गर्मी अपने चरम पर है, दिन बदिन भीषण होती जा रही है। गर्मी का ऐसा प्रचंड रूप देखकर सोच रहे होंगे कि जब अप्रैल में ही गर्मी का ये हाल है तो आने वाले समय में कैसा होने वाला है। हालांकि, गर्मी से बचने के लिए लोग अपनी गाड़ी के एसी चलाकर आसानी से अपने घर ऑफिस चले जाते हैं, इसके अलावा घरों में भी एसी कूलर होने के चलते गर्मी से बचा जा सकता है, लेकिन कैसा हो जब आपके पर एसी वाली कार ही न हो और आपको अपने ऑफिस और वापिस घर पर साइकिल या मोटरसाइकिल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाना पड़ता हो। ऐसे में आप गर्मी की मार से कैसे बचने वाले हैं? असल में, अगर आप एसी वाली बस के अलावा मेट्रो आदि से सफर करते हैं तो आपके लिए कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अन्य मामलों में आपको गर्मी से काफी दिक्कत हो सकती है। ऐसे में हम आपके लिए आज ऐसे 5 डिवाइसेस की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपको गर्मी से बचने में मदद करने वाले हैं। इन्हें आप अपने गले में लटकाकर कहीं भी अपने साथ रख सकते हैं, ऐसे में यह प्रचंड गर्मी में भी आपकी मदद करने वाले हैं।
आज हम आपको 5 पोर्टेबल एसी आदि के बारे में बताने वाले हैं जो आपको प्रचंड गर्मी में बेहद ज्यादा राहत दे सकते हैं। इन सभी पोर्टेबल एसी जिन्हें आप अपने गले में एक चेन जैसे पहन सकते हैं, को अपने साथ ही कहीं भी ले सकते हैं। ऐसे में आपको गर्मी में भी सर्दी वाली फीलिंग कहीं और कभी भी मिल सकती है। ये सभी पोर्टेबल एसी आपको Amazon India पर मिल जाने वाले हैं और इनकी शुरुआती कीमत 500 रुपये है। आइए इन सभी पोर्टेबल एसी के बारे में विस्तार से जानते हैं और इनपर मिलने वाली डील आदि को भी देखते हैं।
यह भी पढ़ें: महालूट ऑफर – धाकड़ डिस्काउंट में मिल रहा Pixel 9 Pro मोबाइल फोन, डील देख आज ही कर देंगे ऑर्डर
असल में तो Amazon की लिस्टिंग में इस डिवाइस का प्राइस 2,500 रुपये के आसपास है लेकिन आज प्रचंड गर्मी के मौसम में इस डिवाइस को केवल 649 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको सीधे तौर पर 78% का डिस्काउंट इसपर दिया जा रहा है। हालांकि, कुछ अन्य ऑफर का इस्तेमाल करके आप इसे 500 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। इसकि खासियत है कि इसमें आपको एक 9000mAh की बैटरी मिलती है, जो लगभग लगभग 20 घंटों के लिए आपको गर्मी से बचा सकती है। यह ब्लैडलेस नेक फैन है। जिसे आप अपने गले में लटकाकर अपने साथ ही रख सकते हैं। खरीदने के लिए क्लिक करें!
इस फैन का लिस्टिंग प्राइस तो 2,999 रुपये के आसपास है, हालांकि आपको यह 40% के डिस्काउंट के साथ 1,798 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इसमें आपको एक 5200mAh की बैटरी मिलती है, इसमें आपको बेहतरीन और स्ट्रॉंग एयरफ़्लो मिलता है। इसके अलावा यह 4 Vent Air Conditioner से भी लैस है। आप इसे पहनकर आसानी से कहीं भी अपने साथ रख सकते हैं। अगर आप कुछ अन्य Amazon Offer का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह बेहद ही सस्ते में मिल जाने वाला है। खरीदने के लिए क्लिक करें!
अगर Amazon India पर इस डिवाइस के लिस्टिंग प्राइस को देखा जाए तो यह 1,999 रुपये के आसपास है। हालांकि, आप इसे 1,139 रुपये में खरीद सकते हैं। यह भी ब्लैडलेस है। हालांकि, इस फैन को भी बाकियों के जैसे ही रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें आपको 3 स्पीड मोड मिलते हैं, जिन्हें आप गर्मी के अनुसार घटा बढ़ा सकते हैं। आप इस फैन को कहीं भी यानि इंडोर और आउटडोर दोनों ही तरह की कंडीशन में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको 4000mAh की बैटरी मिलती है। खरीदने के लिए क्लिक करें!
इस फैन की असल प्राइस को देखते हैं तो पता चलता है कि यह आपको 3,599 रुपये के प्राइस में लिस्ट है। हालांकि इसे आप 78% के डिस्काउंट पर मात्र 799 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको अन्य कई ऑफर का लाभ भी इसपर मिलने वाला है। इसमें आपको एक 4000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा आपको इसमें 360 डिग्री एयरफ़्लो मिलता है, इसमें आपको 3 मोड फैन स्पीड मिलती है। इसके अलावा आप इसे अपने कॉलर पर लटकाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये छोटू डिवाइस आपको भीषण गर्मी में बेहद ज्यादा राहत देने वाला है। खरीदने के लिए क्लिक करें!
इस फैन का असल प्राइस 3,999 रुपये है, जो लिस्टिंग में देखा जा सकता है। हालांकि, फैन को आप 71 फीसदी डिस्काउंट के साथ मात्र 1149 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इस समय Amzon India पर यह आपको बेहतरीन डील में मिल रहा है। इसमें एक 1500mAh की बैटरी मिलती है, इसमें डिस्प्ले भी है। इसके अलावा आपको इसमें 5-speed 360 डिग्री एयरफ़्लो भी मिलता है। इस फैन को भी आप कहीं भी अपने साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। खरीदने के लिए क्लिक करें!
यह सभी डिवाइस आपके लिए इन गर्मियों में पोर्टेबल एसी का काम कर सकते हैं। आपको इन्हें लेकर बेहद ही कम कीमत में प्रचंड गर्मी से कहीं भी और कभी राहत मिलने वाली है। यह डिवाइस आप आसानी से Amazon India पर खरीद सकते हैं। इनकी कीमत 500 रुपये से शुरू होती है, और Amazon पर ऐसे फैंस की एक लंबी लिस्ट है। आप अपने बजट और फीचर्स के अपने लिए एक पोर्टेबल फैन खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Apple का मुड़ने वाला iPhone कर देगा Samsung-Moto की छुट्टी? जानें कैसा होगा बिना क्रीज़ वाला फोल्ड फोन