गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है और ऐसे में भारत जैसे देश में, जहां मौसम अक्सर करवट लेता रहता है, एक भरोसेमंद एयर कंडीशनर की ज़रूरत महसूस होती है। ऐसे में Portable AC एक बेहतरीन सॉल्यूशन बनकर सामने आते हैं। ये एसी न सिर्फ सुविधाजनक होते हैं, बल्कि इन्हें किसी पर्मानेंट इंस्टॉलेशन की जरूरत भी नहीं होती। आप जब चाहें, जिस कमरे में चाहें, इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। एक साधारण स्प्लिट या विंडो AC की तरह ही पोर्टेबल एसी भी कंप्रेसर और रेफ्रिजरेंट की मदद से ठंडी हवा देते हैं।
कॉम्पैक्ट डिज़ाइन, ऊर्जा की बचत और आसान इस्तेमाल के कारण ये एसी छोटे कमरों के लिए खास तौर से उपयोगी माने जाते हैं। Voltas, Cruise और अन्य नामी ब्रांड्स के पोर्टेबल एसी बाज़ार में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत मॉडल और फीचर्स के अनुसार बजट में भी आती है और प्रीमियम रेंज में भी। सबसे बड़ी बात यह है कि इन्हें इंस्टॉल करने के लिए किसी टेक्नीशियन की ज़रूरत नहीं होती, क्योंकि इसे लगाने के लिए ड्रिलिंग करके दीवार की कोई तोड़फोड़ नहीं करती पड़ती, बस प्लग लगाएं और ठंडी हवा का मज़ा लें। इसलिए किराए पर रहने वालों के लिए ये एसी बेस्ट होते हैं।
अगर आप अपने बेडरूम के लिए एक सुविधाजनक और असरदार कूलिंग ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो ये पोर्टेबल एसी आपकी गर्मी की समस्या का बेहतरीन समाधान हो सकते हैं:
Blue Star CPAC12DA एक पोर्टेबल 1-टन एयर कंडीशनर है जो छोटे कमरों के लिए उपयुक्त है। इसमें एक पैनल डिस्प्ले, डीह्यूमिडिफ़ायर, ऑटो एयर स्विंग और ऑटो रीस्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। और भी ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए इसमें रिमोट कंट्रोल, टाइमर, स्लीप मोड और डस्ट फ़िल्टर भी है। यह एसी अभी स्टॉक में नहीं है लेकिन पहले यह फ्लिपकार्ट पर 27,000 रुपए में उपलब्ध था। स्टॉक में वापस आते ही आप इसे खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: The Royals Season 2 की Release Timeline, स्ट्रीमिंग डिटेल्स, कास्ट और अन्य की पूरी जानकारी, देखें सबकुछ
Croma CRAC1201 एक 1.5-टन पोर्टेबल एयर कंडीशनर है, जो अच्छी खासी कूलिंग क्षमता के साथ आता है। इसमें ऑटो क्लीन, सेल्फ-डाइग्नॉसिस, ऑटो एयर स्विंग और कॉपर कंडेंसर कॉइल है जो ज्यादा एफ़िशिएन्सी देता है। इसके अलावा इस एसी में डीह्यूमिडिफिकेशन, रिमोट कंट्रोल, टाइमर, स्लीप मोड और डस्ट फ़िल्टर जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं। इस मॉडल की कीमत पहले क्रोमा पर 34,994 रुपए थी।
Lloyd GLP12B01TP पोर्टेबल एयर कंडीशनर तापमान को कम करने के लिए 1-टन क्षमता और LED डिस्प्ले ऑफर करता है। साथ ही इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कॉपर कंडेंसर कोइल, ऑटो स्टार्ट, डस्ट फ़िल्टर, रिमोट कंट्रोल, टाइमर और ऑटो एयर स्विंग जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। इस पोर्टेबल एसी की कीमत 38,925 रुपए है।
Honeywell HPAC14WG3 एक रिमोट कंट्रोल, डीह्यूमिडिफ़ाइंग, टाइमर और डस्ट-फ़िल्टर वाला 1.5-टन पोर्टेबल एयर कंडीशनर है। यह एक कॉपर कंडेंसर कॉइल के साथ आता है और इसे अभी 30,545 रुपए में खरीदा जा सकता है।
Midea MPA12PDR49C0 एक और 1-टन पोर्टेबल एसी है जो डीह्यूमिडिफ़ायर, रिमोट कंट्रोल, टाइमर, स्लीप मोड और डस्ट फ़िल्टर के साथ आता है। इस प्रोडक्ट में भी आपको आसान इस्तेमाल के लिए ऑटो एयर स्विंग, ऑटो रीस्टार और सेल्फ़ी-डाइग्नॉसिस जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस डिवाइस की कीमत 23,499 रुपए है।
अपने घर के लिए पोर्टेबल एसी चुनते समय कमरे के साइज़ के हिसाब से कूलिंग क्षमता को ध्यान में रखना जरूरी है। छोटे कमरों के लिए 1-टन एसी काफी है, और बड़े कमरों के लिए 1.5-टन एसी सही रहेगा। इनके ऑटो स्विंग, डीह्यूमिडिफ़ाइंग और कॉपर कंडेंसर कूलिंग एफ़िशिएन्सी को बेहतर करते हैं।
यह भी पढ़ें: Stree, Munjya भी हो जाएं फेल, हिम्मत करके देख लो ये 5 हॉरर शो, Kapkapiii ने चढ़ा दे तो कहना