गर्मियाँ इस बार लग रहा है कि अप्रैल में ही अपने रिकॉर्ड तोड़ने की फिराक में है। इस समय गर्मी का पारा बढ़ता ही जा रहा है। लगातार बढ़ती गर्मी आपके घर में आपको बीमार करने के साथ साथ आपके बच्चों की सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में आपको इस समय या तो एक बढ़िया कूलर की जरूरत है, या फिर आपको एक बेहतरीन एसी इस समय चाहिए जो आपको गर्मियों में भी सर्दी वाला फ़ील दे सके। हालांकि, कुछ लोग चाहते हैं कि उनके घर में किसी भी तरह की तोड़फोड़ के बिना ही एक कूलर या एसी फिट हो जाए, ऐसे लोगों के लिए बाजार में कुछ पोर्टेबल एसी और कूलर मौजूद हैं, जो सुपर कूल फीचर आदि के साथ आते हैं। इन कूलर/पोर्टेबल एसी के साथ आपको न तो अपने घर में ड्रिलिंग करनी होती है और न ही आपको दीवार आदि को तोड़ना पड़ता है। असल में, एसी अलग महंगा आता है, ऐसे में इन सब चीजों में जो खर्चा होता है वो अलग, इस कारण से ही लोग पोर्टेबल एसी की ओर इस समय मुड़ रहे हैं। आज हम आपको बाजार में मिलने वाले कुछ सबसे बेहतरीन पोर्टेबल एसी/कूलर आदि के बारे में बताने वाले हैं जो आपको गर्मियों में भी सर्दी वाली शीतलहर आपके घर में दे सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
इस पोर्टेबल एसी को आप बड़ी ही आसानी से क्रोमा स्टोर या ऑनलाइन क्रोमा वेबसाईट से खरीद सकते हैं। इसका लिस्टिंग प्राइस यहाँ 42,990 रुपये है। हालांकि, इसपर आपको कई डिस्काउंट और ऑफर के बाद आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं। इस एसी के साथ आपको बेहतरीन कूलिंग मिलती है, और इसके लिए आपको न तो ड्रिलिंग करने की जरूरत है और न ही आपको अपने घर या कमरे की किसी दीवार में तोड़फोड़ करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: इन्वर्टर एसी और नॉन-इन्वर्टर एसी में क्या है अंतर? खरीदने से पहले जान लें किसमें होगा ज्यादा फायदा
इस वाले AC को भी आप Croma Store या Online Croma Website से खरीद सकते हैं। हालांकि, यह पोर्टेबल एसी 1 टन का है, इसके लिए इसका प्राइस भी कम नजर आ रहा है। इसका क्रोमा लिस्टिंग प्राइस 33,990 रुपये के आसपास है। हालांकि, आप डिस्काउंट ऑफर और अन्य ऑफर का लाभ लेकर इस एसी को भी सस्ते में खरीद सकते हैं। इस पोर्टेबल एसी के साथ भी आपको पावर फुल कूलिंग मिलती है। इसके लिए आपको ड्रिलिंग या दीवार तोड़ने की जरूरत नहीं है।
इस वाले पोर्टेबल एसी को भी आप ऑनलाइन बाजार से खरीद सकते हैं। इस एसी को आप डिस्काउंट आदि के साथ 33,990 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इस एसी में भी आपको कूलिंग वाले कई फीचर और बेहतरीन कूलिंग मिलती है। इसके अलावा यह एसी भी आपको ड्रिलिंग या दीवार तोड़ने के झंझट से मुक्ति दिला सकता है।
यह पोर्टेबल एसी आपको 22,799 रुपये के प्राइस में Amazon India पर मिल सकता है। हालांकि, आपको कई ऑफर और डिस्काउंट का लाभ लेकर इस एसी को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। आपको अलग से 5% ऑफ वाला कूपन भी मिल रहा है, जिसे आप फ्लैट डिस्काउंट के तौर पर देख सकते हैं। इस पोर्टेबल एसी के साथ भी आपको न तो दीवार तोड़नी होती है और ही घर में या घर के किसी कमरे में ड्रिलिंग आदि करनी होती है।
Amazon India पर इस पोर्टेबल कूलर को आप 6,199 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। यह 45 लीटर की क्षमता के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको ऑटो-फिल और 4-वेस एयर डिफलेक्शन और हाई डेन्सिटी हनीकोम्ब पैड मिलता है। इससे भी आपके कमरे में सुपर कूलिंग हो जाने वाली है। इसके साथ साथ आपको इस एसी को अपने कमरे में रखने के लिए न तो किसी स्टैन्ड की जरूरत है, न ही ड्रिलिंग करने की आवश्यकता है। इसके अलावा आपको अपनी दीवार को भी तोड़ने की जरूरत नहीं है।