AC खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें खास ध्यान… वर्ना बाद में होगा पछतावा

Updated on 30-Apr-2025

गर्मियों का मौसम आते ही ठंडी हवा की चाह हर किसी को होती है, और ऐसे में एयर कंडीशनर (AC) एक बड़ी राहत बनकर सामने आता है। लेकिन एक अच्छा एसी खरीदना सिर्फ हज़ारों रुपये खर्च करने की बात नहीं है, बल्कि इसे खरीदने के लिए कई अहम बातों को ध्यान में रखना पड़ता है। आजकल बाजार में ढेरों ब्रांड्स और अलग-अलग तरह के एयर कंडीशनर उपलब्ध हैं, जिससे सही विकल्प चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं पांच ऐसे ज़रूरी फैक्टर्स जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने कमरे के लिए परफेक्ट एसी खरीद सकते हैं।

AC खरीदने से पहले ध्यान में रखें ये 5 बातें:

कमरे का साइज़

एसी खरीदने से पहले सबसे पहली और ज़रूरी बात होती है आपके कमरे का साइज़। अगर आपका कमरा छोटा है, तो ज्यादा टन क्षमता वाला एसी ना लें क्योंकि वह जरूरत से ज्यादा बिजली की खपत करेगा। वहीं, बड़े कमरे के लिए कम क्षमता वाला एसी पर्याप्त ठंडक नहीं दे पाएगा। इसलिए कमरे के वर्गफुट के अनुसार टन क्षमता चुनना ज़रूरी है।

एनर्जी एफ़िशिएन्सी

बिजली की बचत हर किसी की प्राथमिकता होती है। एसी खरीदते समय हमेशा हाई एनर्जी एफ़िशिएन्सी वाला मॉडल चुनें। इससे न केवल आपकी बिजली की खपत कम होगी, बल्कि बिजली बिल भी कम आएगा। 5-स्टार रेटिंग वाले एसी सबसे ज्यादा ऊर्जा बचाते हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus Summer Sale कल से हो रही शुरू, स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट और वियरेबल सब मिलेंगे सस्ते, देखें डील्स

एसी के प्रकार

बाजार में खासतौर पर दो प्रकार के एसी मिलते हैं – विंडो एसी और स्प्लिट एसी। विंडो एसी को इंस्टॉल करना आसान होता है और यह छोटे कमरों के लिए परफेक्ट होता है। वहीं, स्प्लिट एसी दिखने में सुंदर होते हैं और कम शोर करते हैं, इसलिए ये बड़े कमरों या बेडरूम के लिए बेहतर माने जाते हैं।

शोर का स्तर

कुछ एसी बहुत ज़्यादा आवाज़ करते हैं, जिससे नींद में खलल हो सकता है। अगर आप बेडरूम या स्टडी रूम के लिए एसी खरीद रहे हैं, तो लो-नॉइस मॉडल ही चुनें।

स्टार रेटिंग

एसी की स्टार रेटिंग उसकी एनर्जी एफ़िशिएन्सी को दर्शाती है। यह 2-स्टार से लेकर 5-स्टार तक होती है। 5-स्टार एसी महंगे होते हैं, लेकिन लंबे समय में बिजली की काफी बचत करते हैं।

निष्कर्ष

एसी खरीदते समय केवल ब्रांड या कीमत को ही ना देखें, बल्कि कमरे की ज़रूरत, बिजली की खपत और इस्तेमाल में आराम को भी ध्यान में रखें। सही जानकारी और समझदारी से लिया गया फैसला आपको गर्मी में भरपूर राहत देगा और आपके पैसों की बचत भी करेगा।

यह भी पढ़ें: Jio Plan: छोटा पैकेज बड़ा धमाका है Jio का ये किफायती रिचार्ज प्लान, बेनेफिट एक से बढ़कर एक

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :