War 2 OTT Release Date: ओटीटी पर कब होगी ऋतिक-NTR की जंग? कियारा भी बिखेरगी जलवे, जानें रिलीज टाइमलाइन और प्लेटफॉर्म

Updated on 30-Sep-2025

War 2 OTT Release Date: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के जिस महामुकाबले का सबको बेसब्री से इंतजार था, वह फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) बॉक्स ऑफिस पर तो उम्मीद के मुताबिक कमाल नहीं कर पाई. लेकिन, अगर आप इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म को थिएटर में देखने से चूक गए हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है.

YRF स्पाई यूनिवर्स की यह बड़ी फिल्म अब अपने OTT प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है, और उम्मीद है कि इसे OTT पर सफलता मिलेगी. आइए जानते हैं कि आप ऋतिक और NTR की इस टक्कर को कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे.

कब और कहां रिलीज होगी ‘War 2’?

तो चलिए, सबसे पहले बात करते हैं OTT रिलीज की. ‘वॉर 2’ 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ का सीक्वल और YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है. जैसा कि हाल के दिनों में ज्यादातर YRF फिल्मों के साथ होता आया है, ‘वॉर 2’ का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर Netflix है. मेकर्स ने अभी तक किसी ऑफिशियल रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है.

लेकिन, अफवाहों का बाजार गर्म है. कई ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वॉर 2’ अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में, संभवतः 9 अक्टूबर को, नेटफ्लिक्स पर आ सकती है. आमतौर पर, फिल्में थिएटर रिलीज के लगभग दो महीने बाद नेटफ्लिक्स पर आती हैं, और ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रजनीकांत की ‘कुली’ के साथ रिलीज हुई थी, इसलिए यह टाइमलाइन बिल्कुल सही बैठती है.

बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चला जादू?

इस फिल्म से उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं, खासकर इसलिए क्योंकि यह साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का हिंदी डेब्यू थी और इसमें ऋतिक के साथ उनका फेस-ऑफ फिल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट था.

अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म से YRF को बहुत उम्मीदें थीं. हालांकि, भारी उम्मीदों पर सवार होकर, ‘वॉर 2’ ने एक कमजोर ओपनिंग ली. फिल्म ने भारत में लगभग 236 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें से लगभग 57 करोड़ रुपये तेलुगु राज्यों से आए. यह आंकड़ा अपने आप में तो बड़ा है, लेकिन फिल्म के बजट और उम्मीदों के हिसाब से इसे ‘अंडरपरफॉर्मिंग’ माना गया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘वॉर 2’ को OTT पर वह प्यार मिलता है जो उसे थिएटर्स में नहीं मिल पाया.

स्पाई यूनिवर्स का अगला चैप्टर

अगर आप YRF स्पाई यूनिवर्स के फैन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए और भी खास है. ‘वॉर 2’ सिर्फ ऋतिक और NTR की कहानी नहीं है, बल्कि यह स्पाई यूनिवर्स के अगले चैप्टर – ‘अल्फा’ (‘Alpha’) की एक झलक भी देती है. फिल्म में बॉबी देओल के किरदार को इंट्रोड्यूस किया गया है, जो इस यूनिवर्स की अगली कहानी की नींव रखता है. तो, अगर आप यह जानना चाहते हैं कि टाइगर, पठान और कबीर की इस दुनिया में आगे क्या होने वाला है, तो आपको ‘वॉर 2’ जरूर देखनी होगी.

यह भी पढ़ें: BSNL 4G देशभर में लॉन्च, गांव-गांव पहुंचेगी कनेक्टिविटी, देश का पहला स्वदेशी नेटवर्क, जियो-एयरटेल के बढ़ते दाम से मिलेगी राहत!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :