Mirzapur में बाऊ जी वाले सीन को यादगार बनाने वाली बीना त्रिपाठी आपको याद ही होगी, इनका असली नाम Rasika Dugal है। हालांकि, मात्र एक ही फिल्म या वेब सीरीज नहीं है, जिसमें रसिका दुग्गल ने अपने अभिनय से सबको चौंकाया है, इसके अलावा भी बीना त्रिपाठी ने बहुत सी फिल्मों और वेब सीरीज में अपने अभिनय और अदाओं के दम पर दर्शकों को घायल की है। मिर्जापुर में अपने दमदार अभिनय से सबके दिलों पर राज करने वाली Rasika Dugal Hamidabai Ki Kothi में भी शब्बो का दमदार किरदार निभा चुकी हैं। आज हम आपको Rasika Dugal की कुछ सबसे बेहतरीन वेब सीरीज और मूवीज/फिल्मों के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं और यह भी जानते है कि आप इन्हें कहाँ देख सकते हैं।
Mirzapur के बारे में हम सभी जानते हैं, क्योंकि ऐसा कोई ही व्यक्ति होगा जिसमें मिर्जापुर वेब सीरीज को नहीं देखा होगा। अगर आप भी इसका हिस्सा हैं तो आपने बीना त्रिपाठी के तौर पर Rasika Dugal को जरूर देखा होगा और बाऊ जी की मालिश वाले सीन को इन्जॉय किया होगा। इस वेब सीरीज को आप Amazon Prime Video पर आज भी देख सकते हैं, हो सकता है कि आने वाले समय में इसमें कुछ और भी ज्यादा सीजन जोड़े जाएँ और उसमें आपको Rasika Dugal का अलग ही रूप देखने को मिले।
इसे आप एक बेहतरीन थ्रिलर ड्रामा के तौर पर देख सकते हैं, इस कहानी में एक डिजिटल फ्रॉड को दिखाया गया है, एक फोन के चोरी हो जाने के बाद क्या हो सकता है इस फिल्म में आपको देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म को आप ZEE5 पर जाकर देख सकते हैं। इस फिल्म में Rasika ने मुख्य किरदार की बहन का किरदार निभाया है। आप इस फिल्म में Rasika की बेहतरीन अदाकारी का आनंद ले सकते हैं।
यह एक हिन्दी नाटक है। इसमें आपको भूतकाल के कोठी कल्चर को देखने का मौका मिलता है। इस नाटक में Rasika Dugal ने Shabbo का किरदार निभाया है। इस नाटक में आपको मिर्जापुर वाली बीना त्रिपाठी की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिलने वाली है। आप इस नाटक को ZEE5 पर देख सकते हैं।
JioHotstar की इस बेहतरीन Spy Web Series में आपको एक एपिसोड में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती Rasika Dugal भी नजर आने वाली हैं। आप इस वेब सीरीज में ऐसा पाएंगे कि Rasika ने जो किरदार बीना त्रिपाठी के तौर पर मिर्जापुर में निभाया है, उसकी अदाओं के आसपास ही अभिनय इस वेब सीरीज में भी किया है।
अगर आप Rasika Dugal की अदाकारी के अलग पहलू को देखना चाहते हैं तो आपको Delhi Crime के तीनों सीजन देखने चाहिए। इस सीरीज में एक सब-इन्स्पेक्टर के तौर पर बीना त्रिपाठी एकदम अलग रंग रूप में नजर आ रही है। अगर आप इनके अभिनय के कायल हैं तो आपको Netflix की इस सीरीज को जरूर देखना चाहिए।
Adhura में भी Rasika ने अपने अभिनय का परिचय दिया है इस वेब सीरीज के साथ उन्होंने बताया है कि वह किसी भी तरह के किरदार को बड़ी बखूबी से निभा सकती हैं। एक ओर जहां वह अपने अदाओं से मिर्जापुर में सभी को अपना कायल कर चुकी हैं, दूसरी ओर Delhi Crime और Adhura जैसी वेब सीरीज में आप उन्हें एक अलग ही रूप में देख सकते हैं। इस वेब सीरीज को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
इस वेब सीरीज में भी Rasika Dugal को एक अलग ही किरदार को निभाते हुए देखा जा सकता है। इस वेब सीरीज में मिर्जापुर वाली बीना त्रिपाठी Dr. Meera Kapoor का किरदार निभा रही हैं। यह वेब सीरीज एक पति-पत्नी के बीच के रिश्ते और उनके बीच की लड़ाई को दिखाती है। इसमें Rasika Dugal को मुख्य किरदार में देखा जा सकता है। यह वेब सीरीज और इसमें मिर्जापुर वाली बीना त्रिपाठी की अदाकारी आपको बेहद ज्यादा पसंद आने वाली है। आप इसे JioHotstar पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4 से लेकर Panchayat 4 तक, ये नई वेब सीरीज OTT पर कर देंगी धुआं-धुआं! जल्द हो रहीं रिलीज