5000 रुपए से कम में AC वाली कूलिंग देते हैं ये 5 एयर कूलर, भीषण गर्मी में भी बंध जाएगी ठिठकी

Updated on 15-Apr-2025

क्या आप इन गर्मियों में ठंडी हवा का आनंद लेना चाहते हैं लेकिन बजट थोड़ा कम है? तो चिंता न करें! आज हम आपको बताने वाले हैं कि कौन सी कंपनियां केवल 5000 रुपए के अंदर के बजट में ऐसे एयर कूलर ऑफर करती हैं जो गर्मी से लड़ने में आपकी मदद करेंगे और ठंडी हवा देंगे। यहां अपको Bajaj, Kenstar, Thomson, Havells और Hindware जैसे टॉप ब्रांड्स की ओर से 5000 रुपए के आसपास आने वाले एयर कूलर देखने को मिलेंगे।

Bajaj 24 L Air Cooler

यह 24 लीटर का बजाज एयर कूलर फ्लिपकार्ट पर इस समय 4,999 रुपए का मिल रहा है। कंपनी इसके साथ एक साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी और दो साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी दे रही है। इस प्रोडक्ट में तीन स्पीड सेटिंग्स मिलती हैं और यह व्हाइट कलर में आता है।

Thomson 40 L Air Cooler

थॉमसन कंपनी का यह 40 लीटर स्टोरेज टैंक वाला एयर कूलर अभी फ्लिपकार्ट भी पर 4,999 रुपए में उपलब्ध है। इस कूलर का अनोखा फीचर इसकी इनवर्टर क्षमता है, जिसका मतलब है कि यह आसानी से इनवर्टर पर भी चल सकता है। साथ ही, इस दमदार मोटर कूलर में पहिए और हनीकॉम्ब पैड्स भी हैं जिससे कूलर को खिसका कर कहीं भी ले जाना आसान है।

यह भी पढ़ें: AC भी पड़ जाएंगे फीके, घर को ऐसा लद्दाख बना देंगे ये 5 किफायती एयर कूलर, ओढ़ना पड़ जाएगा मोटा कंबल

Kenstar 27 L Air Cooler

इस 27 लीटर एयर कूलर पर इस समय पूरे 55 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके साथ यह फ्लिपकार्ट पर 4,399 रुपए में लिस्टेड है। इस कूलर में 12-इंच बड़ा पावरफुल पंखा, एक हेवी-ड्यूटी मोटर और हनीकॉम्ब पैड्स हैं। यह एक साल की प्रोडक्ट वॉरंटी के साथ आता है।

Hindware Cruzo 25 L Cooler

हिंडवेयर का यह 25 लीटर एयर कूलर Amazon पर भारी डिस्काउंट के बाद 4,699 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस कूलर में मोटर के साथ दो साल की प्रोडक्ट वॉरंटी और आइस चेंबर, हनीकॉम्ब पैड और इनवर्टर सपोर्ट पर एक साल की वॉरंटी मिलती है। इसमें एक्सक्लूसिव इनसेक्ट और डस्ट फ्री फ़िल्टर टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसे दो कलर ऑप्शंस ब्लैक और व्हाइट में खरीदा जा सकता है। अगर आप इसका 17 लीटर वाला वैरिएंट लेते हैं तो वो आपको और भी सस्ता पड़ेगा।

Havells Kalt Pro 17 L Cooler

हैवेल्स का यह एयर कूलर, जिसमें 17 लीटर का स्टोरेज टैंक है, अभी अपनी आधी से भी कम कीमत पर मिल रहा है। यह प्रोडक्ट अमेज़न पर 4,199 रुपए में उपलब्ध है। इसमें तीन स्पीड सेटिंग्स के साथ-साथ फोर-वे स्विंग और 3 साइड बैक्टीरिया शील्ड हनीकॉम्ब पैड्स भी हैं। इसके अलावा यह कूलर इनवर्टर के साथ भी काम करता है। यह एक स्लीक और शानदार डिजाइन में आता है।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाले Galaxy S25 Ultra पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, कंपनी स्पेशल ऑफर में कौड़ियों के दाम बेच रही फोन

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :