यहां कुछ बेहतरीन पर्सनल एयर कूलर के ऑप्शंस दिए गए हैं, जो खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं जो किराए पर कमरा लेकर अकेले रहते हैं या फिर पर्सनल इस्तेमाल के लिए एक किफायती और बिजली की कम खपत करने वाला कूलर तलाश रहे हैं। इन कूलरों को घर या दुकान दोनों जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। इनकी खासियत है कि ये न सिर्फ ठंडी हवा देते हैं बल्कि बिजली की खपत भी बेहद कम करते हैं, जिससे आपका बिजली बिल भी कम आता है। Symphony, Havells और Bajaj जैसे भरोसेमंद ब्रांड्स की ओर से 90 से 120 वॉट की मोटर के साथ पेश किए गए ये कूलर इन्वर्टर पर भी आसानी से चलाए जा सकते हैं। साइज में छोटे होने के कारण ये कम जगह में आसानी से फिट हो जाते हैं और बजट फ्रेंडली भी हैं।
पर्सनल एयर कूलर अक्सर 100 से 150 स्क्वायर फीट तक के कमरों में इस्तेमाल करने के लिए अच्छे होते हैं। एक परफेक्ट कूलर चुनने के लिए उस कमरे की लंबाई और चौड़ाई पता होगी चाहिए जिसमें उसे रखा जाएगा। अगर आपका कमरा 90 से 110 वर्ग फीट के बीच है, तो 12 से 15 लीटर क्षमता वाला कूलर आपके लिए काफी रहेगा। वहीं अगर कमरे का साइज 120 से 140 स्क्वायर फीट तक है, तो वहां के लिए 16 से 30 लीटर वाले कूलर परफेक्ट माने जाते हैं। फिर आते हैं 140 से 170 स्क्वायर फीट वाले कमरों पर तो उनके लिए 30 से 45 लीटर का कूलर बढ़िया ऑप्शन रहेगा। इसके अलावा आपको एयर डिलीवरी, फैन स्पीड और अन्य फीचर्स पर भी ध्यान देना चाहिए। आइए 5 दमदार ऑप्शंस पर एक नजर डालते हैं।
Symphony का यह पर्सनल एयर कूलर छोटे कमरों और पर्सनल इस्तेमाल के लिए एक किफायती और दमदार विकल्प है। 27 लीटर की वॉटर टैंक और हनीकॉम्ब कूलिंग पैड के साथ आने वाला यह कूलर i-Pure टेक्नोलॉजी से लैस है, जो हवा को बैक्टीरिया और धूल से शुद्ध रखने में मदद करता है। इसकी मोटर केवल 95 वॉट की है, जिससे बिजली की खपत बेहद कम होती है। इस हल्के (7 किलो) कूलर को 16 वर्ग मीटर तक के कमरे में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह इन्वर्टर से भी चलाया जा सकता है, जिससे बिजली जाने पर भी ठंडक बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: स्टारलिंक को टक्कर देने की तैयारी, Vodafone Idea ने सैटेलाइट सर्विस लॉन्च करने के लिए इस कंपनी से मिलाया हाथ
बजाज का यह मॉडल 36 लीटर की क्षमता के साथ आता है और छोटे परिवारों या दो लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें हाई-स्पीड फैन और 30 फीट तक का एयर थ्रो मिलता है, जिससे कमरे में तेजी से ठंडक फैलती है। 100 वॉट की पावर के साथ यह कूलर बिजली की बचत करता है। 1177 क्यूबिक फीट प्रति मिनट की एयर डिलीवरी और 4-वे एयर डिफ्लेक्शन की वजह से हवा पूरे कमरे में बराबर फैलती है। इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन इसे किसी भी कोने में आसानी से फिट कर देता है।
Havells का यह स्टाइलिश और दमदार कूलर 17 लीटर की वॉटर टैंक के साथ आता है, जिससे बार-बार पानी भरने की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें एयरोडायनैमिक ब्लेड्स लगे हैं जो कम बिजली में भी ज्यादा हवा देते हैं। हनीकॉम्ब पैड्स पर बैक्टीरिया शील्ड मौजूद है जो हवा को ठंडा और साफ बनाए रखती है। यह कूलर पतले डिजाइन और स्टेबल ब्रेक वाले व्हील्स के साथ आता है। इसकी मोटर 90 वॉट की है और इसमें थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन भी दिया गया है जिससे मोटर सुरक्षित रहती है।
Candes का यह पर्सनल कूलर छोटे कमरे या किचन के लिए परफेक्ट है। इसमें 1380 RPM वाला हाई स्पीड ब्लोअर फैन और तीन स्पीड सेटिंग्स मिलती हैं, जिससे हवा के बहाव को कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें 12 लीटर की टंकी है और हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स के साथ एक आइस चैंबर भी दिया गया है, जिसमें बर्फ डालकर इंस्टेंट ठंडक का अनुभव किया जा सकता है। इसकी मोटर कम बिजली में भी बेहतर परफॉर्म करती है और यह इन्वर्टर पर भी लंबे समय तक चलने में सक्षम है।
Indo का यह हाई-स्पीड एयर कूलर 40 लीटर की क्षमता के साथ आता है, जो छोटे से लेकर मीडियम साइज़ के कमरे तक के लिए एकदम सही रहेगा। यह कूलर 2600 RPM की मोटर के साथ 5000 क्यूब मीटर प्रति घंटे की दमदार एयर डिलीवरी देता है। इसकी बिजली खपत 105 वॉट है और यह ज्यादा आवाज भी नहीं करता। इसमें हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स दिए गए हैं, जो बेहतर और टिकाऊ ठंडक देते हैं। कंपनी के अनुसार इसे 250 स्क्वायर फीट तक के कमरे में भी आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है और यह इन्वर्टर से भी चल सकता है।