नया AC खरीदने का है प्लान? तो ये वाले इन्वर्टर एसी रहेंगे बेस्ट चॉइस, बिजली जाने पर भी घर रहेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल

Updated on 20-Apr-2025

अगर आप इस भीषण गर्मी में एक नया एयर कंडिशनर खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 30000 रुपए का है, तो यहां दिए 5 इन्वर्टर AC आपके घर के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि इन्वर्टर कम्पैटिबल एसी बिजली जाने पर भी इन्वर्टर के जरिए चालू रहते हैं और लगातार ठंडी हवा देते हैं। फ्लिपकार्ट इन एयर कंडिशनरों पर डिस्काउंट के साथ-साथ बढ़िया बैंक ऑफर्स भी पेश कर रहा है। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर्स के जरिए और भी ज्यादा बचत की जा सकती है। आज हम 5 दमदार इन्वर्टर AC डील्स देखेंगे जिन्हें आप 30000 रुपए के अंदर खरीद सकते हैं।

30000 रुपए के अंदर 5 दमदार इन्वर्टर AC

IFB 2025 Silver Plus Series AC

फ्लिपकार्ट इस IFB 2025 मॉडल सिल्वर प्लस सीरीज 1 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 29,990 रुपए में सेल कर रहा है। SBI कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 1500 रुपए तक का 10% डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा, 5600 रुपए तक की बचत आप अपने पुराने AC को एक्सचेंज करके भी कर सकते हैं। यह एसी HD कम्प्रेसर, AI, डुअल गोल्ड फिन, नैनो टेक कोटिंग और 8-इन-1 फ्लेक्सी मोड के साथ आता है।

MarQ by Flipkart 2025 AC

फ्लिपकार्ट का MarQ 2025 1 टन 5 स्टार स्प्लिट एयर कंडिशनर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 28,990 रुपए में मिल रहा है। बन ऑफर में SBI क्रेडिट कार्ड पर 1500 रुपए तक का 10% डिस्काउंट उपलब्ध है। यह एक 5-इन-1 कन्वर्टिबल एसी है जो टर्बो कूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इन्वर्टर के साथ भी अनुकूल है।

यह भी पढ़ें: झिंझोड़ कर रख देंगी ये 7 साउथ फिल्में, सस्पेंस देख सुन्न हो जाएगा दिमाग

Realme TechLife 2025 Split Smart AC

फ्लिपकार्ट इस रियलमी टेकलाइफ 2025 1 टन 3 स्टार स्प्लिट स्मार्ट एसी को 27,490 रुपए में सेल कर रहा है। जहां तक बात है बैंक ऑफर्स की, तो ग्राहक इस पर भी SBI क्रेडिट कार्ड के साथ 1500 रुपए तक की 10% छूट पा सकते हैं। यह 5-इन-1 कन्वर्टिबल एसी रैपिड कूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह स्मार्ट एसी Wi-Fi से कनेक्ट हो सकता है और इन्वर्टर पर भी चल सकता है।

Godrej 5-In-1 Convertible Cooling Split AC

गोदरेज 5-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग 2025 मॉडल 1 टन 3 स्टार स्प्लिट एसी अभी फ्लिपकार्ट पर 29,490 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। बैंक ऑफर इसमें भी बाकी मॉडल्स जैसा ही है। यह बहुत अधिक तापमान में हेवी ड्यूटी कूलिंग देता है। यह इन्वर्टर को भी सपोर्ट करता है, यानि बिजली जाने पर भी एसी बंद नहीं होगा।

Onida 5-in-1 Convertible Cooling Split AC

Onida 5-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट एसी फ्लिपकार्ट पर 28,490 रुपए में उपलब्ध है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो इस मॉडल पर भी आपको बाकियों के बराबर ही डिस्काउंट मिलने वाला है। यह इन्वर्टर एसी डीप क्लीनिंग टेक्नोलॉजी और कॉपर कंडेंसर ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाला Galaxy S25 Ultra पहले कभी नहीं बिका इतना सस्ता! यहां पर धड़ल्ले से हो रही बुकिंग

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :