Yash Raj Films (YRF) ने अपनी दमदार और बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म War 2 के ट्रेलर की रिलीज़ डेट को आधिकारिक तौर पर इन्टरनेट पर सभी के सामने रख दिया है. ऐसा भी कह सकते है कि YRF की और से इसका ऐलान कर दिया है. तेजी से बढ़ते YRF स्पाई यूनिवर्स का यह अगला चैप्टर, दर्शकों के बीच इस समय सबसे बड़ी चर्चा का नया विषय बन चुका है. शानदार ऐक्शन, बड़ी स्टारकास्ट और इमोशन से भरपूर War 2 सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2025 को रिलीज़ होने वाली है, हालाँकि, इसके पहले आप इसका आधिकारिक ट्रेलर देख पायेंगे जिस YRF की और से 25 जुलाई को ऑनलाइन उतारा जा रहा है.
YRF ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे लेकर एक पोस्ट के माध्यम से कुछ जानकारी भी शेयर की है, इसी कारण आप इस जानकारी को आधिकारिक जानकारी माना जा रहा है. YRF ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, “War 2 का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज़ होने वाला है. #War2 दुनिया भर के सिनेमाघरों में 14 अगस्त से हिंदी, तेलुगू और तमिल में देखी जा सकेगी.” इसका मतलब है YRF की और से आधिकारिक रिलीज़ डेट के साथ साथ आधिकारिक ट्रेलर को कब उतारा जा रहा है, इसकी सभी डिटेल्स दी जा चुकी है.
YRF ने ट्रेलर रिलीज़ का ऐलान तो किया ही है, इसके अलावा एक पोस्टर को भी रिलीज़ किया है. जो कुछ ये सब कहता है, “2025 में इंडियन सिनेमा के दो दिग्गज एक्टर्स इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर रहे हैं. इसी कारण इस डेट को चुना गया है, 25 जुलाई को War 2 का आधिकारिक ट्रेलर भी आ रहा है. इस डेट को अपने कैलेंडर में नोट कर लीजिए!”
इस बार पर्दे पर पहली बार एकसाथ दो सुपर स्टार नजर आने वाले हैं, आपको War 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं. दर्शकों के लिए इन दोनों की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी जंग लेकर आने वाली है. फिल्म में सिर्फ हॉलीवुड स्टाइल एक्शन ही नहीं, बल्कि दमदार इमोशंस और जबरदस्त कलाकारों की टोली भी दिखेगी.
यही फिल्म अयान मुखर्जी के करियर की YRF के साथ पहली फिल्म भी है। साल के शुरू में आया War 2 का टीजर काफी वायरल हुआ था, इसी समय से फैन्स को इससे बड़ी उम्मीदें भी हैं. अब ट्रेलर की डेट सभी एक्साइटमेंट एक अलग ही मुकाम पर ले जा रही है.
अब, जब War 2 का ट्रेलर और रिलीज़ डेट सामने आ चुकी है, तो फैन्स के लिए रोमांच दोगुना हो गया है. अगर आप वाकई इस जॉनर के सच्चे दीवाने हैं, तो रिलीज़ से पहले ये 3 युद्ध पर आधारित हिंदी फिल्में जरूर देख डालिए, जिनका जिक्र निचे किया गया है.
ये तीनों ही अपने समय की जानी मानी वॉर फिल्में रही हैं और War 2 के प्रीमियर से पहले ही इनका दोबारा देखना आपको नया जोश और प्रेरणा देगा.
यह भी पढ़ें: यह है iPhone 17 Series की कीमत? भारत-यूएस-दुबई समेत दुनिया भर में कितने में आएगा नया फोन