Mirzapur को टक्कर देती है ये वेब-सीरीज, डॉन बने के के मेनन की एक्टिंग जीत लेगी दिल, आज ही देख डालें

Updated on 24-May-2025

गैंगस्टर पर बनी Mirzapur वेब-सीरीज लोगों को काफी पसंद आई. इसके अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं. IMDb पर इसको 8.4 रेटिंग मिली है. अगर आप मिर्जापुर की एड्रेनालाइन-पैक्ड क्राइम ड्रामा की दुनिया में खोए हैं और उस तरह की वेब-सीरीज की तलाश में हैं तो बिल्कुल सही जगह पर है.

Mirzapur लवर्स के लिए अगली पसंद Murshid बन सकती है. गहरी कहानी, कच्ची एक्शन सीक्वेंस और नैतिक रूप से ग्रे किरदारों के साथ मुर्शिद वही सब कुछ देता है, जो गैंगस्टर ड्रामा के फैंस चाहते हैं. यहां तक उससे भी ज्यादा की उम्मीद आप इससे कर सकते हैं.

मुर्शिद पठान की कहानी: अपराध से मोक्ष तक

मुर्शिद की कहानी मुर्शिद पठान (के के मेनन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कभी मुंबई का खूंखार गैंगस्टर था, लेकिन अब परोपकार की राह पर चल रहा है. वह अपने हिंसक अतीत को पीछे छोड़ना चाहता है, मगर जब उसका छोटा बेटा अपने पुराने दोस्त-दुश्मन फरीद (जाकिर हुसैन) की साजिश में फंसता है तो मुर्शिद को मजबूरन अंडरवर्ल्ड में वापस कदम रखना पड़ता है.

कहानी को और जटिल बनाता है मुर्शिद का गोद लिया बेटा कुमार प्रताप राणा (तनुज विरवानी), जो एक पुलिस इंस्पेक्टर है. उसकी ड्यूटी और परिवार के प्रति वफादारी के बीच की उलझन कहानी में मिर्जापुर जैसी गहराई लाती है.

के के मेनन ने मुर्शिद पठान के किरदार को गजब की बारीकी से निभाया है. उनका संयमित लेकिन दमदार अभिनय मुर्शिद के अंदरूनी संघर्ष और उसकी खतरनाक मौजूदगी को जीवंत करता है. जाकिर हुसैन का फरीद उतना ही जबरदस्त है -एक महत्वाकांक्षी और क्रूर खलनायक बना है.

मुंबई का अंडरवर्ल्ड थीम

मुर्शिद 1990 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड को बारीकी से दर्शाता है. गलियों, गैंगवॉर और सियासी खेल का चित्रण इतना वास्तविक है कि आप उस दौर में खो जाते हैं. सिनेमैटोग्राफी और सेट डिजाइन मिर्जापुर की देहाती दुनिया से अलग, मुंबई की तंग गलियों और अंधेरे कोठरियों को उभारते हैं.

अब बात करते हैं आप इस वेब-सीरीज को कहां देख सकते हैं. आप इस सीरीज को ZEE5 पर स्ट्रीम कर सकते हैं. अगर आप केके मेनन के फैन हैं तो इस वेब-सीरीज को आज ही अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लें.

यह भी पढ़ें: Google Maps पर केवल ब्लू-ग्रीन, रेड और येलो ही नहीं, होते हैं ये कलर भी..मतलब जान लिया तो सुपर-फास्ट हो जाएगी यात्रा

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :