भारत में अब साल का वो समय आ चुका है, जब भीषण गर्मी अपने चरम पर होती है। उत्तर भारत में इस समय तापमान इतना अधिक बढ़ जाता है कि घर से बाहर निकलना मानो मुश्किल सा हो जाता है। सभी अपने घर में एसी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन गर्मी ज्यादा बढ़ जाने के कारण एसी भी सही प्रकार से काम करने बंद कर देते हैं। ऐसे में यहाँ बताए गए 5 टिप्स को अपनाकर आप अपने एसी को सुपर एसी बना सकते हैं और कश्मीर वाली कूलिंग फ्री में पा सकते हैं।
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि हमारे घर में लगा एसी एयर को फ़िल्टर करके हम तक पहुंचाता है। ऐसे में जब आप ज्यादा लंबे समय तक इस फ़िल्टर को चेंज नहीं करते और इसे साफ भी नहीं करते हैं तो यह ब्लॉक होने की स्थिति में पहुंच जाता है। आप इसे एक पाइप के जैसे समझ सकते हैं जब उसमें कूड़ा ज्यादा फंस जाता है तो वह ब्लॉक हो जाता है। ऐसा ही कुछ एसी के फ़िल्टर के साथ भी होता है। इसी कारण आपको 15 से 20 दिन में इसे साफ कर लेना चाहिए और अगर जरूरत पड़ रही है तो आपको एसी फ़िल्टर को चेंज भी कर देना चाहिए। ऐसा करके आप अपने एसी से लंबे समय तक ठंडी हवा प्राप्त करते रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel का डबल धमाल! इस वाले पैक में कर दिया बड़ा उलट-फेर, अब मिल रहा दोगुना डेटा
कभी कभी हम सोचते हैं कि 3-4 महीने में जब एसी की सर्विसिंग का समय आएगा, उसी समय आउटडोर और इंडोर यूनिट साफ हो जाएंगे। हालांकि, हम सभी को इस बात को समझना चाहिए कि लंबे समय तक इन्हें साफ न करने से एसी में कोई भी कई अन्य समस्या आ सकती हैं। ऐसे में आप अपने आप भी 1 महीने या 15 दिन में पानी के साथ आउटडोर यूनिट को साफ कर सकते हैं। आप कपड़े का इस्तेमाल करके भी ऐसा कर सकते हैं। जब ज्यादा गर्मी पड़ती है तो हम अपने एसी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में यह आसपास के प्रदूषण को भी खींच लेता है और ज्यादा गंदा होने लगता है।
आपको इस बात का भी खास ध्यान रखना चाहिए कि आपको अपने एसी की सर्विसिंग साल में दो बार किसी भी हालत में करवानी है। ऐसा करने से आपको पता राहत है कि आपका एसी सही प्रकार से काम कर रहा है और इसमें ज्यादा दिक्कत नहीं है। हालांकि, अगर आप एसी सर्विस में लंबा समय लेते हैं तो एसी के बहुत से पार्ट्स खराब हो सकते हैं। इसे में काफी समय के बाद एसी की सर्विस होने से आपके ज्यादा से ज्यादा पैसे भी इसे ठीक करने में लग सकते हैं। इसी कारण आपको समय समय पर अपने एसी की सर्विस करवानी चाहिए। एक बार का खास ध्यान रखें कि आपको प्रोफेशनल लोगों को ही एसी की सर्विस के लिए बुलाना चाहिए।
आपको अपने एसी को सही टेम्परेचर पर चलाना जरूरी है। आप अपने एसी को 24 से 26 डिग्री तक पर चला सकते हैं, इससे कम या ज्यादा होने पर एसी में आपको दिक्कतें आ सकती हैं। इसी कारण आपको टेम्परेचर का भी खास ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा अगर आप एसी को चलाकर सो जाते हैं तो आपको टाइमर का इस्तेमाल करना चाहिए, ऐसा करने से एक निर्धारित समय पर एसी बंद हो जाता है, इसके अलावा आपका बिजली का बिल भी कम आता है।
अगर इंडोर या आउटडोर यूनिट से आपको किसी भी तरह की आवाज आ रही है तो आपको इसे किसी भी तौर पर इग्नोर नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो सबसे पहले तो आपको एसी को बंद कर देना चाहिए, इसके अलावा आपको अब ऐसा होने पर एसी की जांच के लिए प्रोफेशनल टेकनीशियन को बुलाना चाहिए।
अगर आप इन टिप्स को निरंतर फॉलो करते हैं तो मैं आपको इतनी गारंटी दे सकता हूँ आपका एसी लंबे समय तक सही प्रकार से काम करने वाला है और आपको लंबे समय तक ही कश्मीर वाली ठंडी हवा मिलती रहने वाली है। इसके साथ साथ आपके एसी की हेल्थ भी करने से बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro vs Oppo K13: 20 हजार से कम में किसका पलड़ा भारी? तुलना देखकर जानिए किसे खरीदना चाहिए