ये 5 किफायती पोर्टेबल एसी और कूलर हैं चुभती गर्मी से राहत का सस्ता तरीका, 800 रुपए से भी कम है दाम!

Updated on 24-Apr-2025

गर्मी का मौसम आते ही कूलर और एयर कंडीशनर की मांग तेजी से बढ़ जाती है। लेकिन हर कोई महंगे विंडो या स्प्लिट एसी का खर्च नहीं उठा सकता। ऐसे में पोर्टेबल एसी और एयर कूलर एक सस्ता और सुविधाजनक विकल्प बनकर सामने आते हैं। ये न सिर्फ किफायती होते हैं, बल्कि इस्तेमाल में भी बेहद आसान होते हैं। Amazon Sale में इन पर बंपर छूट के साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

इन पोर्टेबल एसी-कूलरों की सबसे बड़ी खासियत है इनका कॉम्पैक्ट और हल्का डिजाइन, जिससे इन्हें कहीं भी ले जाया जा सकता है। ये पर्सनल यूज़ के लिए खासतौर पर फायदेमंद हैं और इनकी मजबूत बैटरियां घंटों तक ठंडी हवा देने में सक्षम हैं। आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन विकल्पों के बारे में:

Air Conditioner Portable, Rechargeable with 2200mAh Battery

यह छोटा लेकिन दमदार एयर कूलर तीन तेज़ स्पीड ऑप्शंस के साथ आता है। इसमें 2200mAh की बैटरी लगी है, जो एक बार चार्ज होने पर करीब 8 घंटे तक कूलिंग देती है। इस कूलर में बड़े वॉटर टैंक के साथ ह्यूमिडिफायर भी दिया गया है, जिससे गर्मियों में ठंडक के साथ नमी भी मिलती है। सबसे खास बात – यह बिजली की खपत बहुत कम करता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 अल्ट्रा के प्राइस में भारी गिरावट, नया प्राइस देखकर खरीदने दौड़ जाएंगे

Personal Air Conditioner Viopic

यह पोर्टेबल एसी फोर-इन-वन फीचर्स के साथ आता है। इसका डिज़ाइन लीक-प्रूफ है और इसमें तीन अलग-अलग स्पीड मोड मिलते हैं। यह घर या ऑफिस में पर्सनल यूज़ के लिए एक बढ़िया विकल्प है। इसकी हवा काफी बड़े एरिया तक पहुंचती है और यह शोर भी नहीं करता। आप चाहें तो इसमें बर्फ भी डाल सकते हैं ताकि और ज्यादा ठंडक मिले। पूरी तरह चार्ज होने पर यह 4-5 घंटे तक लगातार चलता है।

Portable Clydash Personal Space Cooler

यह कूलर छोटे बजट में बड़ा कूलिंग सॉल्यूशन है। इस मिनी कूलर में एक इनबिल्ट वॉटर टैंक है और यह कम बिजली की खपत में काम करता है। यह मल्टी-फंक्शनल है और इसके चलने की आवाज भी काफी कम है। इसका डिज़ाइन भी कॉम्पैक्ट है, जिससे आप इसे कहीं भी आसानी से रख सकते हैं।

Small Air Cooler Conditioner – Portable Air

इस पोर्टेबल एयर कूलर में एडजस्टेबल स्पीड सेटिंग और फैन टाइमर दिया गया है। इसे आप पावर बैंक, लैपटॉप, कार चार्जर या एडेप्टर से चला सकते हैं। यह छोटा एयर कूलर Amazon Sale में सबसे बड़ी छूट के साथ उपलब्ध है। किचन में काम करते समय, लैपटॉप पर बैठे हुए या सोते समय इसका इस्तेमाल करके आप गर्मी से राहत पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बेहद सस्ता वॉटरप्रूफ फोन भारत में लॉन्च, 5800mAh बैटरी, 50MP कैमरा और बहुत कुछ, जानिए प्राइस

One-ton Portable Air Conditioner with Anti-Bacterial Filter – Cruise Brand

अगर आप एक बड़े और दमदार पोर्टेबल एसी की तलाश में हैं, तो यह क्रूज़ का 1 टन पोर्टेबल एयर कंडीशनर आपके लिए सही रहेगा। इसमें एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर दिया गया है और इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए चार कैस्टर व्हील्स भी हैं। इसे वर्टिकली और हॉरिजॉन्टली दोनों तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है, और इसकी इंस्टॉलेशन भी बेहद आसान है। यह एसी गर्मी को तुरंत मात देने में सक्षम है।

— अगर आप इस गर्मी में सस्ते और प्रभावशाली ठंडक के साधन की तलाश में हैं, तो ये पोर्टेबल एयर कूलर और एयर कंडीशनर आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं। Amazon पर चल रही सेल के दौरान इन पर भारी छूट के साथ शानदार डील्स भी मिल रही हैं। तो देर किस बात की? अपनी जरूरत और बजट के अनुसार कोई भी एक चुनिए और गर्मी को कहिए अलविदा!

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :