क्या आप इन गर्मियों में ठंडी हवा का आनंद लेना चाहते हैं लेकिन बजट थोड़ा कम है? तो चिंता न करें! आज हम आपको बताने वाले हैं कि कौन सी कंपनियां केवल 5000 रुपए के अंदर के बजट में ऐसे एयर कूलर ऑफर करती हैं जो गर्मी से लड़ने में आपकी मदद करेंगे और ठंडी हवा देंगे। यहां अपको Bajaj, Kenstar, Thomson, Havells और Hindware जैसे टॉप ब्रांड्स की ओर से 5000 रुपए के आसपास आने वाले एयर कूलर देखने को मिलेंगे।
यह 24 लीटर का बजाज एयर कूलर फ्लिपकार्ट पर इस समय 4,999 रुपए का मिल रहा है। कंपनी इसके साथ एक साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी और दो साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी दे रही है। इस प्रोडक्ट में तीन स्पीड सेटिंग्स मिलती हैं और यह व्हाइट कलर में आता है।
थॉमसन कंपनी का यह 40 लीटर स्टोरेज टैंक वाला एयर कूलर अभी फ्लिपकार्ट भी पर 4,999 रुपए में उपलब्ध है। इस कूलर का अनोखा फीचर इसकी इनवर्टर क्षमता है, जिसका मतलब है कि यह आसानी से इनवर्टर पर भी चल सकता है। साथ ही, इस दमदार मोटर कूलर में पहिए और हनीकॉम्ब पैड्स भी हैं जिससे कूलर को खिसका कर कहीं भी ले जाना आसान है।
यह भी पढ़ें: AC भी पड़ जाएंगे फीके, घर को ऐसा लद्दाख बना देंगे ये 5 किफायती एयर कूलर, ओढ़ना पड़ जाएगा मोटा कंबल
इस 27 लीटर एयर कूलर पर इस समय पूरे 55 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके साथ यह फ्लिपकार्ट पर 4,399 रुपए में लिस्टेड है। इस कूलर में 12-इंच बड़ा पावरफुल पंखा, एक हेवी-ड्यूटी मोटर और हनीकॉम्ब पैड्स हैं। यह एक साल की प्रोडक्ट वॉरंटी के साथ आता है।
हिंडवेयर का यह 25 लीटर एयर कूलर Amazon पर भारी डिस्काउंट के बाद 4,699 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस कूलर में मोटर के साथ दो साल की प्रोडक्ट वॉरंटी और आइस चेंबर, हनीकॉम्ब पैड और इनवर्टर सपोर्ट पर एक साल की वॉरंटी मिलती है। इसमें एक्सक्लूसिव इनसेक्ट और डस्ट फ्री फ़िल्टर टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसे दो कलर ऑप्शंस ब्लैक और व्हाइट में खरीदा जा सकता है। अगर आप इसका 17 लीटर वाला वैरिएंट लेते हैं तो वो आपको और भी सस्ता पड़ेगा।
हैवेल्स का यह एयर कूलर, जिसमें 17 लीटर का स्टोरेज टैंक है, अभी अपनी आधी से भी कम कीमत पर मिल रहा है। यह प्रोडक्ट अमेज़न पर 4,199 रुपए में उपलब्ध है। इसमें तीन स्पीड सेटिंग्स के साथ-साथ फोर-वे स्विंग और 3 साइड बैक्टीरिया शील्ड हनीकॉम्ब पैड्स भी हैं। इसके अलावा यह कूलर इनवर्टर के साथ भी काम करता है। यह एक स्लीक और शानदार डिजाइन में आता है।
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाले Galaxy S25 Ultra पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, कंपनी स्पेशल ऑफर में कौड़ियों के दाम बेच रही फोन