गर्मियों का मौसम आते ही ठंडी हवा की चाह हर किसी को होती है, और ऐसे में एयर कंडीशनर (AC) एक बड़ी राहत बनकर सामने आता है। लेकिन एक अच्छा एसी खरीदना सिर्फ हज़ारों रुपये खर्च करने की बात नहीं है, बल्कि इसे खरीदने के लिए कई अहम बातों को ध्यान में रखना पड़ता है। आजकल बाजार में ढेरों ब्रांड्स और अलग-अलग तरह के एयर कंडीशनर उपलब्ध हैं, जिससे सही विकल्प चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं पांच ऐसे ज़रूरी फैक्टर्स जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने कमरे के लिए परफेक्ट एसी खरीद सकते हैं।
एसी खरीदने से पहले सबसे पहली और ज़रूरी बात होती है आपके कमरे का साइज़। अगर आपका कमरा छोटा है, तो ज्यादा टन क्षमता वाला एसी ना लें क्योंकि वह जरूरत से ज्यादा बिजली की खपत करेगा। वहीं, बड़े कमरे के लिए कम क्षमता वाला एसी पर्याप्त ठंडक नहीं दे पाएगा। इसलिए कमरे के वर्गफुट के अनुसार टन क्षमता चुनना ज़रूरी है।
बिजली की बचत हर किसी की प्राथमिकता होती है। एसी खरीदते समय हमेशा हाई एनर्जी एफ़िशिएन्सी वाला मॉडल चुनें। इससे न केवल आपकी बिजली की खपत कम होगी, बल्कि बिजली बिल भी कम आएगा। 5-स्टार रेटिंग वाले एसी सबसे ज्यादा ऊर्जा बचाते हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus Summer Sale कल से हो रही शुरू, स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट और वियरेबल सब मिलेंगे सस्ते, देखें डील्स
बाजार में खासतौर पर दो प्रकार के एसी मिलते हैं – विंडो एसी और स्प्लिट एसी। विंडो एसी को इंस्टॉल करना आसान होता है और यह छोटे कमरों के लिए परफेक्ट होता है। वहीं, स्प्लिट एसी दिखने में सुंदर होते हैं और कम शोर करते हैं, इसलिए ये बड़े कमरों या बेडरूम के लिए बेहतर माने जाते हैं।
कुछ एसी बहुत ज़्यादा आवाज़ करते हैं, जिससे नींद में खलल हो सकता है। अगर आप बेडरूम या स्टडी रूम के लिए एसी खरीद रहे हैं, तो लो-नॉइस मॉडल ही चुनें।
एसी की स्टार रेटिंग उसकी एनर्जी एफ़िशिएन्सी को दर्शाती है। यह 2-स्टार से लेकर 5-स्टार तक होती है। 5-स्टार एसी महंगे होते हैं, लेकिन लंबे समय में बिजली की काफी बचत करते हैं।
एसी खरीदते समय केवल ब्रांड या कीमत को ही ना देखें, बल्कि कमरे की ज़रूरत, बिजली की खपत और इस्तेमाल में आराम को भी ध्यान में रखें। सही जानकारी और समझदारी से लिया गया फैसला आपको गर्मी में भरपूर राहत देगा और आपके पैसों की बचत भी करेगा।
यह भी पढ़ें: Jio Plan: छोटा पैकेज बड़ा धमाका है Jio का ये किफायती रिचार्ज प्लान, बेनेफिट एक से बढ़कर एक