वाला है। आपको बता देते है कि इस एसी केसाथ आपको 4 सोलर पैनल भी मिलते हैं। आप इन्हीं के इस्तेमाल से इस एसी को चला सकते हैं, ऐसे में आपका बिजली का बिल ज़ीरो हो जाने वाला है।
Flipkart पर इस समय यह एसी सोल्ड आउट है। हालांकि, आने वाले समय में यह फिर से लिस्ट हो सकता है। इस एसी के साथ आप अपने बिजली के बिल को बेहद ही ज्यादा कम कर सकते हैं। इसका प्राइस यहाँ देखने को मिल रहा है, लिस्टिंग कहती है कि इसका प्राइस 45,000 रुपये है। हालांकि, आपको कई ऑफर और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं, जिसके बाद आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। इस सोलर एसी से आपके बिजली के बिल का खर्च भी नाममात्र ही रह जाने वाला है।
कई बार ऐसा होता है कि किसी प्रोडक्ट को बाजार में लाने के बाद ऑनलाइन सेल में या तो यह सोल्ड आउट हो जाता है, या कुछ समय के लिए लिस्टिंग से हटा लिया जाता है। इस एसी के साथ भी ऐसा ही नजर आ रहा है। इस समय यह खरीदने के लिए Flipkart पर नहीं मिल रहा है। हालांकि, अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यह आपको यहाँ लिस्टिंग में किसी भी दिन नजर आ सकता है। अभी के लिए लिस्टिंग में इसका प्राइस भी सामने नहीं आ रहा है। हालांकि, इस एसी के साथ भी आपका बिजली का बिल बेहद कम हो जाने वाला है।
हालांकि, यह एसी आपको Amazon.in या Flipkart पर नहीं मिलने वाला है। इसे आप Nexus Solar Energy website से खरीद सकते हैं। यहाँ आपको यह एसी आसानी से मिल जाने वाला है। हालांकि, इसका प्राइस किसी भी अन्य विंडो एसी के मुकाबले कुछ ज्यादा है। आप इसे इस वेबसाईट से 34,546 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। आप जानते है कि यह सोलर एसी है, ऐसे में आप इसे जितना भी इस्तेमाल करें आपके बिजली के बिल में बढ़ोत्तरी के मुकाबले बेहद ज्यादा गिरावट देखने को मिलने वाली है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!