Buy Voltas 1 5 ton 3 Star Inverter Split AC on 50 percent discount on Amazon
अगर आप इस भीषण गर्मी में एक नया एयर कंडिशनर खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 30000 रुपए का है, तो यहां दिए 5 इन्वर्टर AC आपके घर के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि इन्वर्टर कम्पैटिबल एसी बिजली जाने पर भी इन्वर्टर के जरिए चालू रहते हैं और लगातार ठंडी हवा देते हैं। फ्लिपकार्ट इन एयर कंडिशनरों पर डिस्काउंट के साथ-साथ बढ़िया बैंक ऑफर्स भी पेश कर रहा है। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर्स के जरिए और भी ज्यादा बचत की जा सकती है। आज हम 5 दमदार इन्वर्टर AC डील्स देखेंगे जिन्हें आप 30000 रुपए के अंदर खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट इस IFB 2025 मॉडल सिल्वर प्लस सीरीज 1 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 29,990 रुपए में सेल कर रहा है। SBI कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 1500 रुपए तक का 10% डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा, 5600 रुपए तक की बचत आप अपने पुराने AC को एक्सचेंज करके भी कर सकते हैं। यह एसी HD कम्प्रेसर, AI, डुअल गोल्ड फिन, नैनो टेक कोटिंग और 8-इन-1 फ्लेक्सी मोड के साथ आता है।
फ्लिपकार्ट का MarQ 2025 1 टन 5 स्टार स्प्लिट एयर कंडिशनर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 28,990 रुपए में मिल रहा है। बन ऑफर में SBI क्रेडिट कार्ड पर 1500 रुपए तक का 10% डिस्काउंट उपलब्ध है। यह एक 5-इन-1 कन्वर्टिबल एसी है जो टर्बो कूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इन्वर्टर के साथ भी अनुकूल है।
यह भी पढ़ें: झिंझोड़ कर रख देंगी ये 7 साउथ फिल्में, सस्पेंस देख सुन्न हो जाएगा दिमाग
फ्लिपकार्ट इस रियलमी टेकलाइफ 2025 1 टन 3 स्टार स्प्लिट स्मार्ट एसी को 27,490 रुपए में सेल कर रहा है। जहां तक बात है बैंक ऑफर्स की, तो ग्राहक इस पर भी SBI क्रेडिट कार्ड के साथ 1500 रुपए तक की 10% छूट पा सकते हैं। यह 5-इन-1 कन्वर्टिबल एसी रैपिड कूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह स्मार्ट एसी Wi-Fi से कनेक्ट हो सकता है और इन्वर्टर पर भी चल सकता है।
गोदरेज 5-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग 2025 मॉडल 1 टन 3 स्टार स्प्लिट एसी अभी फ्लिपकार्ट पर 29,490 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। बैंक ऑफर इसमें भी बाकी मॉडल्स जैसा ही है। यह बहुत अधिक तापमान में हेवी ड्यूटी कूलिंग देता है। यह इन्वर्टर को भी सपोर्ट करता है, यानि बिजली जाने पर भी एसी बंद नहीं होगा।
Onida 5-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट एसी फ्लिपकार्ट पर 28,490 रुपए में उपलब्ध है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो इस मॉडल पर भी आपको बाकियों के बराबर ही डिस्काउंट मिलने वाला है। यह इन्वर्टर एसी डीप क्लीनिंग टेक्नोलॉजी और कॉपर कंडेंसर ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाला Galaxy S25 Ultra पहले कभी नहीं बिका इतना सस्ता! यहां पर धड़ल्ले से हो रही बुकिंग