5 Best Coolers: इंस्टेंट कूलिंग देते हैं ये टॉप ब्रांडेड एयर कूलर, भभकती गर्मी में कमरा कर देते हैं फ्रीज़र जैसा ठंडा

Updated on 18-Jun-2025

अगर आप घर में चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं और एसी के भारी बिजली बिल से बचना चाहते हैं, तो अब एक पावरफुल डेजर्ट एयर कूलर लाने का वक्त आ गया है। डेजर्ट कूलर खास तौर पर बड़े कमरों और सूखे वातावरण के लिए डिजाइन किए जाते हैं, जो तेज़ कूलिंग के साथ बिजली की बचत भी करते हैं। जून 2025 के लिए हमने कुछ बेहतरीन डेजर्ट एयर कूलरों की लिस्ट बनाई है जो दमदार परफॉर्मेंस, लंबा रनटाइम और स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं। क्रॉम्प्टन, हैवेल्स जैसे भरोसेमंद ब्रांड्स के इन कूलरों में हाई एयर थ्रो, हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स, ऑटो-फिल और इन्वर्टर कम्पैटिबिलिटी जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं। आइए सभी प्रोडक्ट्स की खसियतों पर एक नजर डालते हैं।

क्रॉम्प्टन ओज़ोन 88 लीटर डेजर्ट एयर कूलर

अगर आप जून 2025 में सबसे बेहतरीन डेजर्ट कूलर की तलाश में हैं, तो Crompton Ozone 88 एक बेहतरीन विकल्प है। 88 लीटर के बड़े वॉटर टैंक और हाई एयर डिलीवरी रेट के साथ यह कूलर बड़े कमरों के लिए एकदम परफेक्ट है। यह लंबे समय तक चलने वाला कूलर इन्वर्टर पर भी अच्छे से काम करता है और मेंटेन करने में आसान है। घर या कमर्शियल इस्तेमाल—दोनों के लिए यह एक शानदार चॉइस है।

बजाज PX97 टॉर्क न्यू 36L पर्सनल एयर कूलर

छोटे कमरों के लिए Bajaj PX97 Torque एक कॉम्पैक्ट और पावरफुल ऑप्शन है। 36 लीटर के टैंक और 30 फीट तक की एयर थ्रो के साथ यह इन्वर्टर पर भी चलता है। Hexacool एंटीबैक्टीरियल कूलिंग पैड्स एयरफ़्लो को क्लीन और हाइजीनिक बनाते हैं। कैस्टर व्हील्स से इसे घर में आसानी से घुमाया जा सकता है। छोटे कमरों के लिए यह बजाज कूलर आपकी लिस्ट में ज़रूर होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4 के आने से पहले देख डालिए ये वाली 3 वेब सीरीज, हंस हंस पर हो जाएगा पेट दर्द… पहली वाली है सबकी पसंद

क्रॉम्प्टन ऑप्टिमस 65 लीटर डेजर्ट एयर कूलर

Crompton Optimus 65 बड़े कमरों के लिए एक पावरफुल विकल्प है। इसकी 5500 CMH एयरफ्लो, 4-वे एयर डिफ्लेक्शन और हाई-डेंसिटी हनीकॉम्ब पैड्स सुनिश्चित करते हैं कि पूरे कमरे में एक बराबर कूलिंग हो। 65 लीटर का टैंक, बड़ा आइस चैम्बर और इन्वर्टर सपोर्ट के साथ यह कूलर गर्मियों में लगातार और प्रभावी कूलिंग देता है।

बजाज DMH90 नियो 90L डेजर्ट एयर कूलर

अगर आप किसी बड़े हॉल या कमरे के लिए कूलर ढूंढ रहे हैं, तो Bajaj DMH90 Neo पर भरोसा किया जा सकता है। 90 फीट तक की एयर थ्रो, हाई-स्पीड फैन और Hexacool एंटीबैक्टीरियल पैड्स के साथ यह मॉडल गर्मी से बेहतरीन राहत देता है। यह 650 वर्ग फीट तक के एरिया को कवर कर सकता है और इन्वर्टर फ्रेंडली भी है। बजाज की 3 साल की वारंटी इसे और भी भरोसेमंद बनाती है।

लिवप्योर कूलब्लिस 65L डेजर्ट एयर कूलर

मीडियम साइज़ के कमरों के लिए Livpure Koolbliss 65L एक स्टाइलिश और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड कूलर है। इसमें एंटीबैक्टीरियल हनीकॉम्ब पैड्स और बड़ा आइस चैम्बर मौजूद है, जो एक्स्ट्रा कूलिंग का अनुभव कराता है।
190W की मोटर थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन के साथ आती है और इन्वर्टर पर भी काम करती है, जो इसे टिकाऊ और एनर्जी एफ़िशिएन्ट बनाती है।

अगर आप जून 2025 में एक नया डेजर्ट एयर कूलर खरीदने की सोच रहे हैं, तो ऊपर बताए गए मॉडल्स में से आपकी जरूरत के अनुसार कोई एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है। ये सभी मॉडल्स गर्मियों की तपिश में राहत देने के साथ-साथ स्मार्ट और किफायती भी हैं।

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel देखते रह गए, BSNL ने रच दिया इतिहास, कर दिया 5G सर्विस का नामकरण, जल्द सस्ते में लॉन्च हो सकती है ये सेवा?

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :